बैंक अकाउंट अपने आप में ही एक दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के कार्यो के लिए किया जा सकता है. यदि आपके बैंक अकाउंट में एड्रेस गलत है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करा ले. क्योंकि, पता नही कब इसकी जरूरत एक डॉक्यूमेंट के रूप में हो, इसके लिए बैंक भी कई विकल्प प्रदान करती है.
लेकिन अधिकांस ग्राहकों को इसकी जानकरी नही होती हैकि अपने HDFC बैंक में एड्रेस चेंज कैसे करे. इसलिए, अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और अपना एड्रेस बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए हमने सबसे आसान प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध की है, जिसके माध्यम से बेहद कम समय में अपना एड्रेस बदल पाएँगे.
HDFC बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- मोबाइल नंबर आदि
नेट बैंकिंग द्वारा HDFC बैंक में एड्रेस कैसे बदले?
- सबसे पहले HDFC बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करे, या दिए गए HDFC Net Banking के लिंक पर क्लिक कर ओपन कर सकते है.
- नेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन होने के बाद customer id और password दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉगिन करने के बाद, Profile Details के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब Profile Details के menu में निचे Update Address पर क्लिक करे.
- इसके बाद निचे update के बटन पर क्लिक करे.
- अब एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज से एड्रेस चेंज करने के लिए continue बटन पर क्लिक करे
- Address Line 1, 2, 3 में अपना सम्पूर्ण एड्रेस जैसे घर का नाम, गली का नाम, सोसाइटी का नाम, नजदीकी लैंडमार्क आदी दर्ज करे.
- State: अपना राज्य सेलेक्ट करे.
- City: अपना शहर का नाम टाइप करे.
- Country: देश इंडिया लिखे.
- PIN Code – अपने एरिया का पोस्ट ऑफ़िस का पिन कोड लिखे.
- सभी जानकारी सही सही दर्ज करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा. OTP दर्ज कर Verify बटन पर क्लिक करे.
- अब एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए दिए हुए सूची मे उपलोड करना है.
- नोट: कृपया ध्यान दे की दर्ज किया गया एड्रेस और डॉक्यूमेंट की एड्रेस दोनों सामान होना चाहिए. क्योकि, अलग होने पर आप की रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगी.
- डॉक्यूमेंट उपलोड करने के बाद टर्म्स and कंडीशन को टिक कर Submit बटन पर क्लिक करे.
नेट बैंकिंग अकाउंट नही होने पर एड्रेस कैसे बदले?
यदि आप HDFC बैंक के ग्राहक है और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नही करते है, तो भी घबराने की बात नही है. क्योकि, बिना इन्टरनेट के भी एड्रेस चेंज कर सकते है. इसके लिए निचे दिए प्रकिया को फॉलो करे.
- सबसे पहले दिए गए leads.hdfcbank.com के लिंक पर क्लिक करे.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे Address Change Type में
- Both को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद निचे अपना नाम दर्ज कर continue के बटन पर क्लिक करे.
- अब अपना सम्पूर्ण एड्रेस दर्ज कर निचे State, City, Country, ZIP कोड दर्ज कर निचे
- Permanent को select कर continue पर क्लिक करे.
- इसके आगे 3 और 4 स्टेप को पूरा कर अपने अकाउंट में एड्रेस चेंज कर सकते है.
ब्रांच से HDFC बैंक में एड्रेस चेंज कैसे करे
- सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC बैंक में जाए और अपना एड्रेस बदलने के लिए बोले. यदि बैंक से आवेदन फॉर्म मिलता है, तो उसमे मांगे गए जानकारी ध्यान से डाले.
- फॉर्म में अपना नाम, माता-पिता का नाम आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करे.
- इसके बाद जो भी एड्रेस बदलना चाहते है, उसे भी आधार कार्ड के अनुसार लिखे.
- अब फॉर्म के साथ आपके एड्रेस को प्रूफ करने वाले डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी लगाए.
- सभी जानकारी भरने के बाद बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे. 1 से दो घंटे में आपका एड्रेस बदल दिया जाएगा.
अगर बैंक में आवेदन फॉर्म उपलब्ध नही है, तो एप्लीकेशन लिखे, जिसमे अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ बैंकिंग डिटेल्स भी दर्ज करे. इसके अपना एड्रेस वेरीफाई करने हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर बैंक अधिकारी के पास पत्र को जमा करे.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न: FAQs
हाँ, नेट बैंकिंग द्वारा HDFC बैंक एड्रेस चेंज कर सकते है. या अपने नजदीकी HDFC बैंक के ब्रांच में जाकर भी एड्रेस चेंज करा सकते है.
एचडीएफसी बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है – आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मोबाइल नंबर आदि.
जितना बार आप चाहे उतना बार अपने अकाउंट में एड्रेस चेंज कर सकते है.
HDFC बैंक खाते में पता बदलने के लिए ब्रांच में जाए और आवेदन फॉर्म मांगे, फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी डाले तथा एड्रेस भी दर्ज करे. अब फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे, फॉर्म की जाँच करने के बाद आपका पता बदल दिया जाएगा.
HDFC बैंक में एड्रेस चेंज कैसे करे के बारे एक से अधिक प्रोसेस बताया गया है. आप अपने सुविधा एवं सहूलियत के अनुसार प्रोसेस को फॉलो कर HDFC बैंक में एड्रेस चेंज कर सकते है. यदि पता बदलने में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो, हमें कमेंट कर उसकी जानकारी अवश्य दे.