PNB WhatsApp Banking: पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग ऐसे करे

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में, कौन बैंक की लाइन में लगना चाहेगा या नेट बैंकिंग नही चलाते तो परेशानी बढ़ जाती है. पंजाब नेशनल बैंक ने इस समस्या का समाधान PNB व्हाट्सएप बैंकिंग से किया है. अब अपने व्हाट्सएप से ही कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वो भी 24/7. व्हाट्सएप बैंकिंग न केवल PNB One App जितनी ही महत्वपूर्ण है, बल्कि इसे इस्तेमाल करना और भी आसान है.

इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो बेहद आसान है. बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9810626359 पर Hi लिखकर सेंड करना है फिर बैंकिंग सेवाओ का लाभ व्हाट्सएप पर प्राप्त कर पाएँगे. पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग करने हेतु सभी जरुरी जानकारी एवं स्टेप्स हमने इस लेख में चरण दर चरण बताया है.

PNB व्हाट्सएप बैंकिंग क्या है?

PNB व्हाट्सएप बैंकिंग एक ऐसी सुविधा है, जहाँ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर PNB के ऑफिशियल नंबर पर मैसेज भेजकर बैंकिंग से जुड़ी सभी सेवाओ का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. व्हाट्सएप बैंकिंग पूरी तरह सुरक्षित और फ्री है. इसके लिए आपको एक मैसेज टाइप करना है, और बैंक के तरफ से सेवाओ लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

PNB व्हाट्सएप बैंकिंग शुरू कैसे करें

  • सबसे पहले PNB का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9264092640 अपने मोबाइल में सेव करें.
  • अब उस नंबर पर व्हाट्सएप में ‘Hi’ लिखकर भेजें.
  • अब PNB बैंक की तरफ से एक वेलकम मैसेज मिलेगा, जिसमें दी गई सेवाओं की लिस्ट होगी.
  • इसके बाद आपको जिस सर्विसेज से सम्बंधित जानकारी चाहिए उसे चयन करे.
  • फिर अपना मेसेज दर्ज कर सबमिट करे, व्हाट्सएप पर उसका जानकारी मिलेगा.

नोट: अगर PNB व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने में कोई समस्या आ रही है, तो PNB कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.

PNB व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विसेज

पंजाब नेशनल बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग में बहुत से सुविधाए प्रदान करती है जो इस प्रकार है.

  • अकाउंट बैलेंस चेक
  • मिनी स्टेटमेंट
  • डेबिट कार्ड ब्लॉक/अनलॉक
  • चेक स्टेटस
  • चेक बुक रिक्वेस्ट
  • लोन इंक्वायरी

नोट: इस सर्विसेज के अलावे किसी अन्य सुविधाओ का लाभ लेने हेतु मेसेज करना होगा या कस्टमर केयर से बात करना होगा.

PNB व्हाट्सएप बैंकिंग के फायदे

पंजाब नेशनल व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग करने पर बहुत से फायदे मिलते है जो इस प्रकर है.

  • 24/7 सेवाए: आप दिन हो या रात, कभी भी और कहीं से भी बैंकिंग का उपयोग कर सकते है.
  • व्हाट्सएप बैंकिंग आसान: इसका इंटरफ़ेस बहुत सरल है, जिसे चलाने के लिए टेक्निकल जानकारी की आवश्यकता नहीं है.
  • सुरक्षित: यह सेवा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ पूरी तरह सुरक्षित है, अर्थात बैंकिंग खतरा नही है.
  • बिल्कुल फ्री: इस सुविधा का लाभ लेने हेतु उपभोक्ता को अगल से कोई शुल्क नही देना है.
  • केवल इस 9264092640 को सेव कर व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग कर सकते है.

PNB WhatsApp Banking से बैलेंस चेक करे

  • सबसे पहले बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9264092640 को सेव करे.
  • WhatsApp से इस नंबर पर “Hi” या “Hello” मैसेज भेजें.
  • PNB की ओर से एक मेन्यू भेजा जाएगा, इसमें “Account Related Services” या “Balance Enquiry” का विकल्प चयन करे.
  • सुरक्षा के लिए एक OTP भेजा जाएगा, इसे वेरिफाई करें.
  • अब व्हाट्सएप चैट पीएनबी बैंक बैलेंस दिखाई देगा.

ध्यान दे: PNB व्हाट्सएप बैंकिंग से debit card block/unblock, loan inquiry, cheque status, register mobile number change, cheque book request आदि जैसे सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.

FAQs

Q. PNB व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर क्या है?

पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर 9264092640 है जिसे अपने मोबाइल में सेव कर रजिस्टर नुम्बर से मेसेज कर सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Q. पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग एक्टिव कैसे करे?

व्हाट्सएप बैंकिंग एक्टिव करने के लिए अपने मोबाइल में 9264092640 को सेव करे. फिर बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर Hi लिखकर भेजे. फिर सर्विसेज का एक लिस्ट आएगा जिसे आप व्हाट्सएप से देख सकते है.

Q. पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग मिसी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

सबसे पहले 9264092640 पर मेसेज पर करे फिर सर्विसेज लिस्ट में स्टेटमेंट का विकल्प का चयन करे. फिर व्हाट्सएप बैंक का स्टेटमेंट आ जाएगा, जिसे डाउनलोड भी कर सकते है.

Q. PNB व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

WhatsApp बैंकिंग के लिए किसी विशेष डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नही है. इसके लिए केवल बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर चाहिए. पहचान के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर प्राप्त OTP की आवश्यकता हो सकती है.

Q. पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग सेफ है या नही?

जी बिल्कुल सेफ है PNB आपकी सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है, जो आपके बैंकिंग सेवाओ एवं फाइनेंस को सुरक्षित रखता है.

Q. अगर मेरा मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड नहीं है, तो क्या मैं इस सेवा का उपयोग कर सकता हूँ?

नहीं, PNB WhatsApp Banking केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए है, जिनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है. पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा फिर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर पाएँगे.

सम्बंधित लेख

PNB ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैंPNB खाता में नॉमिनी अपडेट कैसे करें
पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलेंPNB खाता Freeze कैसे करे
PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करेपंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर देखे

Leave a Comment