यूनियन बैंक एटीएम अनब्लॉक कैसे करे

यूनियन बैंक अपने खाताधारको के लिए कई लाभकारी सुविधाए प्रदान करटी है, जिससे ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं लाभ उठा सकते है. अगर आपने यूनियन बैंक एटीएम कार्ड को किसी कारण से ब्लॉक कर दिया है, और अब उसे अनब्लॉक कराना चाहते है, तो उसके लिए आवेदन देना होगा. अर्ताथ, आपको नेट बैंकिंग या आवेदन पत्र के माध्यम से एटीएम अनब्लॉक करने की अनुरोध करनी होगी, जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है.

नेट बैंकिंग से यूनियन बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक करे

नेट बैंकिंग द्वारा यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो करे.

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद User ID, Password, Verification Code दर्ज कर Login बटन पर क्लीक करे.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. अब Card Services के आप्शन पर क्लिक कर Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद राईट साइड में एक मेनू ओपन होगा जिसमे Block/Unblock Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब एक पेज ओपन होगा जिसमे आपके कस्टमर आईडी दिखाई देगा. उसके निचे Card number पर क्लिक कर एटीएम कार्ड का नंबर सेलेक्ट करे.
  • एटीएम Card number सलेक्ट करने के बाद continue पर क्लिक करे.
  • इसके बाद दुसरे पेज में Card status में एटीएम कार्ड block दिखाई देगा.
  • उसके निचे Modify status पर क्लिक करे और Unblock के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर म्बिले नंबर पर OTP जाएगा. जिसे One Time Password के बॉक्स में दर्ज कर continue पर क्लिक करे.
  • अब आपका एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा. जिसे फिर से अपना एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते है.

U-Mobile ऐप से यूनियन बैंक का एटीएम अनब्लॉक कैसे करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में U-Mobile एप्प को ओपन करे.
  • यदि आप यूनियन बैंक का मोबाइल बैंकिग इस्तेमाल नही करते है, तो यहाँ पर U-Mobile के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
  • इसके बाद U-Mobile एप्लीकेशन को ओपन करे और Login करे.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. जिसमे view More के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Debit कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
  • फिर अगले पेज में Block/Unblock के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में अपने एटीएम कार्ड का नंबर सेलेक्ट करे.
  • फिर निचे Unblock के आप्शन को सलेक्ट करे.
  • इसके बाद रीज़न को सलेक्ट करे, जिसके कारण से आप अनब्लॉक करना चाहते है.
  • इसके निचे रिमार्क दिया गया है. जिसमे अपना रीज़न लिख सकते है छोड़ भी सकते है.
  • अब सभी आप्शन को सलेक्ट करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में अपना U-Mobile एप्लीकेशन का ट्रांजेक्शन पिन दर्ज करे और submit बटन पर क्लिक करे.

Note: अगर आप बैंक शाखा से एटीएम अनब्लॉक कराना चाहते है, तो आपको आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसमे अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ बैंक डिटेल्स, और एटीएम डिटेल्स दर्ज कर जमा करना होगा.

💡 यूनियन बैंक एटीएम कार्ड बैंक शाखा से कराने के साथ SMS भी कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको UBLOCK XXXX लिखकर 9223008486 पर सेंड करना होगा. XXXX के जगह पर आपको एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक लिखना होगा.

FAQs

Q. अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें?

यदि आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया है. तो अनब्लॉक करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए आवेदन कर सकते है. या नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो डेबिट कार्ड सर्विस में जाकर एटीएम को अनब्लॉक कर सकते है.

Q. यदि मैं अपना यूनियन बैंक कार्ड लॉक कर दूं तो क्या होगा?

यदि आप यूनियन बैंक के किसी भी कार्ड को लॉक करते है, तो कार्ड के माध्यम से किसी भी प्रकार का कोई लेन देन नही कर सकते है.

Q. यूनियन बैंक का एटीएम पिन भूल जाने पर मुझे क्या करना चाहिए?

यूनियन बैंक का एटीएम पिन भूल जाने के बाद अपने एटीएम कार्ड के पिन को रिसेट कर फिर से दूसरा नया पिन बना सकते है.

संबंधित पोस्ट

यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे
यूनियन बैंक में अकाउंट कैसे खोले
यूनियन बैंक खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
यूनियन बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment