पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें Online

पोस्ट ऑफिस से सरकार बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा कर निश्चित ब्याज दर के साथ निवेश पर उच्च रिटर्न प्राप्त कर सके. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में खाता खोलना चाहते है, तो बिलकुल जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते है. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे ही ऑनलाइन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस का खाता खोल सकते है.

इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक कर खता ओपन करने का विकल्प चयन करना होगा. फिर फॉर्म में पूछे गए जानकारी दर्ज कर अप्लाई करना होगा. इसके लिए कुछ दस्तावेज भी लगते है, जिसका विवरण हमने इस पोस्ट में किया है.

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलवाने के पात्रता

  • पोस्ट ऑफिस में आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करा सकते है. जिसके लिए 20 से 50 रुपये लगते है. लेकिन आप चेक की सुविधा लेना चाहते है, तो कम से कम आपके पास 500 रुपये होने चाहिए.
  • पोस्ट ऑफिस में नबालिक भी खाता खुलवा सकते है. लेकिन उनके पैरेंट्स का डॉक्यूमेंट लगेगे.
  • पोस्ट ऑफिस मे जॉइन्ट अकाउंट भी खोलवा सकते है.

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  • आईडी के लिए आधार कार्ड, पासवॉर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वॉटर आईडी कार्ड इसमें से कोई एक उपयोग कर सकते है.
  • पैन कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर

पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Service Request के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद निचे IPPB Customers के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके स्क्रीन पर DOORSTEP BANKING SERVICE REQUEST FORM ओपन होगा. जिसमे आप खाते में जो सर्विस रखना चाहते है, उसके सामने बॉक्स में टिक करे.
  • इसके बाद निचे स्क्रॉल करे और फॉर्म में दी गई जानकारी को भरे.
  • फॉर्म में दी गई जानकारी जैसे; नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, पिन कोड, नियर इंडिया पोस्ट ऑफिस ब्रांच, डिस्ट्रिक, स्टेट आदि भरे.
  • इसके बाद निचे I agree to terms & conditions को टिक करे.
  • अब निचे कैप्चा कोड को भरे और submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपका ऑनलाइन इंडिया पोस्ट ऑफिस में खाता खुल जएगा, इसके बाद इंडिया पोस्ट ऑफिस के अधिकारी घर पर आकर kyc के साथ आपका खाता ओपन कर देगा.

पोस्ट ऑफिस से अकाउंट ओपन करे

  • अगर आप ऑनलाइन ओपन करने के बदले पोस्ट ऑफिस खाता खुलवाना चाहते है, निम्न प्रकार प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.
  • सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाना होगा.
  • अकाउंट ओपन करने के लिए अवेदा फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे, नाम, एड्रेस, माता-पिता का नाम, आदि भरना होगा.
  • फिर फॉर्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटो कोपी लगाना होगा.
  • अब आप जितने रूपये से अकाउंट खोलना चाहते है, उस राशी के साथ आपको फॉर्म को जमा करना होगा.
  • कुछ समय बाद आपको पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन कर पासबुक दे दी जाएगी.

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने से क्या फायदा

  • पोस्ट ऑफिस देश के हर कोने में, आप अपन अनुसार किसी भी पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते है.
  • खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि  20 रुपये है.
  • यदि आप चेक की सुविधा लेते है, तो आपको मात्र 500 रुपए लगेगे.
  • पोस्ट ऑफिस में विभिन्न प्रकार के बचत खाते उपलब्ध हैं, जिसका लाभ ले सकते है.
  • पोस्ट ऑफिस खाता होने पर आप विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • पोस्ट ऑफिस भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न बचत बीमा योजनाएं प्रदान करता है, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं.

सारांश:

पोस्ट ऑफिस में खाता खोने के लिए ऑनलाइन प्रकिया को उपर दिया गया है, जिसके माध्यम से आसानी से पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते है. यदि खाता खोलने में आपको परेशानी हो रही है, तो अपने नजदीक पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा.

FAQs

Q. पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छा खाता कौन सा है?

पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छा खाता नेशनल सेविंग अकाउंट है. इसमें सरकार आपको सालाना 7.7 प्रतिशत का ब्याज देती है. इसमें निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 रुपये और अधिकतम कोई राशि नहीं है.

Q. पोस्ट ऑफिस का खाता कितने रुपए में खुलता है?

पोस्ट ऑफिस का खाता खोलने की नियुनतम राशी 20 रुपये है. यदि बिना चेक बुक के डाकघर बचत खाता खोलना चाहते हैं तो न्यूनतम जमा राशि 50 रुपये है. यदि चेक बुक सुविधा लेना चाहते है, तो 500 रुपये है.

Q. पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने से क्या लाभ होता है?

पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाने पर आपको चेकबुक, एटीएम कार्ड, ईबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग, आधार लिंकिंग आदि सभी सुविधा मिलती है. और पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने पर निश्चित ब्याज दर के साथ निवेश पर उच्च रिटर्न प्राप्त होता है.

संबंधित पोस्ट,

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसे कैसे निकाले
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से आधार अपडेट कैसे करे
बैंक अकाउंट से एड्रेस कैसे निकाले
पोस्ट ऑफिस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करे

Leave a Comment