बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चेक करें: BOB ATM Status Check

आज के समय में लगभग सभी लोगो को एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. क्योकि एटीएम से कैश निकालने के साथ साथ ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग का उपयोग आसान हो गया है. इसलिए यदि आप बैंक ऑफ़ बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट होल्डर है और नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किए है, और 15 दिन से ज्यादा हो गया है, तो उसे ट्रैक कर सकते है.

अर्थात, आपका एटीएम कार्ड अभी कहाँ है, इसकी जानकारी आप रियल टाइम में पता करना चाहते है, तो इसके लिए आपको https://www.indiapost.gov.in/ पर जाना होगा, और एटीएम अप्लाई के consignment नंबर डालना होगा. इसके बाद आपका एटीएम कहां तक आया है की जानकारी चेक कर पाएँगे. आइए, एटीएम चेक करने की प्रक्रिया देखते है:

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

यदि आपका एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद नही आया है, तो नचे दिए गए प्रोसेस के माध्यम से एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक करना होगा.

  • BOB एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अपना ट्रैकिंग नंबर निकाले. यह नंबर एटीएम कार्ड अप्लाई करते समय रिसीविंग पर या आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आया होगा.
  • ट्रैकिंग नंबर निकालने के बाद google क्रोम ओपन करना है. इसके बाद india post लिख कर सर्च करना है.
  • इसके बाद निचे Track Consignment के आप्शन पर करना है. यह यहाँ दिए गए Track Consignment के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
bob atm check krne ke liye track consignment par clik kare
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे दो आप्शन दिखाई देगा. एक consignment का और दूसरा Ref No का, जिसमे से consignment को select करना है.
  • अब इसके निचे Enter consignment number में अपना एटीएम कार्ड का consignment number या tracking number इंटर करे.
bob atm check krne ke liye consignment number darj ka search par clik kare
  • इसके बाद Evaluate the Expression में कैप्च कोड दर्ज करना है, यानि जो नंबर दिया है. उसे जोड़ कर दर्ज करना है.
  • अब निचे search बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अलगे पेज में आपके एटीएम कार्ड का सभी प्रोसेस दिख जाएगा. जिसमे आप देख सकते है कि आपका एटीएम कार्ड अभी कहाँ तक आया है.

ऑनलाइन BOB एटीएम कार्ड ट्रैक करे

  • सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन करे.
  • इसके बाद ऐप में यूजर आईडी या पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करे.
  • अब कार्ड सेक्शन को सर्च कर चयन करे.
  • इसके बाद Debit Card Issuance Tracking या इससे सम्बंधित विकल्प का चयन करे.
  • अब आप बैंक अकाउंट नंबर का चयन करे, जिससे आपने एटीएम कार्ड अप्लाई किया है.
  • इसके अलावे, पूछे गए अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एटीएम कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आ जाएगा.

बैंक से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कैसे चेक करे

  • सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाए और अपने बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे.
  • इसके बाद एटीएम कार्ड के बारे में पूछताछ करे.
  • बैंक अधिकारी आप से बैंक पासबुक और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल मागेगा.
  • अब अधिकारी आपके एटीएम कार्ड के बारे सभी जानकारी प्रदान कर देगा, जैसे:
  • एटीएम कार्ड जारी किया गया है या नहीं
  • एटीएम कार्ड डिस्पैच किया गया है या नहीं
  • एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच गया है या नहीं

संबधित पोस्ट,

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड का पता कैसे करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड का पता करने के लिए india post के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपन एटीएम कार्ड के ट्रैकिंग नंबर दर्ज कर एटीएम कार्ड पता कर सकते है. या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर एटीएम कार्ड का पता कर सकते है.

Q. मोबाइल से एटीएम कैसे चेक करें?

मोबाइल से एटीएम चेक करने के लिए google क्रोम ओपन करे india post लिख कर सर्च करे. इसके बाद Track Consignment पर क्लीक करे. फिर अपना एटीएम कार्ड का Consignment नंबर दर्ज करे. सर्च बटन पर क्लिक कर एटीएम चेक कर सकते है.

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा का मैसेज नंबर क्या है?

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 8422009988 पर एसएमएस कर बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त सकते हैं.

Leave a Comment