पैसा जमा करने के लिए बैंक में एक फॉर्म भरा जाता है, जिसमे पैसा जमा करने की सभी जानकारी के साथ बैंक डिटेल्स भी दर्ज किया जाता है. कई बार लोग फॉर्म भरने में गलती कर देते है, जिससे उन्हें फॉर्म दुबारा भरना पड़ता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, इस लेख में बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया हमने बताया है.
बैंक डिपॉजिट फॉर्म क्या है
बैंक Deposit Form एक ऐसा फॉर्म है, जिसका उपयोग बैंक में पैसा जमा करने के लिए किया जाता है. यह फॉर्म सभी बैंक अपने ग्राहकों को पैसा जमा करने के लिए प्रदान करता है, deposit फॉर्म को अपने बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते है.
इस फॉर्म में आपका खाता संख्या और कितना पैसा जमा करना है इसकी जानकारी सामिल करनी होती है. इसलिए जब भी अपने खाते में पैसा जमा करने जाए तो Deposit Form को सावधानीपूर्वक भरे और अपने बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
फॉर्म भरते समय ध्यान दे
- बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म भरने से पहले निचे दिए गए महत्वपूर्ण बातो को ध्यान रखे, जो इस प्रकार है:
- बैंक में पैसा जमा करने वाले फॉर्म को भरने के लिए काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे.
- बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म को भर रहे है तो फॉर्म मे अपना हस्ताक्षर ( Signature ) करे.
- मोबाइल नंबर के स्थान पर मोबाइल नंबर जरूर लिखे खाली न छोड़े.
- फॉर्म को साफ साफ और स्पस्ट लिखे कोई भी कट फिट न करे. अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
SBI Bank के Cash Deposit Form भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
ध्यान दे: Cash Deposit Form भरने के लिए आपके पास बैंक पासबुक होना चाहिए. और अपने बैंक details के अनुसार ही फॉर्म को भरे.
स्टेप : 1 COUNTERFOIL-1
- सबसे पहले Cash Deposit Form में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
- इसके बाद DATE में जिस दिन पैसा जमा करना है उस दिन का डेट लिखे.
- TYPE OF ACCOUNT में अपने खाते का प्रकार का चयन करे, सेविंग अकाउंट है या करेंट अकाउंट है.
- इसके बाद खाता संख्या/ACCOUNT NUMBER में अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- इसके निचे खाताधारक के नाम लिखे.
- अब कितना पैसा जमा करना है उसे लिखे.
- इसके निचे शब्दों में लिखना है, की कितना पैसा जमा कर रहे है.
- अब CASH DEPOSIT में निचे टेबल में यदि आपके पास 500 रूपये का नोट कितना है उसे काउंट कर लिखे. यदि 200, 100, 50 आदि जितने का नोट है उसके सामने लिखे और निचे टोटल में सभी को जोड़ कर लिखे.
- अब निचे signature of depositer के बिक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
स्टेप 2: COUNTERFOIL-2
इसमें भी समे details को भरना है
- सबसे पहले Cash Deposit Form में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
- इसके बाद DATE में जिस दिन पैसा जमा करना है उस दिन का डेट लिखे.
- TYPE OF ACCOUNT में अपने खाते का प्रकार का चयन करे, सेविंग अकाउंट है या करेंट अकाउंट है.
- इसके बाद खाता संख्या/ACCOUNT NUMBER में अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- इसके निचे खाताधारक के नाम लिखे.
- अब आपको कितना पैसा जमा करना है उसे लिखे.
- इसके निचे शब्दों में लिखना है, की कितना पैसा जमा कर रहे है.
- अब CASH DEPOSIT में निचे टेबल में यदि आपके पास 500 रूपये का नोट कितना है उसे काउंट कर लिखे. यदि 200, 100, 50 आदि जितने का नोट है उसके सामने लिखे और निचे टोटल में सभी को जोड़ कर लिखे.
- अब निचे signature of depositor के बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
नोट: फॉर्म भरने के बाद उसे बैंक अधिकारी के पास जमा करे, फॉर्म के आधार पर अधिकारी आपके बैंक में पैसा जमा कर देगा.
AXIS बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
- सबसे पहले Cash Deposit Form में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे
- इसके बाद Axis Bank के Cash Deposit Form में तिथि वाले Box में तिथि भरे.
- अब अकाउंट नंबर वाले बॉक्स में अपने Account नबर भरे.
- फिर खाताधारक का नाम लिखे.
- अब आपको कितना पैसा जमा करना है उसे लिखे
- इसके निचे शब्दों में लिखना है, की कितना पैसा जमा कर रहे है.
- अब CASH DEPOSIT में निचे टेबल में यदि आपके पास 500 रूपये का नोट कितना है उसे काउंट कर लिखे. यदि 200, 100, 50 आदि जितने का नोट है उसके सामने लिखे और निचे टोटल में सभी को जोड़ कर लिखे.
- अब निचे signature of depositer के बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
- इसके बाद पैसा और फॉर्म को बैंक अधिकारी के पासा जमा करे. इसके बाद बैंक अधिकारी आपके पैसा को आपके अकाउंट में जमा कर देगा.
इससे भी पढ़े,
FAQs
किसी भी बैंक में पैसा जमा करने के लिए कैश डिपॉजिट फॉर्म को भरना होता है. और अपने बैंक अधिकारी के पास जमा करना होता है, इसके बाद बैंक अधिकारी आपके पैसा को आपके अकाउंट में जमा करा देता है.
किसी भी बैंक में पैसा जमा करने के लिए कैश डिपॉजिट फॉर्म की आवश्यकता होती है. क्योकि की कैश डिपॉजिट फॉर्म के माध्यम से ही किसी भी बैंक में पैसा जमा किया जाता है.
यदि आपका सेविंग अकाउंट है तो अपने सेविंग अकाउंट में पैसे जमा कराने की भी कोई लिमिट नहीं है. आपने बैंक अकाउंट में जितना पैसा जमा करना चाहते है कर सकते है.
बैंक में पैसा जमा करने के लिए किसी विशेष दस्तावेज की आवश्यकता नही होती है. यदि आप चेक जमा करना चाहते है, तो उसपर अकाउंट नंबर होना चाहिए. और यदि आप पर्ची से जमा करना चाहते है, तो नाम के साथ बैंक अकाउंट नंबर होना जरुरी है.