एचडीएफसी एटीएम पिन बदलने हेतु एटीएम मशीन पर जाए और कार्ड को मशीन में लगाए. इसके बाद स्क्रीन पर अपने भाषा को सलेक्ट करे और रिसेट एटीएम पिन पर क्लिक कर एटीएम सम्बंधित जानकारी डालकर, मोबाइल नंबर डाले. फिर मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई कर पिन चेंज कर सकते है. इसके लिए बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास होना आवश्यक है. इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बात भी है, जिसे जानना आवश्यक है.
एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन चेंज करने से पहले ध्यान दे
- डेबिट कार्ड पिन चेंज करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
- एटीएम पिन बनाते समय अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए. क्योकि पिन चेंज करते समय उस नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज करना होगा.
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए.
- डेबिट कार्ड पिन बनाते समय आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.
- एटीएम पिन रिसेट कर नया पिन बनाने के लिए पहले से एटीएम पिन का चार अंक याद रखे. यदि पिन बनाने में जादे समय लेगे, तो फिर शुरू से पूरी प्रोसेस को करना होगा.
नेट बैंकिंग से HDFC डेबिट कार्ड पिन चेंज करे
- ऑनलाइन नेट बैंकिंग से HDFC बैंक डेबिट कार्ड पिन चेंज करने केलिए सबसे पहले HDFC नेट बैंकिंग को ओपन करे और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन करे.
- नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर कई आप्शन दिखेगा जिसमे Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- Debit Card के सेक्शन में Request के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब Select A Card के साइड में एरो का आप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर डेबिट कार्ड नंबर को सलेक्ट करे.
- पिन बदलने का कारण दिए गए विकल्प में से चयन करे.
- अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा.
- इसके बाद नजदीकी HDFC एटीएम पर जाए और कार्ड स्वाइप कर OTP का उपयोग करे. फिर अपना कार्ड पिन डालकर कंटिन्यू करे.
- उस पिन दुबारा दर्ज कर वेरीफाई करे, आपका डेबिट कार्ड पिन बन जाएगा.
एटीएम से HDFC डेबिट कार्ड पिन चेंज कैसे करे
- HDFC डेबिट कार्ड पिन चेंज करने के लिए सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाए.
- इसके बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन में लगाए और अपने भाषा को सलेक्ट करे.
- अब एटीएम मशीन के स्क्रीन पर की set your pin के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको एटीएम पिन Enter your 4 digit new ATM Pin का आप्शन आएगा. यहाँ पर अपने अनुसार चार डिजिट का कोई भी पिन दर्ज करे.
- फिर Re-Enter your 4 digit new ATM Pin to Confirm का आप्शन आएगा. जहाँ पर फिर से वही पिन दर्ज करे जो पहले किये है.
- अब आपके स्क्रीन पर Successful का SMS सो होगा और आपके डेबिट कार्ड पिन चेंज हो जाएगा और नया पिन बन जाएगा.
FAQs
एचडीएफसी डेबिट कार्ड का पिन बदलने के लिए नेट बैंकिंग लॉग इन करे और कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद डेबिट कार्ड के सेक्शन में request के आप्शन पर क्लिक करे. अब Instant Pin Generation के आप्शन पर क्लिक कर अपने एटीएम कार्ड का नया पिन दर्ज कर लिंक कर सकते है.
अगर आप बिना एटीएम जाए अपने डेबिट कार्ड पिन बदलना चाहते है, तो नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के मदद से घर बैठे अपने एटीएम पिन को बदल सकते है.
अगर आप एटीएम पिन को भूल गए है, तो एटीएम पिन को रिसेट कर दुबारा से नया एटीएम पिन बना सकते है. एटीएम पिन रिसेट करने के लिए एटीएम मशीन द्वारा, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग द्वारा कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: