HDFC क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे

अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है और वह क्रेडिट कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है या फिर एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है जिसके खर्चों और बिल से परेशानी है, जिसके कारण क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते है, तो बैंक ब्रांच द्वारा या अधिकारिक वेबसाइट, My Card एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन HDFC क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते है.

लेकिन HDFC बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड धारको को इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी नही है, जिसे उन्हें क्रेडिट कार्ड बंद करने में परेशानी होती है. इसलिए HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए इस पोस्ट में एक एक प्रोसेस को उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते है.

HDFC क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले ध्यान दे

यदि क्रेडिट कार्ड बंद कर रहे है, तो कार्ड को बंद करने से पहले निचे दिए गए आवश्यक बातो पर जरुर ध्यान दे अन्यथा आप के क्रेडिट कार्ड बंद करते समय परेशानी हो सकती है.

  • क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले के बकाया राशी का भुगतान करे.
  • यदि आपके पास कोई रिवार्ड पॉइंट्स हैं, तो उन्हें खर्च करने करें.
  • कार्ड बंद करने से पहले बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें.
  • क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिखे.

ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

यदि ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करा चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर घर बैठे क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपने करे और My Card लिख कसर सर्च करे.
  • इसके बाद फर्स्ट में ही MyCards – HDFC Bank का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर ओपन करे.
  • वेबसाइट को ओपन करने के बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को इंटर करे और GET OTP पर क्लिक करे.
hdfc crredit card band karne ke liye mobile se registr kare
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे इंटर कर SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके HDFC बैंक में जितना भी क्रेडिट कार्ड चालू होगा वह सभी क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा.
  • इन क्रेडिट कार्ड में जो भी क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते है, उसके उपर क्लिक करे.
  • अब आपके क्रेडिट कार्ड सभी डिटेल्स दिखाई देगा और कई आप्शन भी दिखाई देगा. इसमें Services के आप्शन पर क्लिक करे.
hdfc crredit card band karne ke liye services par click kare
  • इसके बाद दुसरे पेज में चार आप्शन दिखाई देगा, जिसमे Other Actions पर क्लिक करे.
  • अब Other Actions के सेक्शन मे Card Closure के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद दुसरे पेज में क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए closure reason में कार्ड बंद करने के reason को सेलेक्ट करे.
  • रीजन को सेल्क्ट करने के बाद टर्म एंड कंडीसन को टिक कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे इंटर कर SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
  • इतना करने के बाद आपके HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाएगा.

ब्रांच से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

  • HDFC क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए अपनी निकटतम HDFC बैंक शाखा में जाए.
  • HDFC बैंक शाखा में जाने के बाद कार्ड क्लोज काउंटर पर जाएं और आवेदन पर दे और कर्मचारी को बताएं कि आप अपना HDFC क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहते हैं.
  • इसके बाद कर्मचारी आपको एक आवेदन पत्र देगा, जिसे आपको ध्यान से भरना होगा.
  • आवेदन पात्र भरने के बाद फॉर्म के साथ HDFC क्रेडिट कार्ड, पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि. की फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को जमा करने के बाद, कर्मचारी कार्ड को बंद करेगा और आपके एक रसीद देगा.
  • इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा.

क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन

कार्ड कार्ड को बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के प्रोसेस निचे दिया गया है. जिसके मदद से आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है.

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम लिखें)

विषय: HDFC क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के संबंध में,

महोदय, 

सविनय निवेदन है की मैं संतोष कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा सिवान में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 452578556XXXXXX. और क्रेडिट कार्ड संख्या 2561XXXX2368 है. मैं अपने व्यक्तिगत कारण के वजह से पिछले कुछ महीने से अपने कार्ड का उपयोग नही कर रहा हूँ. इसलिए अब मैं अब कार्ड को बंद करना चाहता हूँ

अतः आपसे निवेदन यह है कि मेरा क्रेडिट कार्ड को जल्द से बंद कर दे. क्योकि की मै अपना सभी बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया है. इसलिए मेरे क्रेडिट कार्ड को बदं करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा.

धयवाद!

नाम
बैंक खाता संख्या
क्रेडिट कार्ड नंबर
मोबाइल नंबर 
हस्ताक्षर

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए क्या करें?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए अपने निकटम ब्रांच में जा कर सबसे अपने बकाया राशी भुगतान करे. इसके बाद कार्ड बंद करने का आवेदन पत्र को भरे. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगा कर क्रेडिट कार्ड को जमा करे.

Q. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को स्थायी रूप से ऑनलाइन कैसे बंद करें?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को स्थायी रूप से ऑनलाइन बंद करने के लिए MY card के वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉग इन कर services के आप्शन में जाकर card Closure के आप्शन पर क्लिक कर बंद कर सकते है.

Q. क्रेडिट कार्ड बंद होने में कितने दिन लगते हैं?

क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आवेदन करने के बाद क्रेडिट कार्ड को बंद होने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है.

संबंधित पोस्ट:

HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करे
एचडीएफसी ऐप पासवर्ड कैसे बदलें
HDFC डेबिट कार्ड पिन चेंज कैसे करे
HDFC बैंक खाता में नॉमिनी अपडेट कैसे करे
एचडीएफसी पासवर्ड रिसेट कैसे करे

Leave a Comment