IPPB Net Banking: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और उपयोग

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नेट बैंकिंग एक फ्री सेवा है जिसके माध्यम से घर बैठे पेमेंट ट्रान्सफर, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज आदि जैसे कई बड़े काम कर सकते है. अगर आप इस सुविधा का लाभ नही ले रहे है और नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है. इस लेख में हम IPPB नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के साथ इसका उपयोग कैसे कर सकते है की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया है.

साथ में रजिस्ट्रेशन करने हेतु कौन-कौन सी जानकारी और डाक्यूमेंट्स चाहिए उसका भी विवरण दिया है. नेट बैंकिंग मौजूदा समय के लिए बेहद जरुरी है क्योंकि सभी काम और पेमेंट अब ऑनलाइन ही हो रहे है. आइए IPPB नेट बैंकिंग एक्टिव करने के तरीके जानते है.

जरुरी डाक्यूमेंट्स

IPPB नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने हेतु कुछ जरुरी जानकारी या डाक्यूमेंट्स की जरुरत हो सकती है जो इस प्रकार है.

  • IPPB में एक सेविंग अकाउंट
  • एटीएम डेबिट कार्ड नंबर या जन्म तिथि
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • कस्टमर आईडी या CIF नंबर

ध्यान दें: अगर आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक्ड नहीं है, तो पहले निकटतम पोस्ट ऑफिस या IPPB शाखा में जाकर इसे अपडेट करे.

इसे भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसे कैसे निकाले

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करे

नेट बैंकिंग शुरू करने से पहले आईपीपीबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया बेहद सरल है, जो इस प्रकार है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से IPPB Mobile Banking ऐप डाउनलोड करे.
  • अब ऐप खोलें और Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना अकाउंट नंबर, Customer ID (CIF नंबर), जन्म तिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले.
  • फिर Send OTP पर क्लिक करे, रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP आएगा.
  • OTP दर्ज कर उसे वेरीफाई करे.
  • अब अपना MPIN सेट करना होगा. यह 4 अंकों का नंबर होगा, जिसका उपयोग ऐप में लॉगिन के लिए करेंगे.\
  • MPIN सेट करने के बाद, आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

आईपीपीबी नेट बैंकिंग लॉगिन करे

IPPB मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है आइए समझते है.

  • अगर पहले से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो पासवर्ड जरुर बनाया होगा, अगर वह याद है तो पहले IPPB Mobile Banking ऐप को ओपन करे.
  • फिर अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • ध्यान दे अगर पासवर्ड याद नही है तो फॉरमेट पासवर्ड पर क्लिक करे. फिर मांगे गए जानकारी दर्ज कर नया पासवर्ड बनाए.
  • ऐप में लॉग इन होने के बाद बहुत सारे बैंकिंग सर्विसेज दिखाई देगा, उसमे से किसी पर भी क्लिक कर उसका उपयोग कर सकते है.

देखे: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करे

IPPB नेट बैंकिंग सर्विसेज

अगर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नेट बैंकिंग एक्टिव करते है तो आपको बहुत सारे बैंकिंग सर्विसेज का लाभ मिलेगा जो इस प्रकार है.

  • Balance inquiry
  • Statement
  • Cheque Book Request
  • Stop Cheque Request
  • Fund Transfer
  • Fund Transfer (Interbank, NEFT, RTGS)
  • IMPS
  • UPI
  • Bill Payments
  • Utility Payments
  • DTH Recharge
  • Electricity Payments
  • Water Bill Payments
  • Supports Bharat QR
  • Door Step Banking Request

नोट: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने उपभोक्ता को नेट बैंकिंग उपयोग करने पर बहुत सारे सर्विसेज का लाभ प्रदान करती है, जिससे उन्हें पोस्ट ऑफिस या शाखा में जाने की जरुरत नही पड़ती है. ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर आप भी सभी सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.

महत्वपूर्ण जानकारी

  • कभी भी अपना OTP, पासवर्ड या बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें. IPPB कभी मोबाइल नंबर या ईमेल से पासवर्ड नहीं मांगता है.
  • IPPB नेट बैंकिंग जिस्ट्रेशन के बाद आप बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर (NEFT, RTGS, IMPS, UPI), बिल पेमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट आदि सुविधाओ का लाभ ले सकते है.
  • अगर रजिस्ट्रेशन में कोई इश्यू आता है (जैसे Invalid Details), तो नजदीकी IPPB शाखा या पोस्ट ऑफिस जाएं, या कस्टमर केयर 155299 / 1800-180-7980 पर कॉल या ईमेल: contact@ippbonline.in पर मेल करे.
  • अगर आपके बैंक में KYC अपडेट नही है तो नेट बैंकिंग में कुछ सेवाए कम हो सकते है. सभी सेवाओ का लाभ लेने हेतु जल्द से जल्द KYC अपडेट करे.
  • ध्यान दे अगर नेट बैंकिंग पासवर्ड भूल जाए तो फॉरगेट पासवर्ड कर एक न्य और स्ट्रोंग पासवर्ड बनाए और किसी के भी साथ शेयर न करे.

FAQs

Q. अगर मैं अपना IPPB MPIN भूल जाऊँ तो क्या करूँ?

अगर IPPB पिन भूल जाए तोIPPB ऐप के लॉगिन पेज पर ‘Forgot MPIN’ ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर, CIF नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर एक नया MPIN सेट करे.

Q. IPPB नेट बैंकिंग के लिए कस्टमर आईडी (CIF) कहाँ मिलेगा?

आपका CIF नंबर आपके IPPB पासबुक, अकाउंट स्टेटमेंट या वेलकम किट में मिलेगा. अगर कस्टमर आईडी खोजने में परेशानी हो रही हो तो शाखा में जाए और वहां से प्राप्त करे.

Q. क्या IPPB नेट बैंकिंग के लिए कोई शुल्क लगता है?

नही, IPPB नेट बैंकिंग के लिए कोई शुल्क नही लगता है.

Q. इंडिया पोस्ट नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें?

इंडिया पोस्ट नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए शाखा में जाए और नेट बैंकिंग फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी पासबुक और आधार कार्ड के अनुसार भरे. सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म को जमा करे कुछ दिन में नेट बैंकिंग एक्टिव हो जाएगा, जिसका आईडी और पासवर्ड ईमेल या मेसेज में भेज दिया जाएगा.

Q. IPPB नेट बैंकिंग से ऑनलाइन बिल पेमेंट कैसे करें?

IPPB मोबाइल ऐप में लॉग इन करे तथा Pay Bills सेक्शन में जाएँ. यहाँ बिजली, पानी, गैस, मोबाइल रिचार्ज, DTH और अन्य बिलों का चयन कर पैसा डाले फिर MPIN डालकर बिल पेमेंट करे.

Q. क्या बिना ATM कार्ड के भी IPPB नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं?

हाँ, IPPB नेट बैंकिंग उपयोग करने के लिए ATM कार्ड की कोई ज़रूरत नहीं है. नेट बैंकिंग, अकाउंट और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ी होती है, जिसे बिना एटीएम के भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

सम्बंधित लेख

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करेइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
पोस्ट ऑफिस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरेपोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें Online
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार अपडेट करेIPPB अकाउंट नंबर कैसे पता करे

Leave a Comment