HDFC बैंक खाता में नॉमिनी अपडेट कैसे करे 2024

घर बैठे ऑनलाइन HDFC बैंक में नॉमिनी अपडेट करना बेहद सरल है. क्योंकि, बैंक व्यक्तिगत जानकारी एवं अन्य नामो को बदलने के लिए सुविधा ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदान करती है. कोई भी उपभोक्ता अपने बैंक खाते में नॉमिनी का नाम अपडेट कर सकते है. इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई दस्तावेज की आवश्यकता नही होती है. यदि नॉमिनी के नाम, जन्म थिति और एड्रेस ज्ञात है, तो बिना किसी परेशानी के नॉमिनी नाम अपडेट कर सकते है.

लेकिन कई लोगो को HDFC बैंक खाते में नॉमिनी नाम कैसे अपडेट करे इसके बारे में जानकारी नही होता है. जिससे वे नाम अपडेट नही कर पाते है. इसलिए, यहाँ नॉमिनी अपडेट करने के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध किया गया है. इस प्रक्रिया को फॉलो कर सिर्फ 2 मिनट में नाम अपडेट कर सकते है.

HDFC बैंक खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन?

HDFC में आपका किसी भी प्रकार का अकाउंट जैसे- सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट या फिक्स्ड अकाउंट है और अपना नॉमिनी नाम अपडेट करना चाहते है, तो आसानी से अपने खाता में ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट कर सकते है. इसके लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर HDCF बैंक के नेट बैंकिंग को ओपन करे. या यहाँ दिए गये लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट HDFC NetBanking को ओपन करे.

स्टेप 2: HDFC netbanking ओपन करने के बाद Customer ID/User ID दर्ज कर लॉग इन करे.

स्टेप 3: लॉग इन करने के बाद Accounts के मेनू में जाए और Request के आप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 4: अब निचे menu में View/Update Nomination Details पर क्लिक करे.

स्टेप 5: View update nomination details पर क्लिक करने के बाद एक नया menu ओपन होगा. जिसमे View/Update Nomination Details for Saving Accounts & Current Accounts के आप्शन को सेलेक्ट कर continue के बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 6: View/Update Nomination Details for Saving Accounts & Current Accounts के मेनू में आपका अकाउंट नंबर, नाम दिखाई देगा. इसमें नॉमिनी अपडेट करने के लिए Add a Nominee के आप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 7: Add a nominee के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जायेगा. इस फॉर्म में नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि, रिलेशनशिप, एड्रेस दर्ज कर Continue के बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 8: सभी details को वेरीफाई करने के बाद Trems and condition को टिक कर Confirm के बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 9: confirm करने के बाद, नॉमिनी अपडेट हो जाएगी. जिसका कन्फर्मेशन स्क्रीन पर दिख जाती है.

उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर HDFC बैंक खाता में नॉमिनी अपडेट कर सकते है. इस स्टेप्स में कोई भी परेशानी नही होगी. यदि होती भी है, तो डायरेक्ट बैंक अधिकारी से संपर्क कर सकते है.

शरांश:

ऑनलाइन HDFC बैंक खाता में नॉमिनी नाम अपडेट करने के लिए सबसे पहले स नेट बैंकिंग ओपन कर लॉगिन करे. इसके बाद अकाउंट (Accounts) मेनू के सेक्शन में से रिक्वेस्ट (Request) ऑप्शन पर क्लिक करे. फिर व्यू/अपडेट नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक कर अपना नॉमिनेशन डिटेल्स अपडेट करे.

इसे भी पढ़े,

FAQs: पूछे जाने वाले समान्य प्रश्न

Q. ऑनलाइन HDFC बैंक में नॉमिनी अपडेट कैसे करे?

ऑनलाइन HDFC बैंक में नॉमिनी अपडेट करने के लिए सबसे पहले HDFC Netbanking को लॉग इन करे. इसके बाद अकाउंट के menu में request के आप्शन पर क्लिक करने के बाद View/Update Nomination Details पर क्लिक करे. इसके बाद View/Update Nomination Details for Saving Accounts & Current Accounts को सेलेक्ट कर continue बटन पर क्लिक करे. इसके बाद Add a nominee कर फॉर्म में दिए गए डिटेल्स को भर कर confirm के बटन पर क्लिक करके कर सकते है.

Q. बैंक खाते में नॉमिनी नाम क्या होता है?

बैंक खाते में नॉमिनी वह व्यक्ति होता है. जिसे आपने अपने खाता के धन को संरक्षक के रूप में चुना होता है. अर्थात, अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद, उसके खाता के सभी संपत्ति उस कानूनी उत्तराधिकारियों के पास चली जाती हैं. यानि नॉमिनी के पास चली जाती है.

Q. बैंक अकाउंट में कितने नॉमिनी होते हैं?

बैंक अकाउंट में आम तौर पर एक ही नामांकित व्यक्ति होना चाहिए. लेकिन आप अपने अनुसार नाम को बदल सकते है.

Q. क्या नॉमिनी मृत्यु के बाद बैंक से पैसे निकाल सकता है?

हाँ, यदि HDFC बैंक में नॉमिनी का नाम जोड़ा गया है, तो अकाउंट मालिक के मृत्यु के बाद नॉमिनी अकाउंट से पैसा निकाल सकते है. यदि आपका नॉमिनी अपडेट नही है, तो उसे जल्द से जल्द जोड़े.

Leave a Comment