SBI ATM Card Tracking: एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस कैसे चेक करे

यदि आप ने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है. लेकिन 15 से 20 दिन के अन्दर आपका एसबीआई एटीएम कार्ड नही आता है, तो आप अपने एटीएम कार्ड के ट्रैकिंग स्टेटस देख कर यह पता कर सकते है, की आपका एटीएम कार्ड अभी कहा तक पंहुचा है. एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस देखने के लिए आप कई तरीको से चेक कर सकते है. जैसे स्पीड पोस्ट के द्वारा, अकाउंट नंबर के द्वारा, SMS के द्वारा आदि.

एसबीआई के कई ऐसे खाताधारक है, जो एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर देते है, लेकिन उन्हें एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस चेक करने की जानकारी नही है. तो इस पोस्ट में एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस देखने की एक एक प्रोसेस को दिया गया है. जिसके मदद से SBI एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सकते है. और अपने एटीएम कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैक करने के तरीके

एसबीआई डेबिट कार्ड को ट्रैक करना बहुत आसान है. आपका कार्ड भेजे जाने पर एसबीआई एक SMS भेजता है. जिसे आप कई तरीकों से एटीएम कार्ड के डिलीवरी की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • इंडिया पोस्ट वेबसाइट के माध्यम से
  • एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से
  • ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके

एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्पीड पोस्ट से चेक करे

स्पीड पोस्ट के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस के मदद आसानी से एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सकते है.

  • एसबीआई एटीएम ट्रैक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाईल मे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • या यहाँ दिए गए indiapost.gov.in के लिंक पर क्लीक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
  • इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद consignment number या  Ref Number दो आप्शन दिखाई देगा. इसमें जो नंबर आपके पास में है, उसे सेलेक्ट कर चेक कर सकते है.
  • यदि आपको consignment number या  Ref Number की जानकारी नही है, तो यह नंबर आपको एटीएम कार्ड अप्लाई करते समय आपके मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से आती है. जिसे आप प्राप्त कर सकते है.
  • यदि आपके पास Track Consignment Number है, तो Consignment को टिक करे.
  • इसके बाद निचे Track Consignment Number के बॉक्स में Consignment Number दर्ज करे
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर  Search के बटन पर क्लिक करे.
  • अब इसका पूरा विवरण स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी. इसमें आप देख सकते है की एटीएम कार्ड कहा तक पहुची है.

Yono SBI App से एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग कैसे करे

यदि आप योनो sbi एप्लीकेशन का उपयोग करते है, तो इसके माध्यम से भी एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सकते है. इसकी ट्रैकिंग करने की प्रकिया निचे दिया गया है.

  • सबसे पहले Yono SBI App को ओपन करे और अपना Username और Password को दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर जाए और Manage Cards पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Manage Cards के आप्शन पर आपको कई विकल्प दिखाई देगा. जिसमे Debit Card Issuance Tracking के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अपना Account Number, Year और Month को सिलेक्ट करे और Submit के बटन पर क्लिक करें.
  • अब, आप अपने एसबीआई डेबिट कार्ड की ट्रैकिंग जानकारी देख सकते हैं, जिसमें अन्य महत्वपूर्ण विवरण जैसे status, reference number, Dispatch Details आदि.

SBI बैंक हेल्पलाइन नंबर से एटीएम कार्ड ट्रैकिंग कैसे करे

यदि आपको एटीएम कार्ड अप्लाई करते समय कोई नंबर नही मिला है, तो अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के अपने एटीएम कार्ड का ट्रैकिंग स्टेटस पता कर सकते है. इसके निचे SBI ग्राहकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है. इस नंबर पर कॉल कर अपने एटीएम कार्ड के स्टेटस के बारे में जानकरी ले सकते है.

  • SBI बैंक हेल्पलाइन नंबर: 1800111109

एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग से संबंधित प्रश्न FAQs

Q. एसबीआई का एटीएम कार्ड कैसे ट्रैक करें?

एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैक कई तरीको से चेक कर सकते है. जैसे स्पीड पोस्ट के द्वारा, अकाउंट नंबर के द्वारा, SMS के द्वारा आदि. और पूरा विवरण देख सकते है की एटीएम कार्ड कहा तक पहुची है.

Q. स्पीड पोस्ट से एटीएम कार्ड को कैसे ट्रैक करे?

एटीएम कार्ड को ट्रैक करने के लिए पहले indiapost.gov.in के वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद Track N Trace के नीचे Consignment के Option को Select कर Speed Post Number डाले. फिर काप्त्चा कोड भरे औरTrack Now के बटन पर क्लिक करे.

Q. एटीएम कार्ड एसबीआई को कैसे ट्रैक करें?

SBI डेबिट कार्ड की स्थिति को ट्रैक करने के लिए टोल-फ्री नंबरों- 1800 1234 या 1800 2100 पर कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. एसबीआई एटीएम कार्ड की ट्रैकिंग स्तिथि जन सकते है.

संबंधित पोस्ट,

एसबीआई में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें
योनो एसबीआई का पासवर्ड और यूजर नाम देखने एवं बदलने का तरीका जाने
एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएँ

Leave a Comment