यदि आप UCO बैंक के ग्राहक है, और आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक नही है. तो आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही प्राप्त कर सकते है. साथ ही आधार लिंक नही होने से आपका बैंक अकाउंट बंद भी हो सकता है. इसलिए, समय रखते अपने अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराना अनिवार्य है.
यूको अकाउंट में आधार लिंक करना चाहते है, तो इसके लिए कई तरीका इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जो बैंक में आधार लिंक करने में आपका मदद करेगा. आप निचे दिए गए विभिन्न प्रक्रियाओं में से अपने सुविधा अनुसार किसी को भी फॉलो कर सकते है. आइए पूरा विवरण स्टेप बाय स्टेप जानते है.
ऑनलाइन यूको बैंक में आधार लिंक कैसे करे
आधार कार्ड को यूको बैंक से लिंक करने के लिए इसके निचे निम्नलिखित पॉइंट्स दिया गया है. जिसे फोलो कर आसानी से घर बैठे ऑनलाइन यूको बैंक में आधार लिंक कर सकते है.
- ऑनलाइन uco बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के क्रोम ब्राउसर ओपन करे और ekyc.ucoonline.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- या यहाँ दिए गए ekyc.ucoonline.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट uco बैंक के आधार लिंक वेबसाइट पर जा सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Aadhar OTP KYC के निचे अपने बैंक का अकाउंट नंबर दर्ज करे.
- इसके निचे अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करे.
- फिर निचे बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- सभी इनफार्मेशन दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा.
- OTP दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद successfuly का sms आ जाएगा. और आपके uco बैंक अकाउंट आपके आधार लिंक हो जाएगा.
नेट बैंकिंग से यूको बैंक में आधार लिंक कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में यूको बैंक के नेट बैंकिंग को ओपन करे. या यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद Request के सेक्शन जाए और Linking Of Aadhar Number के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में अपना आधार नंबर दर्ज करे.
- इसके बाद Terms & Conditions को पढ़े और टिक मार्क कर agree करे.
- फिर अगले पेज में submit बटन पर क्लिक करे.
SMS से यूको बैंक में आधार लिंक करे
यूको बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस से आधार लिंक करने की सुविधा देता है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
इसके लिए आपको SMS में UCOAADHAAR और अपने 12 अंको का आधार नंबर दर्ज कर दर्ज करना होगा.
इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस मेसेज को 9231008888 पर सेंड करना होगा.
कुछ समय बाद आपका आधार कार्ड यूको बैंक से जुड़ जाएगा.
बैंक शाखा से यूको बैंक में आधार लिंक कैसे कराए
- सबसे पहले अपने यूको बैंक शाखा में जाए.
- इसके बाद बैंक कर्मचारी से बैंक अकाउंट में आधार लिंक करने का फॉर्म प्राप्त करे.
- फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करे.
- इसके बाद फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक का फोटोकॉपी लगाए.
- अब फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- बैंक अधिकारी आपके फॉर्म का जाँच करेगा. और आपके अकाउंट में आधार लिंक करेगा.
- इसके बाद आपके एक रिसीविंग दे देगा. और आपका आधार लिंक हो जाएगा.
एटीएम से यूको बैंक में आधार लिंक करे
- सबसे पहले यूको बैंक के एटीएम मशीन पर जाए और अपना एटीएम स्वाइप करे.
- इसके बाद Other Services को करे.
- फिर Aadhaar Seeding को सेलेक्ट करे.
- फिर अपने 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करे.
- इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर OTP वेरीफाई करे, आपका आधार बैंक से रजिस्टर्ड हो जाएगा.
संबंधित पोस्ट,
UCO बैंक kyc फॉर्म कैसे भरे |
UCO बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे |
यूको बैंक स्टेटमेंट निकालने के 6 सबसे आसन तरीका |
बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे |
अक्सर पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs
यूको बैंक में आधार को लिंक करने के लिए ekyc.ucoonline.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. अपना बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे. इसके बाद submit बटन पर क्लिक करे. इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर submit पर क्लिक करे
मोबाइल से आधार को बैंक से लिंक करने के लिए अपने बैंक के नेट बैंकिंग ओपन करे और यूजर आईडी, पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे. फिर Request के सेक्शन जाए और Linking Of Aadhar Number के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर submit पर क्लीक करे.
आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं. अपना आधार नंबर दर्ज करे. इसके बाद आधार स्थिति देखें पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर आधार लिंक है या नही यह सो हो जाएगा.
एटीएम मशीन पर जाए एटीएम कार्ड लगाए other banking के’ विकल्प पर क्लिक करें और ‘आधार पंजीकरण’ विकल्प चुनें. अपना खाता प्रकार चुनें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दो बार दर्ज करें और ‘ओके पर क्लिक करें.