एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें: जाने 5 सबसे आसान तरीका

यदि आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाया है और आपका क्रेडिट कार्ड खो गया हैं या किसी ने चोरी कर लिया हैं. या फिर उसके खर्चे और बिल से परेशान है, तो अधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी बैंक शाखा से अपना क्रेडिट कार्ड बंद करा सकते है.

कई बार लोग एक से अधिक क्रेडिट कार्ड बनवा लेते है. लेकिन उसे मेंटेन करने में उन्हें परेशानी होती है. ऐसे स्थिति में उन्हें क्रेडिट कार्ड बंद करने की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन SBI क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे की प्रक्रिया उन्हें पता नही होती है. इसलिए, इस पोस्ट में एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने की हमने एक से अधिक आसान प्रक्रिया बताया है, जिसके मदद से आप क्रेडिट कार्ड बंद कर पाएँगे.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के महत्वपूर्ण निर्देश

अगर अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते है, तो इन सभी महत्वपूर्ण बातो पर देना होगा.

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले Credit Balance Statement को सही से चेक कर ले.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड में रीवार्ड प्वाइंट है, तो बंद करने से पहले उसे प्राप्त कर ले.
  • अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि भुगतान कर दे.
  • क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का एप्लीकेशन देने के बाद, उस कार्ड का उपयोग न करे.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का तरीका

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट कार्ड 6 तरीके से बंद करा सकते है. जो इस प्रकार है-

  • कस्टमर केयर नंबर द्वारा 
  • SMS
  • आवेदन पत्र,
  • नेट बैंकिंग,
  • ई-मेल,
  • बैंक के द्वारा.

कस्टमर केयर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाए

  • कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते है. इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा.
  • कॉल करने के बाद आप से क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी पूछा जायेगा, जिसे आपको बताना होगा. बैंक अधिकारी द्वारा पूछे गये सभी जानकरी को बताने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जायेगा.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के लिए निचे एसबीआई कस्टमर केयर अधिकारी का नंबर दिया है. इस नंबर पर आप कॉल कर अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर

  • 18605001290
  • 18001801290
  • 18601801290
  • 39020202

Note: उपरोक्त नंबर पर कॉल सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 :00 से शाम 8:00 तक कर सकते है.

SMS से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करे?

  • अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को SMS द्वारा बंद करना चाहते है, तो बैंक में कस्टमर केयर अधिकारी के पास SMS भेज कर अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्याओ को शेयर कर क्रेडिट को बंद करवा सकते है.
  • लेकिन एसबीआई क्रेडिट कार्ड को SMS द्वारा बंद करने की यह सुविधा पूर्ण रूप से काम नही कर रही है. जैसे ही इसे शुरू किया जायेगा. इसके बाद इस सेक्शन में अपडेट मिल जायेगा.

आवेदन पत्र द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करवाए

अगर आप आवेदन पत्र द्वारा अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते है, तो इस प्रकार आवेदन पत्र लिखकर जमा करना होगा:

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम लिखें)

विषय: एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के संबंध में,

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर (आपका अकाउंट नंबर लिखें) और मैं इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड को काफी लंबे समय से उपयोग कर रहा हूं. जिसका क्रेडिट कार्ड नंबर (क्रेडिट कार्ड नंबर लिखें) हैं.

लेकिन वर्तमान समय में हमारी नौकरी छूट जाने के कारण मैं क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर और एनुअल फीस भुगतान करने में असमर्थ हूं. इसीलिए मैं अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता हूं. मै अपना सभी बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया है,

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरा क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाए.इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद!

नाम : ……………..
बैंक खाता संख्या : ………………
क्रेडिट कार्ड नंबर : ………………..
फोन नंबर : ……………….
ईमेल आईडी : …………….
हस्ताक्षर : ………………….

नेट बैंकिंग से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करवाए

अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो आप बहुत ही आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड क बंद कर सकते है.

  • एसबीआई नेट बैंकिंग लॉग इन कर के क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद कैंसिलेशन या सिलेंडर का ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अगर आप एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को यूज करते हैं, तो जिस Credit Card को बंद करवाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करे.
  • अब जिस क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना है, उस क्रेडिट कार्ड के आउटस्टैंडिंग बैलेंस है तो उसे पेमेंट कर दें.
  • बंद करने के लिए टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करे. कैंसिल बटन पर क्लिक कर दे.
  • अब आपके Register Mobile Number पर एक ओटीपी आएगा, OTP को इंटर कर submit पर क्लिक करके वेरीफाई करे.
  • अब आपके मोबाइल पर confirm का SMS आएगा. इस प्रकार नेट बैंकिंग द्वारा SBI Credit Card को बहुत ही आसानी से बंद करा सकते है.

E-mail द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करवाएं

आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को E-mail द्वारा भी बंद करवा सकते है. इसके लिए आपको स्टेट बैंक और इंडिया के ऑफिसियल E-mail एड्रेस पर इमेल करना होगा. जिसमे आपको एक आवेदन पत्र लिख कर इमेल पर मेल करना होगा.

इसके लिए उपर आवेदन पत्र लिखने की पूरी प्रकिया बताया गया है. उसी प्रकार लिख कर अपने बैंक के अधिकारीक ईमेल पे ईमेल सेंड कर के अपना क्रेडिट कार्ड को बंद करा सकते है.

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें?

अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड 6 तरीके से बंद करा सकते है. जो इस प्रकार है- कस्टमर केयर नंबर द्वारा ,SMS, आवेदन पत्र, नेट बैंकिंग, ई-मेल, बैंक के द्वारा. अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करा सकते है.

Q. एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कस्टमर केयर नंबर से कैसे बंद करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बैंक अधिकरी के द्वारा पूछे गये सभी जानकरी को बताने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जायेगा. जो कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार है: 18605001290, 18001801290, 18601801290, 39020202.

Q. एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए क्या करना होगा?

ऑनलाइन SBI क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करे. इसके बाद क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट कर बंद करने की रिक्वेस्ट सेंड करे. लगभग 15 से 25 दिनों में आपके क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे
एसबीआई नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड अप्लाई
एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे बढ़ाएँ
एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरे
एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है
एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे

Leave a Comment