केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

आज के दौर में एटीएम कार्ड की मदद से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना बहुत ही आसान हो गया है. यदि आप केनरा बैंक के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो अपने निकटतम बैंक शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा, या केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

यह बैंक अपने ग्राहकों ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा प्रदान करती है. इस पोस्ट में हमने दोनों प्रकार से एटीएम कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया बताया है, जिसके लिए आपके पास व्यक्तिगत पहचान पत्र एवं बैंक डिटेल्स होने चाहिए. आइए केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया चरण दर चरण जानते है.

केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

ऑनलाइन या ऑफलाइन केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने हेतु निम्न प्रकार की दस्तावेज आपके पास होने चाहिए.

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

ऑनलाइन केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

  • सबसे पहले केनरा बैंक के अधिकारिक वेबसाइट canarabankcsis.in जाना होगा.
  • अब सबसे पहले अकाउंट नंबर दर्ज करे, और निचे PAN, Aadhaar, Passport किसी एक को सेलेक्ट करे और निचे उनका नंबर दर्ज करे. इसके बाद चप्त्चा कोड को भर कर Proceed के बटन पर क्लिक करे.
  • Proceed करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर Validate OTP के बटन पर क्लिक करे.
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट में रजिस्टर एड्रेस दिख जाएगी. यदि उसी एड्रेस पर मंगाना चाहते है, तो आगे बढे अन्यथा Do you want to change your current mailing Address‘ पर No सेलेक्ट कर दूसरा एड्रेस चेंज कर सकते है.
  • अब Debit Card details में अपने जरुरत अनुसार सेलेक्ट करे.
  • Card usage में डोमेस्टिक या ग्लोबल को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद Network में वीसा या रूपए को सेलेक्ट करे
  • अब Product class में क्लासिक या प्लैटिनम को सेलेक्ट करे.
  • Card type में अधिक जानकरी के लिए Click here for more details‘ पर क्लिक कर पूरी समरी देख सकते है.
  • इसके निचे अपना नाम भी डाल सकते है जो कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते है.
  • इसके बाद टर्म and कंडीशन पर टिक कर सबमिट पर क्लिक करे. कार्ड डिस्पैच होने के बाद, कन्फर्मेशन SMS प्राप्त हो जाएगा.

ऑफलाइन केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

केनरा बैंक के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को एकत्र करे. इसके बाद उन दस्तावेजों का फोटो कॉपी करा ले. और निचे दिए गए निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन सुनिश्चित करे.

  • सबसे पहले अपने केनरा बैंक की ब्रांच में जाए
  • इसके बाद बैंक अधिकारी से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए फार्म प्राप्त करे.
  • फार्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और कुछ अन्य जानकारी को दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म पर अपनी फोटो को चिपका लेना है और अपना सिग्नेचर करे.
  • फॉर्म के साथ मागे गए सभी दस्तवेज को संलगन कर बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • इस प्रकार से ऑफलाइन ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Note: Canara Bank ATM card apply कैसे करे की प्रक्रिया इस प्रकार पूरा होगा. आवेदन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड को 15 से 30 दिनों में भेज दिया जाएगा.

केनरा बैंक एटीएम कार्ड से संबंधित प्रश्न: FAQs:

Q. केनरा बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है?

केनरा बैंक का एटीएम 10 से 15 दिनों के अंदर डाक विभाग द्वारा आता हैं.

Q. केनरा बैंक का एटीएम कार्ड एक महीने में कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?

यदि आप केनरा बैंक का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं. तो आपके मन में यह सवाल होगा कि आप एक महीने में कितनी बार एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं तो एक महीने में 5 बार इस्तेमाल कर पैसा निकल सकते है.

Q. केनरा बैंक का एटीएम अप्लाई कैसे करें?

केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए नजदीकी ब्रांच में जाकर Application Form को भरकर ब्रांच में जमा करे. ध्यान दे, आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी होना अनिवार्य है. इसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स पर अपना हस्ताक्षर अवश्य करे.

Q. मैं केनरा बैंक में नया एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

केनरा बैंक एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग या अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है. इसके अलावे, अपने नजदीकी ब्रांच से भी अप्लाई कर सकते है.

सम्बंधित पोस्ट:

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करे
केनरा बैंक यूजर आईडी कैसे प्राप्त करें
केनरा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले ऑनलाइन
केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे
क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें
आधार कार्ड से बैंक डिटेल्स कैसे निकाले

Leave a Comment