अगर आप पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तथा शॉपिंग और बिल पेमेंट उसी कार्ड से करते है, तो आपके लिए क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट समय के अनुसार देखना आवश्यक है. स्टेटमेंट से यह पता चलता है कि कितने रूपये की ट्रांज़ैक्शंस हुआ है. अगर स्टेटमेंट में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नजर आती है तो उसका रिपोर्ट बैंक में कर अपने कार्ड को सुरक्षित रख सकते है.
लेकिन बहुत से लोगो को क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने में परेशानी होती है. कई बार उन्हें कुछ ही समय का स्टेटमेंट मिलता है जबकि उन्हें लम्बे समय वाला स्टेटमेंट चाहिए होता है. इसलिए, हमने इस लेख में पीएनबी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने की सबसे आसान प्रक्रिया बताया है, जिसे आप भी फॉलो कर प्राप्त कर सकते है.
नेट बैंकिंग से पीएनबी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकाले
- सबसे पहले PNB Internet Banking की ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करे.
- वेबसाइट से नेट बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
- अब माय अकाउंट के विकल्प पर क्लिक कर क्रेडिट कार्ड का चयन करे.
- इसके बाद कार्ड स्टेटमेंट के विकल्प का चयन करे.
- अब जितने भी समय का स्टेटमेंट चाहिए वह समय चयन करे.
- फिर पीएनबी कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड करने हेतु View Statement पर क्लिक करे.
- आपका कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा, जिसका पासवर्ड ईमेल में या फाइल में मिल जाएगा.
PNB Mobile App से क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकाले
- ऑनलाइन ही ऐप से स्टेटमेंट निकालने हेतु पहले गूगल प्ले स्टोर से PNB One को डाउनलोड करे.
- ऐप को इनस्टॉल कर लॉग इन करे, अगर रजिस्ट्रेशन नहीं है पहले डिटेल्स दर्ज कर अपना आईडी बनाए और लॉग इन करे.
- अब मेनू में जाए और Credit Card Statement के विकल्प का चयन करे.
- जितने भी समय का स्टेटमेंट चाहिए समय डाले और डाउनलोड पर क्लिक करे.
- स्टेटमेंट ओपन कर क्रेडिट कार्ड ट्रांज़ैक्शंस चेक कर सकते है.
ई-मेल या SMS से स्टेटमेंट देखे
अगर आपका ईमेल आईडी बैंक अकाउंट से लिंक है तो पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड का मंथली स्टेटमेंट ईमेल पर भेजता है. पहले इनबॉक्स को ओपन करे, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का मेल आया होगा, उसे ओपन कर चेक करे. ईमेल से स्टेटमेंट डाउनलोड करके भी पूरी डिटेल्स देख सकते है.
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ESTMT < Last 4 Digits of Cards / Account No. < Email ID > लिखकर 5607040 या 9264092640 पर भेजें. कुछ ही समय बाद क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा. इसके साथ मिस्ड कॉल सर्विसेज का उपयोग करके भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800-180-2223 पर मिस्ड कॉल करना होगा.
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्यों निकालें
- स्टेटमेंट से ट्रांज़ैक्शंस का पूरा विवरण मिलता है
- क्रेडिट कार्ड का खर्च को समझने में मदद मिलता है.
- बिलिंग स्टेटस और ड्यू डेट पता चलती है
- अगर कोई फर्जी ट्रांज़ैक्शन हुआ है तो तुरंत पता चल जाता है
- भविष्य के लिए रिकॉर्ड सेव करना आसान होता है
नोट: पीएनबी पीडीऍफ़ ओपन करने का पासवर्ड ईमेल पर आता है जो खासकर आपका नाम, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर होता है. अधिक जानकारी हेतु ईमेल आईडी चेक करे या कस्टमर केयर से बात करे.
FAQs
नही, नेट बैंकिंग नही है तो भी बैंक शाखा से क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट निकाल सकते है. लेकिन इसके लिए शाखा जाना होगा. वही अगर नेट बैंकिंग होता है तो घर बैठे ही स्टेटमेंट निकाल सकते है.
सबसे पहले नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाए और यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे. फिर Service Request विकल्प का चयन करे और Email Statement Registration के विकल्प पर क्लिक करे. फिर अपना ईमेल आईडी डाले और एक्टिवेट करे.
हाँ, अगर आप हार्ड कॉपी यानि स्टेटमेंट प्रिंट कराकर लेते है तो बैंक आपसे चार्ज ले सकती है जो 50 से 100 रूपये तक हो सकता है.
