यूनियन बैंक अपने ग्रहकों को एटीएम कार्ड की सुविधा उपलब्ध करती है, जिससे ग्राहक आसानी से अपने बैंक अकाउंट से लेन देन कर सके. यदि आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक है और एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट या अधिकारिक मोबाइल ऐप से अप्लाई करना होगा.
अगर यूनियन बैंक नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो इसके मदद से भी एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है. आपके सुविधा के लिए हमने यूनियन बन का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए प्रक्रिया उपलब्ध किया है, जिसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा, जो बेहद आसान है.
यूनियन बैंक एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन कैसे करे
ऑनलाइन यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सरलता से यूनियन बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है.
- एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में यूनियन बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए Union bank के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद three लाइन के आप्शन पर क्लिक करे. फिर निचे Apply Online के आप्शन पर क्लिक करे.
- Apply Online पर क्लिक करने के बाद कई विकल्प दिखाई देगा. जिसमे Online Debit Card Application के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में दो आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Apply For New Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर Validate Account पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में अपना नाम इंटर करे. इसके बाद निचे आपके बैंक का एड्रेस और आपके घर का एड्रेस दिखाई देगा.
- इसके निचे select address में आप कहाँ एटीएम कार्ड मंगाना चाहते है, बैंक ब्रांच में या घर पर उस एड्रेस को सलेक्ट करे.
- फिर इसके निचे select card type पर क्लिक कर अपना एटीएम कार्ड सलेक्ट करे.
- अब निचे submit बटन पर क्लिक करे.
- अब आपका यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाएगा. और 7 से 15 दिन के अंदर आका एटीएम कार्ड आपके घर पर आ जाएगा.
ब्रांच से यूनियन बैंक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहले यूनियन बैंक के नजदीकी शाखा में जाए और एटीएम कार्ड आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म मांगे.
- आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकरी जैसे; नाम, पता, माता-पिता का नाम, एड्रेस एवं अन्य जानकारी भरे.
- फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे; बैंक खाता का फोटो कॉपी, पहचान पत्रों की कॉपी आदि लगाए.
- अब एटीएम आवेदन के निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे.
- आवेदन फॉर्म जाँच होने के बाद अलगे 15 से 20 दिनों में एटीएम आपके एड्रेस पर आ जाएगा.
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यदि आप यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना आवश्यक हैें. इसके लिए निचे आपको बताए है की कौन कौन सा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई सर्विस चार्ज
Service Charges | |
For other than waived accounts as above. | Classic – Rs. 200 + GST Platinum – Rs. 300 + GST Signature/RuPay Select – Rs. 400 + GST Visa Business Platinum – Rs. 400 + GST |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले यूनियन बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद थ्री लाइन पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई कर क्लीक करे. फिर ऑनलाइन डेबिट कार्ड एप्लीकेशन पर क्लिक करे. फिर न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई करे और एड्रेस सर्ज कर submit पर क्लिक करे.
नए एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में अपनी केवाईसी करवानी होगी. उसके बाद आपको नए एटीएम कार्ड के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद नया एटीएम कार्ड आपके घर पर आ जाएगा.
यूनियन बैंक ने अपने ग्रहकों को एटीएम कार्ड से ट्रांजेक्शन करने सुविधा एक महिना में 8 बार देना है. यदि इससे अधिक बार ट्रांजेक्शन करते है, तो प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 15 रूपये का चार्ज लगता है. य्स्दी दुसरे एटीएम ससे निकालते है, तो एक महिना में तिन बार ही ट्रांजेक्शन कर सकते है.
यूनियन बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और ‘सेवा’ टैब चुनें. “डेबिट कार्ड पिन सेट/रीसेट करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी डाले और पिन बनाए.
संबंधित पोस्ट: