SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में यदि आपका खाता है और अपने खाते में पैसा जमा करना चाहते है, तो इसके लिए एसबीआई deposit form भरना होगा. जिस तरह से पैसा निकलने का फॉर्म यानि withdrawal फॉर्म भरते है उसी तरह से पैसा जमा करने का फॉर्म भरा जाता है.

लेकिन कई ऐसे लोग है पैसा जमा करने का फॉर्म भरने में कंफ्यूज हो जाते है, और फॉर्म को गलत फिल कर देते है. जिसके कारण फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है. इसलिए, आज के इस पोस्ट में हमने डिपाजिट फॉर्म भरने की पूरी जानकारी उपलब्ध किया है, जो फॉर्म भरने में आपका मदद करेगा.

SBI डिपॉजिट फॉर्म क्या है

एसबीआई Deposit Form एक ऐसा फॉर्म है, जिसका उपयोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने के लिए किया जाता है. यह फॉर्म SBI के किसी भी ब्रांच से प्राप्त किया जा सकता है या इस फॉर्म को ऑनलाइन अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड भी किया जा सकता है.

इस फॉर्म में आपका खाता संख्या और कितना पैसा जमा करना है इसकी जानकारी शामिल होती है. इसलिए जब भी अपने sbi खाते में पैसा जमा करने जाए तो Deposit Form को सावधानीपूर्वक भरे और अपने बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

SBI बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म डाउनलोड कैसे करे

अपने sbi बैंक अकाउंट में पैसा जमा करना चाहते है तो form-d भरना होता है. जिसका पूरा नाम deposit फॉर्म होता है. इस फॉर्म को बैंक ब्रांच द्वारा भी प्राप्त कर सकते है या इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है.

इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए टेबल में Click Here बटन पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है.

sbi deposite form
SBI jama parchi PDF downloadClick Here

SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे

SBI Bank के Cash Deposit Form भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ध्यान दे: Cash Deposit Form भरने के लिए आपके पास बैंक पासबुक होना चाहिए.

स्टेप : 1 COUNTERFOIL-2

  • सबसे पहले Cash Deposit Form में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
  • इसके बाद DATE में जिस दिन पैसा जमा करना है उस दिन का डेट लिखे.
  • TYPE OF ACCOUNT में अपने खाते का प्रकार का चयन करे, सेविंग अकाउंट है या करेंट अकाउंट है.
  • इसके बाद खाता संख्या/ACCOUNT NUMBER में अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
  • इसके निचे खाताधारक के नाम लिखे.
  • अब आपको कितना पैसा जमा करना है उसे लिखे.
  • इसके निचे शब्दों में लिखना है, की कितना पैसा जमा कर रहे है.
  • अब CASH DEPOSIT में निचे टेबल में यदि आपके पास 500 रूपये का नोट कितना है उसे काउंट कर लिखे. यदि 200, 100, 50 आदि जितने का नोट है उसके सामने लिखे और निचे टोटल में सभी जो जोड़ कर लिखे.
  • अब निचे signature of depositer के बिक्स में अपना हस्ताक्षर करे.

स्टेप 2: COUNTERFOIL- 2

इसमें भी समे details को भरना है

  • सबसे पहले Cash Deposit Form में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
  • इसके बाद DATE में जिस दिन पैसा जमा करना है उस दिन का डेट लिखे.
  • TYPE OF ACCOUNT में अपने खाते का प्रकार का चयन करे, सेविंग अकाउंट है या करेंट अकाउंट है.
  • इसके बाद खाता संख्या/ACCOUNT NUMBER में अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
  • इसके निचे खाताधारक के नाम लिखे.
  • अब आपको कितना पैसा जमा करना है उसे लिखे.
  • इसके निचे शब्दों में लिखना है, की कितना पैसा जमा कर रहे है.
  • अब CASH DEPOSIT में निचे टेबल में यदि आपके पास 500 रूपये का नोट कितना है उसे काउंट कर लिखे. यदि 200, 100, 50 आदि जितने का नोट है उसके सामने लिखे और निचे टोटल में सभी जो जोड़ कर लिखे.
  • अब निचे signature of depositer के बिक्स में अपना हस्ताक्षर करे.

Note: SBI डिपोजिट फॉर्म में निम्न जानकारी को भरते समय ध्यान दे.

  • बैंक शाखा का नाम
  • जमा करने की तारीख
  • खाते के प्रकार: बचत या चालू खाता
  • खाता संख्या
  • खाताधारक का नाम
  • जमा राशि को संख्या
  • जमा राशि को शब्दों में लिखें
  • नोटों की संख्या
  • जमाकर्ता के हस्ताक्षर

शरांश: एसबीआई पैसा जमा करने का फॉर्म भरने से पहले फॉर्म में दिए गए सभी जानकारी पढ़े. फिर चरण दर चरण अपना विवरण भरना शुरू करे. इसके बाद आपना बैंक डिटेल्स, नाम एवं अन्य जानकारी डाले. यदि कोई बॉक्स में दिए गए विवरण समझ नही आ रहा हो, तो बैंक अधिकारी से उसके बारे में पता कर उसे भरे. इस प्रकार आप फॉर्म भर कर बैंक में जमा कर सकते है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको फॉर्म भरने में मदद करेगा. यदि अभी भी कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बैंक में पैसा जमा करने के लिए कौन सा फॉर्म भरना पड़ता है?

किसी भी बैंक में पैसा जमा करने के लिए फिक्स फिक्स्ड डिपॉजिट भरना पड़ता है. इस फॉर्म को अपने बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते है. इसे ऑनलाइन अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

Q. बैंक में पैसा जमा करने के लिए क्या करना पड़ता है?

किसी भी बैंक में पैसा जमा करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट फॉर्म को भरना होता है. और अपने बैंक अधिकारी के पास जमा करना होता है, इसके बाद बैंक अधिकारी आपके पैसा को आपके अकाउंट में जमा करा देता है.

Q. एसबीआई बैंक में कितना कैश जमा कर सकते हैं?

एसबीआई बैंक में 49,900 रुपये तक पैसा जमा करा सकते हैं इससे अधिक पैसा जमा कराने के लिए आपको पैन नंबर और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी.

Leave a Comment