यदि आपके पास खाता है, लेकिन एटीएम कार्ड नही है और यूपीआई बनाना चाहते है, तो बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन बना सकते है. एटीएम कार्ड न होने से लोगो को ऑनलाइन पैसा लेनदेन करने में परेशानी होती है. लेकिन UPI बिना डेबिट कार्ड के भी पिन बनाने का सुविधा उपलब्ध करता है. आपके सुविधा के लिए पिन बनाने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जिसे बिना किसी परेशानी के बना पाएँगे.
बिना एटीएम के यूपीआई पिन बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- बैंक अकाउंट होना चाहिए
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड आधार नंबर
- Android मोबाइल
बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई कैसे बनाए
यदि आपके पास एटीएम कार्ड नही है, तो निचे दी गए प्रोसेस के माध्यम से यूपीआई पिन बना सकते है. इसके लिए थर्ड पार्टी कई एप्लीकेशन उपलब्ध है. जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM आदि जैसी एप्लीकेशन से UPI बना सकते है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में playstore ओपन करे और phone pe app को डाउनलोड करे.
- फ़ोन पे एप्प को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करे.
- मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद proceed बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
- इसके बाद सभी promession को allow करे.
- अब अगले पेज में फ़ोन पे का होम पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे अपने Profile Icon पर क्लिक करे.
- Profile Icon पर क्लिक करने के बाद Bank Account के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद add new bank account के आप्शन पर क्लीक करे,
- अब अगले पेज में आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसे सर्च कर सेलेक्ट करे.
- इसके बाद Reseat Pin के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपको स्क्रीन पर दो आप्शन दिखाई देगा. एक Aadhaar number linked with bank और दूसरा Debit/ATM card.
- इसमें बिना एटीएम UPI बनाने के लिए Aadhaar number linked with bank के आप्शन को select करे.
- अब निचे दिए गए proceed बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में आधार कार्ड का फर्स्ट का 6 अंक डाल दे और proceed बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उसे दर्ज करे. फिर बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. उसे भी दर्ज करे.
- इसके बाद अगले पेज में 4 डिजिट का कोई भी UPI पिन सेट कर लेना है. क्योकि इस UPI पिन के मदद से फ़ोन पे का इस्तेमल लेन देन करने के लिए कर सकते है.
- अब आपका बैंक अकाउंट phone pe मोबाइल बैंकिंग से लिंक हो जएगा.
- इसके बाद बिना एटीएम कार्ड का फ़ोन पे upi चला सकते है.
बिना एटीएम के UPI बनाए
- सबसे पहले अधिकारिक Bhim मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा.
- इसके बाद आपको Add UPI ID पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको उस बैंक अकाउंट का चयन करना होगा, जिसे आप जोड़ना चाहते है. पर ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक्ड होना चाहिए.
- अब अपना UPI ID बनाकर आधार वेरीफाई को पूरा करना होगा.
- सभी टर्म्स एंड कंडीशन को सेलेक्ट कर आधार कार्ड नंबर डालना होगा.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करना होगा.
- इसके बाद आपको 6 अंको का UPI पिन बनाना होगा, फिर आप इसका उपयोग कर पाएँगे.
पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs
बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई आईडी बनाने के लिए कोई भी यूपीआई एप्लीकेशन Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM आदि को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करे. और डेबिट कार्ड के सेलेक्ट करने के बजाए आधार कार्ड को सलेक्ट कर यूपीआई आईडी बना सकते है.
बिना बैंक खाते के UPI का उपयोग का उपयोग नही कर सकते है. क्योकि बिना बैंक अकाउंट का न तो पैसा पैसा ट्रान्सफर कर सकते है, और न ही पैसा मग सकते है.
वर्तमान समय में लगभग सभी बैंको ने आधार यूपीआई की अनुमति अनिवार्य कर दिया है. जिससे बिना एटीएम कार्ड के भी यूपीआई का उपयोग कर ऑनलाइन पैसा का ट्रान्सफर कर सकते है.
संबंधित पोस्ट,