एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है: कैसे पता करे कि SBI क्रेडिट कार्ड सीमा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को कई प्रकार के वितीय सेवाए प्रदान करती है, जिसमे एसबीआई क्रेडिट कार्ड में से एक है. बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोगो को लिमिटेड पैसो की एक क्रेडिट प्रदान करती है, जिसे लोग अपने सुविधा अनुसार उपयोग कर करते है. क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई पैसो को समय से चुकाने पर इसका लिमिट बढ़ भी सकता है.

वर्तमान समय में एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट कितना है, पता करने के लिए हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी उपलब्ध की है, जिसे फॉलो कर आप चेक कर पाएँगे. इसके लिए आपके क्रेडिट कार्ड नंबर और बैंक डिटेल्स होने चाहिए, आइए लिमिट चेक करने का पूरा प्रोसेस देखते है:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कई कारकों पर निर्भर करती है, जो इसके निचे पॉइंट्स के माध्यम से दिया है. जिससे जानकारी को प्राप्त कर सकते है.

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड अलग-अलग होती है. जिसका क्रेडिट लिमिट अलग अलग होती है
  • sbi क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम लिमिट 30,000 हजार से 4 लाख के विच हो सकती है.
  • यदि आपके महीने का आय जितनी अधिक होगी, आपकी क्रेडिट लिमिट उतनी ही अधिक मिल सकती है.
  • यदि बैंक के साथ आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा और आप विश्वसनीय हैं, तो क्रेडिट की लिमिट अधिक हो सकती है.
  • यदि बैंक से पहले से ही कोई ऋण हैं, तो आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम मिल सकती है.
  • sbi के कौन से क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है, इसकी जानकारी निचे दिए गए टेबल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
Classic Credit Card₹50,000 से ₹1,00,000
Gold Credit Card₹1,00,000 से ₹2,00,000
Platinum Credit Card₹2,00,000 से ₹5,00,000
Titanium Credit Card₹5,00,000 से ₹10,00,000
Infinite Credit Card₹10,00,000 से अधिक

SBI क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे पता करे

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा जाए.
  • बैंक के अधिकारियों से मिले अपना समस्या बताए.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपसे आपके खाते की कुछ जानकारी मांगेंगे.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपके आय, क्रेडिट लिमिट और अन्य जानकारी आपको दे देगा.
  • जिसमें क्रेडिट लिमिट की सीमा, ब्याज दर और अन्य जानकारी भी शामिल होंगी.

Note: यदि अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट से अधिक का ट्रांजेक्शन करते है, या नकद निकालते है तो आपको ब्याज के साथ पैसा को चुकाना होगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न: FAQs

Q क्रेडिट कार्ड की अधिकतम लिमिट कितनी होती है?

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कार्ड के आधार पर और अकाउंट होल्डर के आय पर और क्रेडिट स्कोर के आधार पर भिन्न हो सकती है. लेकिन क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम लिमिट 50 हजार से 1 लाख तक का हो सकता है.

Q. एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें?

यदि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का लिमिट पता करने के लिए नेट बैंकिंग के अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट पता कर सकते है. या अपने sbi बैंक के ब्रांच में जाकर पाने क्रेडिट कार्ड का लिमिट पता कर सकते है

Q. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से अपने कार्ड के लिमिट के अनुसार नकद पैसा निकाल सकते है. यदि आपके कार्ड से नकद निकालने का लिमिट 20% है, तो 40 हजार रुपए निकाल सकते है. और यदि नकद निकालने की लिमिट 80% है, तो कार्डधारक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 1,60,000 रुपये निकाल सकते है. एसबीआई अधिकांश क्रेडिट कार्ड पर 80% की नकद निकालने की लिमिट प्रदान करती है.

संबंधित पोस्ट,

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें
SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे
SBI क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे
SBI ATM Card Tracking
एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे
एसबीआई नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड अप्ला

Leave a Comment