KYC PNB बैंक का महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसे अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए करना अनिवार्य है. KYC पूरा न होने अकाउंट फ्रीज़ या बैंक हो सकता है. बैंक अपने स्तर लोगो को समय-समय पर KYC करने के लिए बोलती रहती है ताकि उपभोक्ताओ का अकाउंट उनके लेटेस्ट जानकारी से अपडेट रहे.
बैंक KYC करने हेतु ऑनलाइन, ऑफलाइन प्रक्रिया प्रदान करती है जो बेहद सरल है. इसे आप बैंक शाखा या नेट बैंकिंग, या मोबाइल बैंकिंग से कर सकते है. इस लेख में मैंने PNB KYC अपडेट करने की सबसे सरल प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया है. इसलिए यह लेख आपके लिए बेहद ख़ास है क्योंकि KYC प्रक्रिया के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी उपलब्ध है.
जरूरी दस्तावेज
PNB में KYC के लिए Officially Valid Documents की जरूरत पड़ती है, जो पहचान और Address Proof दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. साथ ही, PAN कार्ड या Form 60 भरकर बैंक में जमा करना पड़ता है. डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है.
पहचान एवं एड्रेस के लिए:
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
बैंक डिटेल्स:
- बैंक पासबुक
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो, आदि.
शाखा से PNB बैंक KYC करे
- सबसे पहले उस शाखा में जाए जाना बैंक अकाउंट ओपन हुआ है.
- शाखा KYC अपडेशन फॉर्म प्राप्त करे.
- अब फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक एक-एक करके भरे.
- फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी हस्ताक्षर करके लगाए.
- बैंक अधिकारी फॉर्म को चेक कर आपका KYC अपडेट कर देगा.
- ध्यान दे, अगर KYC के माध्यम से कुछ बदलाव करना है तो उसमे समय लग सकता है, अगर कोई बदलाव नही करना है तो 2 से 3 दिनों में KYC अपडेट हो जाएगा.
- KYC अपडेट होने पर रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर उसका मेसेज आ जाएगा.
इसे भी देखे: PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
ऑनलाइन PNB बैंक KYC करे
- पहले PNB ONE ऐप डाउनलोड गूगल प्ले स्टोर से करे. या PNB नेट बैंकिंग पोर्टल को ओपन कर लॉग इन करे.
- प्रोफाइल पर क्लिक कर KYC Update विकल्प का चयन करे.
- अब एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरना होगा.
- इसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सबमिट करे.
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP आएगा, उसे दर्ज कर सबमिट करे.
- PNB बैंक KYC अपडेट हो जाएगा, जिसका कन्फर्मेशन मेसेज आपको प्राप्त होगा.
PNB ई-केवाईसी कैसे करे
- सबसे पहले बैंक शाखा में आधार कार्ड के साथ जाए और बैंक अधिकारी से e-KYC के लिए अनुरोध करे.
- बैंक अधिकारी अधिकारी e-KYC सिस्टम में लॉगिन कर आपका आधार नंबर डालेगा.
- I authorize UIDAI to share my e-KYC data with PNB के माध्यम से अपना बायोमेट्रिक वेरीफाई करे.
- आपका सभी डिटेल्स वहां दिखाई देगा, अगर उसमे कुछ बदलाव करना हो तो उसे करेगा अन्यथा उसे सबमिट करेगा.
- इस प्रकार आपका e-KYC बैंक से पूरा हो जाएगा.
नोट: e-KYC से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी हेतु अधिकारी प्रश्न कर सकते है, अधिकारी आपके प्रश्नों का जवाब देगा.
इसे भी पढ़े: PNB WhatsApp Banking
PNB Video KYC करे
बिना बैंक गए KYC करने का सबसे सरल तरीका विडियो KYC है जिसे घर बैठे या कही से भी कर सकते है. शर्त बस इतना है कि आपके ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
- पहले गूगल प्ले स्टोर से PNB ONE मोबाइल बैंकिंग ऐप को इंस्टाल कर लॉग इन करना है.
- KYC के लिए Video KYC का विकल्प चयन करना है.
- अब आधार नंबर दर्ज कर OTP को वेरीफाई करना है.
- इसके बाद विडियो केवाईसी पर क्लिक कर अधिकारी से बाते और अपना डाक्यूमेंट्स दिखा कर KYC पूरा करे.
- इस प्रक्रिया के दौरान तुरंत KYC पूरा हो जाता है अगर सभी डाक्यूमेंट्स सही है.
नोट: NRI अकाउंट की KYC करने हेतु वहां के मौजूदा शाखा या ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा. इस प्रक्रिया में अधिक डाक्यूमेंट्स या प्रक्रिया अलग हो सकता है. अधिक जानकारी हेतु बैंक शाखा या कस्टमर केयर अधिकारी से अवश्य संपर्क करे.
PNB KYC स्टेटस चेक करें
पंजाब नेशनल बैंक में KYC करने के बाद उसका स्टेटस कई तरीका चेक कर सकते है, जैसे:
- PNB कस्टमर केयर पर कॉल करके
- बैंक शाखा में जाकर
- PNB नेट बैंकिंग या PNB One App में लॉग इन करके
नोट: KYC पूरा होने पर उसका कन्फर्मेशन मेसेज मोबाइल या ईमेल पर भी आता है, जिसके उसका स्टेटस पता चलता है कि KYC हुआ है या नही.
PNB में KYC अपडेट करना क्यों जरूरी है
KYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत बैंक ग्राहकों की पहचान और एड्रेस को वेरीफाई करता है. KYC बैंकिंग धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों को रोकने में मदद करता है. अगर आप समय पर अपनी KYC अपडेट नहीं करते हैं, तो बैंक आपके खाते को फ्रीज या बंद कर सकता है. एक बार अकाउंट फ्रिज या बंद होने पर उसे फिर से चालू करने हेतु KYC करना होगा. इसलिए, समय के अनुसार अपने बैंक में KYC जरुर करे.
FAQs
पंजाब नेशनल बैंक में KYC करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए. इन डाक्यूमेंट्स के आधार पर बैंक शाखा से KYC कर सकते है.
अगर PNB में KYC नही करने से आपके खाते पर डेबिट ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन पेमेंट आदि पर रोक लग सकता है. साथ ही खाता बंद हो सकता है जिससे अकाउंट का उपयोग नही कर सकते है.
हाँ, आप PNB One App या PNB नेट बैंकिंग से KYC अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर और तथा जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी. ऑनलाइन KYC करने हेतु OTP वेरीफाई करना होगा.
हाँ, आप PNB की आधिकारिक वेबसाइट से PNB KYC फॉर्म PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म को भरकर तथा जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर शाखा में जमा करने से KYC हो जाएगा.
KYC के लिए आधार कार्ड जरुरी नही है लेकिन इसके बदले पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन KYC करने पर तुरंत हो जाता है लेकिन ऑफलाइन बैंक शाखा से KYC करने पर 1 से 2 दिन लगता है.
नही, KYC करने के लिए कोई शुल्क नही लगता है. अगर KYC करने में कोई असुविधा होती है तो कस्टमर केयर नंबर 1800-180-2222 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.