SBI Salary Account Benefits: जाने एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे क्या है

एसबीआई बैंक ने सैलरी अकाउंट धारको के कई तरह के लाभ प्रदान करता है. लेकिन कई लोगों को सैलरी अकाउंट की जानकारी नहीं होती है. सैलरी अकाउंट भी एक तरह का सेविंग्‍स अकाउंट ही होता है, इसमें भी आपको एटीएम, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, चेक बुक आदि सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन फिर भी ये सामान्‍य सेविंग्‍स अकाउंट से अलग होता है, क्योंकि सैलरी अकाउंट पर आपको कई ऐसे फायदे मिलते हैं, जो सामान्य सेविंग्‍स अकाउंट पर नहीं मिलते है.

अगर आप इन एसबीआई सैलरी अकाउंट ओपन करना चाहते है और सैलरी अकाउंट के फायदों के बारे में जानते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योकि एसबीआई सैलरी अकाउंट के कौन कौन से फायदे है. इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है. जिसके मदद से एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे के बारे में सकते है.

एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे

यदि आप एसबीआई बैंक में सैलरी अकाउंट ओपन करना चाहते है, और इसके क्या क्या बेनेफिट्स इसके बारे में पता करना चाहते है, तो निचे एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे के बारे में दिया गया है.

  • सैलरी अकाउंट के डेबिट कार्ड से भारत में किसी भी बैंक के एटीएम पर अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन की सुविधा फ्री मिलती है
  • सैलरी अकाउंट में पर्सनल एक्सीडेंट कवर 40 लाख रुपये तक मिलेगा.
  • कम व्याज दरों पर पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन मिलेगा.
  • सालाना लॉकर किराये पर 50% की छूट मिलती है.
  • ऑन-बोर्डिंग के समय ही डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट का भी लाभ मिलता है.
  • ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चेक, एसएमएस अलर्ट फ्री मिलता है. यानी बैंक SMS के पैसा चार्ज नहीं लगता है.
  • एसबीआई द्वारा डेबिट कार्ड और योनो पर नियमित ऑफर मिलता है.
  • सैलरी अकाउंट पर बैंक से हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलता है.
  • एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर को दो महीने के लिए उनके सैलरी के 3 गुना तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता है.
  • सेविंग अकाउंट के तुलना में सैलरी अकाउंट में ज्यादा ब्याज मिलता है.
  • एसबीआई, सैलरी अकाउंट धारकों को लाउंज एक्सेस की सुविधा भी प्रदान करता है.
  • सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को मृत्‍यु होने पर 20 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्‍सीडेंट इंश्‍योरेंस मिलता है.
  • locker में आपको 35% की छूट मिलेगी.
  • महीने की Salary advance में loan के लिए भी ले सकते है बिना कोई ब्याज के.
  • सैलरी अकाउंट में 25 पन्नों तक की मल्टी सिटी Checkbook की सुविधा फ्री मिलती है.
  • आरटीजीएस/एनईएफटी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.

क्या नौकरी बदलने पर सैलरी अकाउंट की सर्विस लाभ ले सकते है

कंपनी या नौकरी के बदलने पर भी आप उसी सैलरी पैकेज अकाउंट के माध्यम से अपनी सैलरी लेना जारी रख सकते हैं. लेकिन इसकी जानकारी आपको अपने मौजूदा बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी. ताकि, मंथली सैलरी आपके अकाउंट में क्रेडिट हो सके.

सैलरी आपके अकाउंट में क्रेडिट होने के बाद फिर से अपने नौकरी बदलने पर सैलरी अकाउंट के सभी सर्विस लाभ ले सकते है.

सैलर अकाउंट खोलने के लिए लगने वाला डॉक्यूमेंट

यदि आप भी सैलरी अकाउंट ओपन करना चाहते है, तो निचे दी गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जो अकाउंट ओपन करते समय लगेगा.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • RBI का तय किया पहचान और एड्रेस प्रूफ
  • नौकरी, रोजगार या सर्विस का सर्टिफिकेट
  • सैलरी अकाउंट खोलने के लिए सैलरी स्लिप भी सबमिट करनी होगी.

एसबीआई सैलरी अकाउंट से संबंधित प्रशन: FAQs

Q.एसबीआई सेविंग अकाउंट और सैलरी अकाउंट में क्या अंतर है?

सैलरी अकाउंट भी एक तरह का सेविंग्‍स अकाउंट ही होता है, इसमें भी आपको एटीएम, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, चेक बुक आदि सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन फिर भी ये सामान्‍य सेविंग्‍स अकाउंट से अलग होता है, क्योंकि सैलरी अकाउंट पर आपको कई ऐसे फायदे मिलते हैं, जो सामान्य सेविंग्‍स अकाउंट पर नहीं मिलते है.

Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा खाता एसबीआई में वेतन खाता है या नहीं?

सैलरी अकाउंट खुलवाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसबीआई से एक एसएमएस मिलेगा. जिसके माध्यम से आपको पता चल जाएगा. की आपका सैलरी अकाउंट है या नार्मल saving अकाउंट.

Q. एसबीआई अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें?

अपने बचत खाता को सैलरी अकाउंट में बाद सकते है, इसके लिए बैंक ब्रांच में आवेदन करना होगा. लेकिन saving अकाउंट को सैलरी अकाउंट में तभी बदल सकते है. जा आपको कही नौकरी कर रहे हो. क्योकि उस वेतन पर्ची लगता है.

संबंधित पोस्ट,

सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें
क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में कैसे बदलें
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए
एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं

Leave a Comment