यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले: अब मिनी स्टेटमेंट ऐसे निकाले चुटकियो में

डिजिटल इंडिया के तहत यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अपने सभी ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर रहा है, जिससे ग्राहक घर बैठे ही बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है. यदि आप यूनियन बैंक के ग्राहक है और अपने खाता का स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो इसके लिए अब आपको ब्रांच जाने की कोई आवश्यकता नही है. घर बैठे ही ऑनलाइन यूनियन बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

इसके लिए SMS का, मोबाइल बैंकिंग का, टोल फ्री नंबर आदि का उपयोग कर सकते है. बैंक स्टेटमेंट निकालने का कई विकल्प प्रदान करता है, जिससे बेहद कम समय स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है. हम आपको इस आर्टिकल में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट निकालने का प्रोसेस बताएँगे, जो बहुत आसान है.

यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का तरीका

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक स्टेटमेंट कई तरीको से निकाल सकते है, जो इस प्रकार है:

  • ब्रांच से
  • इंटरनेट बैंकिंग से
  • मोबाइल बैंकिंग से
  • यूनियन बैंक जाकर
  • एसएमएस से
  • टोल फ्री नंबर के जरिए

शाखा से यूनियन बैंक का स्टेटमेंट निकाले

यूनियन बैंक इंडिया का स्तेमेंट निकालने के लिए अपने बैंक शाखा में जाए, बैंक अधिकारिक स्टेटमेंट निकालने के लिए फॉर्म भरने या एप्लीकेशन लिखने के लिए बोलेगा. यदि बैंक में फॉर्म उपलब्ध है, तो उसे भरे और जमा करे. यदि नही है, तो एक सफ़ेद पेपर पर एप्लीकेशन लिखे, उस एप्लीकेशन में बैंक से जुड़े सभी जानकारी जैसे अपना नाम, खाता नंबर और कब से कब तक स्टेटमेंट चाहिए उसका विवरण डाले.

सभी जानकारी डालने के बाद अपना आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी एप्लीकेशन या फॉर्म के साथ लगाए और जमा करे. बैंक अधिकारी आपको उस समय के अनुसार स्टेटमेंट निकाल कर दे देगा.

नेट बैंकिंग से यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

इंटरनेट बैंकिंग से यूनियन बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • नेट बैंकिंग से यूनियन बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले unionbankonline.co.in को ओपन कर करे.
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे.
  • अब Accounts सेक्शन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Balance & Transaction Info पर क्लिक कर Operative Accounts के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद आपके अकाउंट की सारी डिटेल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • अब View Statement के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Statement Duration यानि डेट को सेलेक्ट कर सर्च पर क्लिक करे.
  • आपके अकाउंट का स्टेटमेंट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए Download as में PDF सेलेक्ट कर डाउनलोड करे.

मोबाइल बैंकिंग से यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में यूनियन बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करे
  • ध्यान दे: यूनियन बैंक ने U-Mobile ऐप का नाम बदल कर Vyom कर दिया है.
  • Vyom एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद एप्प में रजिस्टर करे.
  • रजिस्टर करने के बाद Login बटन पर क्लीक कर लॉग इन करे.
  • इसके बाद होम पेज ओपन हो जाएगा. इसमें m-Passbook के आप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके अकाउंट के पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • अन्यथा आप 6 महीने से जयादा या उससे कम का अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकलना कहते है तो Advance Search पर क्लिक करके अपने अनुसार डेट सेलेक्ट कर PDF Download पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप से PDF का पासवर्ड confirm करने के लिए स्क्रीन पर आएगा. उससे confirm कर डाउनलोड करे.
  • इस पीडीऍफ़ को ओपन करने के लिए इसमें आपके First Name का पहला 4 शब्द(Small Letters में) और जन्मतिथि का डेट और महिना पासवर्ड होगा.
  • जैसे यदि आपका नाम Rahul है और जन्मतिथि 04 March 2000 है तो पासवर्ड rahu0403 होगा. पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के बाद इस तरह से अपने पीडीऍफ़ को ओपन कर अपने बैंक का स्टेटमेंट देख सकते है, और इसे प्रिंट भी कर सकते है.

एसएमएस से यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

यदि आप यूनियन बैंक का स्टेटमेंट SMS के माध्यम से निकालना चाहते है तो इसके लिया आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

  • एसएमएस द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए Registered मोबाइल नंबर से एक मेसेज भेजना है
  • सबसे पहले मोबाइल में Messages App को ओपन करे.
  • इसके बाद मेसेज में UMNS<space><Account Number> लिखे इसके बाद मेसेज को 09223008486 नंबर पर सेंड करे.
  • मैसेज सेंड करने के कुछ देर बाद sms में आपके अकाउंट का स्टेटमेंट आजेगा.
  • वहाँ से अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल कसते है.

टोल फ्री नंबर से यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों को टोल फ्री नंबर प्रदान किया है. जिसके माध्यम से ग्राहक बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सके.

  • टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी यूनियन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
  • सबसे पहले पाने अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 1800222244 या 18002082244 पर कॉल करे.
  • कॉल करने के बाद बैंक अधिकारी आपके अकाउंट के पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी दे देगा.

एटीएम से यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

  • सबसे पहले यूनियन बैंक के नजदीकी एटीएम में जाए.
  • इसके बाद मशीन में अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करे.
  • कार्ड स्वाइप करने के बाद स्क्रीन पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे इसमें मिनी स्टेटमेंट पर क्लीक करे.
  • इसके बाद एटीएम पिन एंटर करे.
  • इसके बाद आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

संबंधित पोस्ट

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. यूनियन बैंक में स्टेटमेंट कैसे निकाले

यूनियन बैंक का स्क्तातेमेंट निकलने के लिए सबसे पहला आप यूजरनेम और पासवर्ड के मदद से अपना नेट बैंकिंग लॉगिन करे. नेट बैंकिंग लॉगिन करने के बाद अकाउंट सेक्शन में जाएं. अब अकाउंट समरी पर क्लिक करके व्यू स्टेटमेंट पर क्लिक करें. निकाल सकते है.

Q. मोबाइल से यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

सबसे पहले अपने मोबाइल में Vyom एप्प को play store से डाउनलोड करे, इसके बाद एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लॉग इन करे, लॉग इन करने के बाद m-Passbook के आप्शन पर क्लिक स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. क्या मुझे मोबाइल ऐप से बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?

जी हाँ मोबाइल एप्प से बैंक का स्टेटमेंट मिल सकता है. इसके लिए बैंक का ऐप Google Play/App से अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करें या बैंक के वेबसाइट पर जा कर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment