HDFC क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे: क्रेडिट कार्ड बैंक करने का तरीका

क्रेडिट कार्ड बंद करने हेतु बैंक शाखा, ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग से अनुरोध कर सकते है, जिसके कुछ समय बाद क्रेडिट कार्ड काम करना बंद कर देगा. मैंने बहुत आसान तरीका इस पोस्ट में बताया है, जिसके मदद से लोग अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाते है. साथ ही बैंक भी इस प्रक्रिया को स्वीकार करती है. कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 या 1860 267 6161 पर कॉल करके भी बैंक करने हेतु अनुरोध कर सकते है.

HDFC क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले ध्यान दे

  • क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले के बकाया राशी का भुगतान करे.
  • यदि आपके पास कोई रिवार्ड पॉइंट्स हैं, तो उन्हें खर्च करने करें.
  • कार्ड बंद करने से पहले बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें.
  • क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिखे.

ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

  • इस पेज से अब आपको Click here to submit on-line request पर क्लिक करना होगा. अब एक पेज ओपन होगा, यहाँ से आपको स्कैन कर MY Cards ऐप को इनस्टॉल करना होगा. या आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से माय कार्ड्स ऐप को इनस्टॉल कर सकते है.
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ऐप में लॉग इन करना होगा.
  • अब आपके सामने आपका क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा, उसपर क्लिक करने के बाद निचे आपको ऑनलाइन सर्विसेज का विकल्प दिखाई देगा.
  • उस पर क्लिक कर कार्ड क्लोज़र के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब कार्ड क्लोज करने का कारण सेलेक्ट कर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको टर्म एंड पॉइंट्स को पढ़ कर टिक कर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर कंटिन्यू कर देना है, आपका रिक्वेस्ट चला जाएगा, और कुछ दिनों में आपका HDFC क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा.

शाखा से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

  • HDFC क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए अपनी निकटतम HDFC बैंक शाखा में जाए.
  • HDFC बैंक शाखा में जाने के बाद कार्ड क्लोज काउंटर पर जाएं और आवेदन पर दे और कर्मचारी को बताएं कि आप अपना HDFC क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहते हैं.
  • इसके बाद कर्मचारी आपको एक आवेदन पत्र देगा, जिसे आपको ध्यान से भरना होगा.
  • आवेदन पात्र भरने के बाद फॉर्म के साथ HDFC क्रेडिट कार्ड, पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि. की फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को जमा करने के बाद, कर्मचारी कार्ड को बंद करेगा और आपके एक रसीद देगा.
  • इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा.

क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

दिनांक: …./…../…….

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: HDFC क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के संबंध में,

महोदय, 

सविनय निवेदन है की मैं संतोष कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा सिवान में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 452578556XXXXXX. और क्रेडिट कार्ड संख्या 2561XXXX2368 है. मैं अपने व्यक्तिगत कारण के वजह से पिछले कुछ महीने से अपने कार्ड का उपयोग नही कर रहा हूँ. इसलिए अब मैं अब कार्ड को बंद करना चाहता हूँ

अतः आपसे निवेदन यह है कि मेरा क्रेडिट कार्ड को जल्द से बंद कर दे. क्योकि की मै अपना सभी बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया है. इसलिए मेरे क्रेडिट कार्ड को बदं करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा. धयवाद!

नाम: …………..
बैंक खाता संख्या: ………………
क्रेडिट कार्ड नंबर: ………………
मोबाइल नंबर: ………………..
हस्ताक्षर: ………………………

शरांश: इस प्रक्रिया के अलावे, आप कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 या 1860 267 6161 पर कॉल कर HDFC क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध कर सकते है. इसके लिए आपको कॉल कर कार्ड बंद करने का कारण बताना होगा, फिर आपका कार्ड बंद कर दिया जाएगा.

FAQs

Q. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए क्या करें?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए अपने निकटम ब्रांच में जा कर सबसे अपने बकाया राशी भुगतान करे. इसके बाद कार्ड बंद करने का आवेदन पत्र को भरे. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगा कर क्रेडिट कार्ड को जमा करे.

Q. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को स्थायी रूप से ऑनलाइन कैसे बंद करें?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को स्थायी रूप से ऑनलाइन बंद करने के लिए MY card के वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉग इन कर services के आप्शन में जाकर card Closure के आप्शन पर क्लिक कर बंद कर सकते है.

Q. क्रेडिट कार्ड बंद होने में कितने दिन लगते हैं?

क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आवेदन करने के बाद क्रेडिट कार्ड को बंद होने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है.

संबंधित पोस्ट:

HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करे
एचडीएफसी ऐप पासवर्ड कैसे बदलें
HDFC डेबिट कार्ड पिन चेंज कैसे करे
एचडीएफसी पासवर्ड रिसेट कैसे करे

Leave a Comment