एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड चेंज कैसे करे

अगर एसबीआई के खाताधारक ऑनलाइन नेट बैंकिंग का उयोग करते है. लेकिन किसी कारण वस नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज करना पड़े. तो पहले एसबीआई नेट बैंकिंग को अपने पुराने पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन करे. फिर Login Password Expirey Date के निचे click here to change के लिंक पर क्लिक कर नेट बैंकिंग पासवर्ड को चेंज कर सकते है.

यदि नेट बैंकिंग का पासवर्ड को ऑनलाइन चेंज करने में कॉमफटेबल नही है, तो अपने एसबीआई बैंक के ब्रांच से ऑफलाइन नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज करा सकते है. इन दोनों तरीको से एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड को चेंज करने के प्रोसेस को पोस्ट में दिया गया है. जहाँ से जानकरी प्राप्त कर आसानी से नेट बैंकिंग पासवर्ड को चेंज कर सकते है.

ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड चेंज कैसे करे

  • एसबीआई नेट बैंकिंग का ऑनलाइन पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले SBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद PERSONAL BANKING के निचे LOGIN बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद दुसरे पेज में Continue to Login के बटन पर क्लिक करें.
  • अब नेट बैंकिंग का यूजर नाम और पुराने ही पासवर्ड को दर्ज कर Login पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. उस ओटीपी को बॉक्स में एंटर कर Confirm पर क्लिक करे.
  • नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद होम पेज पर लेफ्ट साइड में Login Password Expirey Date के निचे click here to change के लिंक पर क्लिक करे.
  • इसके बाद चेंज पासवर्ड का पेज ओपन हो जएगा, जिसके निचे Profile Password के बॉक्स में अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज कर Submit पर क्लिक करे.
ध्यान दे: यदि आपको प्रोफाइल पासवर्ड नही पता है या भूल गये है, तो Forget Profile Password पर क्लिक कर दूसरा प्रोफाइल पासवर्ड बना कर इंटर कर सकते है. 
  • प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा, जिसमे सबसे पहले नेट बैंकिंग के Old Login Password में पुराने लॉग इन पासवर्ड को दर्ज करे.
  • इसके बाद निचे New Login Password में आप जो भी नेट बैंकिंग पासवर्ड को चेंज कर नया पासवर्ड करना चाहते है, उसे इंटर करे.
  • अब निचे फिर से Re-type New Login Password में अभी जो पासवर्ड दर्ज किये है, उसे दर्ज कर Submit पर क्लिक करे.
  • अब फिर से आपके बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. उस ओटीपी को बॉक्स में एंटर कर Submit पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज हो जएगा, जिसे दुबारा से नेट बैंकिंग को लॉग इन करने के लिए नए पासवर्ड को इंटर करे, जिसे क्रिएट किये है.

SBI ब्रांच से नेट बैंकिंग पासवर्ड चेंज कैसे कराए

  • ब्रांच से नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले अपनी एसबीआई शाखा में जाएं.
  • बैंक शाखा जाने के बाद नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट फॉर्म भरें.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ अपने पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि कि फोटोकॉपी लगाए.
  • अब फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • बैंक अधिकारी आपके फॉर्म को वेरीफाई कर आपके नेट बैंकिंग का पासवर्ड को चेंज कर दे देगा.
ध्यान दे: जब अपने नेट बैंकिंग पासवर्ड को चेंज करना के लिए ब्रांच जाए, तो अपने अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर साथ ले कर जाए. क्योकि बिना OTP का आपके पासवर्ड चेंज नही होगा.

FAQs

Q. मैं अपना एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदलूं?

इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड बदलने के लिए अपने नेट बैंकिंग को पहले लॉग इन करे, फिर click here to change पर क्लिक कर अपने ओल्ड पासवर्ड और नया पासवर्ड को दर्ज कर Submit पर क्लिक करे. फिर अपना मोबाइल नंबर पर आये उए OTP को वेरीफाई करे.

Q. अगर आप अपना ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड भूल गए हैं तो क्या करें?

अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड को भूल गये है, तो Forget password पर क्लिक कर नया पासवर्ड को सेट कर सकते है या फिर अपने बैंक ब्रांच द्वारा नए पासवर्ड क्रिएट करा सकते है.

Q. इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड कैसे बदलें?

इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड को बदलने के लिए फॉरगेट पासवर्ड कर के भी अपना पासवर्ड चेंज कर सकते है. या फिर ब्रांच से भी अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड को बदल सकते है.

संबंधित पोस्ट:

SBI यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं
SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं

Leave a Comment