टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

एचडीएफसी बैंक ने Tata Neu के मदद से दो ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को लंच किया है. एक Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card और दूसरा Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card, ये दोनों क्रेडिट कार्ड से वैरिएंट प्रत्येक खर्च पर न्यूकॉइन के रूप में विशेष रिवार्ड पॉइंट प्रदान करते हैं. इसके आलावे अन्य लाभ भी प्रदान करते है जैसे: कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज छूट, आदि.

इसलिए यदि आप भी Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card का लाभ प्राप्त करना कहते है तो इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होगा. लेकिन अधिकांस लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है. इसलिए, इस पोस्ट में tata neu credit card के बारे में पूरी जानकरी दिया है. जिसके मदद से आसानी से टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

टाटा न्यू HDFC बैंक क्रेडिट Latest जानकारी

ParticularsTata Neu Plus HDFC Bank Credit CardTata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
Card TypeEntry-levelMid-level
Best Suited forReward PointsReward Points
Joining/Renewal Fee 499 रूपये + Taxes1,499 रूपये+Taxes
Minimum Income RequiredSalaried: 25,000 रूपये p.m.
Self-employed: ITR>Rs.6 lakh per annum
Salaried: 1,00.000 रूपये p.m.
Self-employed: ITR>Rs. 12 lakh per annum
Best FeatureNeuCoins के रूप में 2% वापस
Tata Neu और टाटा पार्टनर ब्रांड्स पर Non-EMI खर्च पर
NeuCoins के रूप में 5% वापस
Tata Neu और टाटा पार्टनर ब्रांड्स पर Non-EMI खर्च पर
Welcome Benefitsटाटा न्यू ऐप पर 499 रुपये NeuCoins का लाभ प्राप्त कर सकते है.टाटा न्यू ऐप पर 1,499 रुपये NeuCoins का लाभ प्राप्त कर सकते है.

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

  • Tata Neu HDFC Bank Credit Card पर 499 NeuCoins का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card पर 1,499 NeuCoins का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • यह कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर पहले लेनदेन पर लागु होगा. और 60 दिनों के अंदर टाटा न्यू ऐप पर उपलब्ध किया जाएगा.
  • हर साल 4 कॉम्प्लिमेंट्री अंतरराष्ट्रीय लाउंज का उपयोग
  • टाटा न्यू ऐप पर 10% कैशबैक (न्यूकॉइन के रूप में), टाटा पार्टनर ब्रांड्स पर 5% कैशबैक, और कहीं और 1.5% कैशबैक प्राप्त कर सकते है.
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज के लिए कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज का उपयोग कर सकते है.
  • यदि कार्ड गम हो जाता है तो कार्डधारक 48 घंटों के भीतर अपने कार्ड के गुम होने की सूचना देते हैं, तो किसी भी फ्रॉड लेनदेन होने से बच सकते है.

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड के Fees and Charges

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड के के फीस अन चार्ज क्या है इसके बारे में निचे दिया गया है: जो इस प्रकार है.

ParticularsDetails
Joining Fee/Renewal FeeTata Neu Plus HDFC Bank Credit Card: Rs. 499+ Taxes
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card: Rs. 1,499+ Taxes
Cash Advance Limitकुल क्रेडिट सीमा का 40%
Late Payment ChargesFor Statement Balance:
Less than 100 रूपये: Nil
100 रूपये से 500: 100 रूपये
501 से 5,000 रूपये: 500 रूपये
5,001 से 10,000 रूपये: 600 रूपये
10,001 से 25,000 रूपये: 800 रूपये
25,001 से 50,000 रूपये: 1,100 रूपये
More than 50,000 रूपये

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड पात्रता

TypeTata Neu Credit Card eligbility
For Salaried Indian nationalउम्र: Min 21 years & Max 60 Years
प्रत्येक महीने Income > Rs 1 Lakh
For Self Employed Indian nationalउम्र: Min 21 years & Max 65 Years
ITR > Rs 12 Lakhs per annum

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजो आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:

  • Proof of Identity
    • पैन कार्ड,
    • आधार कार्ड,
    • ड्राइवर का लाइसेंस,
    • पासपोर्ट,
    • मतदाता पहचान पत्र,
    • भारत के प्रवासी नागरिक कार्ड,
    • भारतीय मूल के व्यक्ति कार्ड,
    • जॉब कार्ड
    • नरेगा द्वारा जारी,
    • या किसी अन्य द्वारा जारी पत्र
    • सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो आईडी प्रमाण
  • Proof of Address
    • आधार कार्ड,
    • ड्राइविंग लाइसेंस,
    • पासपोर्ट,
    • यूटिलिटी बिल 3 महीने से अधिक पुराना नहीं,
    • राशन कार्ड,
    • संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज,
    • Person of Indian Origin Card,
    • द्वारा जारी जॉब कार्ड,
    • बैंक खाता स्टेटमेंट या कोई अन्य सरकार द्वारा स्वीकृत एड्रेस प्रूफ
  • Proof of Income
    • एक या 2 वेतन पर्ची (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं),
    • लेटेस्ट फॉर्म 16,
    • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे

यदि आप भी HDFC बैंक के अकाउंट होल्डर है और न्यू क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना कहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • Tata Neu Credit Card अप्लाई करने के लिए सबसे पहले HDFC बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Login बटन पर क्लीक कर Credit Card Portal  के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में  continue to Credit Card Portal  के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब Register Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • Register Now पर क्लीक करने के बाद एक पॉप – अप  खुलेगा. जिसमे सभी details को दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Login Details मिल जायेगा. जिसमे User ID और password दर्ज कर लॉग इन करे.
  • इसके बाद डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. इसके बाद सभी जानकरी को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • इसके बाद मंगे गए सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके  अपलोड  करे.
  • सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • सबसे पहले HDFC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Manage Your Card के सेक्शन में Track Your Credit Card के आप्शन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद दिए गए सभी जानकारीयो को दर्ज करे और submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा.

यदि क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने में कोई प्रॉब्लम होती है, तो तुरंत टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कस्टमर से बात करे. कस्टमर केयर वाले आपको उचित निर्देश प्रदान करेंगे.

इसे भी पढ़े.

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q.न्यू क्रेडिट कार्ड के लिए क्या करें?

न्यू क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ता है. इसके पश्चात इस क्रेडिट सर्द का लाभ प्राप्त कर सकते है. इसके लिए कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता पडती है. जो इस प्रकार है: आधार कार्ड, पैन कार्ड बिजली, बिल राशन कार्ड, लेटेस्ट सैलरी स्लिप आदि.

Q. क्या टाटा न्यू एक अच्छा क्रेडिट कार्ड है?

यह क्रेडिट कार्ड यूपीआई खर्च के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में से एक है. यह क्रेडिट कार्ड प्रत्येक ट्रांस्जेक्सं पर 1.5% से 5% की कैशबैक प्रदान करता है और हवाईअड्डा लाउंज एक्सेस और टाटा न्यू खर्च पर 5% पुरस्कार भी देता है.

Q. क्या मैं अमेज़न पर टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता हूं?

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड का उपयोग किसी भी कमर्शियल वेबसाइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि जैसी किसी भी साइट पर उपयोग कर कैशबैक प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment