बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

यदि आप अपने बैंक अकाउंट से एक या दो साल तक कोई लेने देन नही करने या अन्य कारण से आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है. तो उसे फिर उस बैंक खाता को चालू कराना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में एक एप्लीकेशन लिख कर जामा करना होगा. इसके पश्चात बैंक अधिकारी द्वारा उस अकाउंट को चालू कर दिया जाएगा.

लेकिन बहुत से ऐसे लोग है, जिन्हें बैंक खाता चालू के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी नही है. इसलिए, इस लिए इस आर्टिकल में बैंक खाता क्यों बंद होता है तथा बैंक खाता चालू करने हुते एप्लीकेशन कैसे लिखे. इसके बारे पूरी जानकरी स्टेप by स्टेप दिया गया है. जिसके मदद से आसानी से बंद खाता चालू कराने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है.

बैंक एकाउंट क्यों बंद होता है

यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से कई दिनों तक लेन देन नही किया है, अर्थात 2 या 3 साल तक कोई ट्रांजेक्शन नही किया है तो उस अकाउंट को बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता है, यानि उस अकाउंट को Dormant Account के केटेगरी में डाल दिया जाता है. जिसे न ही पैसा निकाल सकते है और न ही पैसा जमा कर सकते है.

क्योकि बैंकों का मानना है कि लंबे समय से निष्क्रिय या बंद पड़े अकाउंट का इस्तेमाल, किसी फ्रॉड में हो सकता है. इसलिए बैंक के द्वारा उस अकाउंट को dormant account की कैटेगरी में डाल दिया जाता है. इसलिए बैंक अकाउंट को दुबारा से चालू कराने के लिए बैंक निर्धारित नियमो को फॉलो करना होगा.

बंद खाता चालू करनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

बंद अकाउंट को चालू कराने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

बंद बैंक अकाउंट को चालू करने के एप्लीकेशन लिखने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें) है. मै अपने व्यक्तिगत कारण से लंबे समय से इस अकाउंट में लेन-देन नहीं कर सका.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या …………को चालू करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद!

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर: ……………………
दिनांक: ……./……../……..

How to write an application to open a closed account

To,

Respected Branch Manager
State Bank of India (Branch Name)
Branch (Village/Town Name)

Subject: How to write an application to open a closed account

Sir,
It is my humble request that I am an account holder of your bank. I have a savings account in your bank branch (write the name of the bank branch). Whose account number is (write your account number). Due to personal reasons, I could not transact in this account for a long time.

Therefore, I have a humble request to you to please activate my savings account number…………. I will always be grateful to you for this. Thank you!

Your Obedient
Name of the applicant: ……………
Account Number: ……………….
Mobile no: ………………..
Address: ……………………..
Signature: …………………..

बंद खाता चालू करने के लिए फॉर्म कैसे भरें

बंद खाता चालू कराने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • फॉर्म में सबसे पहले ब्रांच नाम भरे.
  • इसके बाद अपना नाम लिखे जो पासबुक पर है.
  • अब अपना अकाउंट नंबर लिखे.
  • इसके बाद Your Obedient में अपना नाम लिखे, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, एड्रेस और हस्ताक्षर करे.

Note: आवेदन पत्र लिखने के बाद बैंक अकाउंट सम्बंधित जानकारी एवं व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो कॉपी आदि की लगाकर जमा करे.

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन: सविनय निवेदन है यह की मैं मुकेश आपके बैंक का खाताधारक हूँ. जिसका अकाउंट नंबर 589351****** है. मै अपने व्यक्तिगत कारण से लंबे समय से इस अकाउंट में लेन-देन नहीं कर सका. अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या …………को चालू करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी.

Q. क्या मैं बंद हुआ बैंक खाता फिर से खोल सकता हूं?

यदि कोई बैंक खाता बैंक के नियमिता के कारण बंद हुआ है तो उसे फिर से खोलना संभव है. लेकिन अनियमितताओं या बैंक के नियमो और शर्तों के उल्लंघन के कारण बंद हुआ है. तो उस अकाउंट को नही खोल सकते है.

Q. बैंक खाता बंद होने पर क्या करें?

यदि किसी कारण वस आपका बैंक खाता बंद हो जाता है, तो अपने बैंक ब्रांच में एक एप्लीकेशन जमा कर दुबारा से चालू करा सकते है.

Leave a Comment