एचडीएफसी बैंक चेक बुक ग्राहकों को पैसा निकालने का एक तरह का फॉर्म होता है, जिसे बैंक द्वारा ग्राहकों को आवेदन करने पर प्रदान किया जाता है. चेक बुक पर खाताधक के निम्न जानकारी होती है, जिसे पैसा निकलते समय उन्हें जादे फॉर्म में जानकारी दर्ज नही करनी पड़ती है और इसका एक और लाभ है जैसे विथ्द्रव्ल फॉर्म से अधिक पैसा चेक के माध्यम से निकाल सकते है.
इसलिए यदि आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है और चेक बुक की सुविधा लेना चाहते है, तो आपको एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग के द्वारा या फिर बैंक ब्रांच द्वारा चेक बुक के लिए आवेदन करना होगा. लेकिन कुछ लोगो को तो यह भी जानकारी नही है कि चेक बुक होता क्या है. इसलिए इस पोस्ट में चेक बुक क्या है, इसे अप्लाई कैसे करे और चेक बुक से पैसा कैसे निकले. इसकी सभी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है.
एचडीएफसी बैंक चेक क्या है
एचडीएफसी बैंक चेक बुक एक दस्तावेज है, जिस पर खाताधारक का के निम्न जानकारी होती है, जैसे चेक पर आमतौर पर खाताधारक का नाम, पता, और अन्य पहचान संबंधी जानकारी पहले से ही छपी होती है. चेक बुक का उपयोग बैंक अकाउंट से पैसा निकालने और चेक के माध्यम से कई इसे भुगतान भी करने के लिए किया जाता है.
उदाहरण के लिए यदि किसी को पैसा देना है, और आप बैंक जाने के अवस्था में नही है, तो चेक के माध्यम से उस व्यक्ति के पैसे का भुगतान कर सकते है. वह व्यक्ति आपके चेक के मदद से आसानी से आपके अकाउंट से पैसा निकाल सकता है.
एचडीएफसी बैंक का चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
यदि एचडीएफसी बैंक के चेक बुक ऑनलाइन घर से अप्लाई करना चाहते है, तो निचे दी गए प्रोसेस के माध्यम से माध्यम से चेक बुक अप्लाई कर सकते है.
- सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करे.
- इसके बाद अपना Mpin दर्ज कर मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करे.
- अब उपर साइड में Menu यानि थ्री लाइन के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद कई आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Pay के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपको cheque के आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे चार आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Get New Cheque Book पर क्लिक करे.
- अब आपके अकाउंट नंबर और एड्रेस दिखाई देगा. यदि आपका एड्रेस सही है तो निचे Term And Condition को टिक Confirm पर क्लिक करे.
- अब आपका एचडीएफसी बैंक का चेक बुक अप्लाई हो जाएगा और कुछ दिन में पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके एड्रेस पर चेक बुक जाएगा.
एचडीएफसी बैंक का चेक कैसे भरे
एचडीएफसी बैंक का चेक भरने की प्रोसेस को निचे दिया गया है, जिसे फॉलो कर आसानी से चेक भर सकते है.
- चेक भरते समय सबसे पहले चेक में उस दिन का तारीख लिखे जिस दिन आप पैसे निकालना हो.
- डेट लिखने के लिए बॉक्स दिया गया होगा, जिसमे DD- में आज की डेट , MM- में महिना यानि कौन से महिना है , YY- वर्ष लिखे यानि कौन से साल चल रहा है. जैसे – 06 -09-202…
- इसके निचे Pay में, यदि चेक द्वारा खुद से अपने अकाउंट से पैसा निकालने के लिए भर रहे हैं, तो Self में यानि स्वयं या अपना नाम लिखे.
- यदि चेक किसी अन्य व्यक्ति को पैसा निकालने के लिए दे रहें हैं तो Pay में उनका नाम लिखे.
- Rupees में जितने पैसे निकालना है उतना पैसा शब्दो में यहाँ पर भरना हैं. जैसे- पचास हजार रूपये निकालना है, तो पचास हजार रूपये मात्र लिखे. यदि इंग्लिश में भर रहे है, तो Fifty Thousand only लिखे.
- ध्यान दे: यदि जानकारी भरने के बाद भी खाली स्थान बचता है, तो लाइन खीच दे ताकि दूसरा व्यक्ति कोई अन्य जानकारी ऐड न करे.
- अब पैसा वाले आइकॉन के बॉक्स में जितना पैसा निकालना है, उतना पैसा अंक यानि नंबर में लिखे.
- इसके सबसे नीचे लास्ट में please sing above के निचे आपका नाम होगा और हस्ताक्षर / Signature करे. ध्यान रहे हस्ताक्षर/Signature वही करे जो आपके बैंक अकाउंट में है.
- अब चेक के पीछे के पेज पर भी अपना दो हस्ताक्षर/Signature करे. और अपना मोबाइल नंबर भी लिखे.
एचडीएफसी बैंक का चेक बुक के फायदे
- चेक बुक से आप किसी भी व्यक्ति या संस्था को आसानी से भुगतान कर सकते हैं.
- चेक को बैंक द्वारा वेरीफाई किया जाता है, जिससे धोखाधड़ी का खतरा कम होता है.
- सभी भुगतान का रिकॉर्ड चेक बुक में होता है, जिससे आप अपने खर्चों पर नज़र रख सकते हैं.
- एचडीएफसी बैंक विभिन्न प्रकार के चेक प्रदान करता है, जैसे कि सामान्य चेक, यात्री चेक आदि, ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार चेक चुन सकें.
एचडीएफसी बैंक का चेक बुक चार्ज एंड फ़ीस
एचडीएफसी बैंक का चेक बुक का फ़ीस और चार्ज अलग अलग है, जिसे निचे दी गए टेबल के माध्यम से जानकारी ले सकते है.
Charge type | Present charges |
IPIN re-generation | Rs 100/- per instance |
TIN re-generation | Rs 50/- per instance |
Mandate registration | Rs.100 + GST / instruction (Sr Citizen – Rs 90) |
DD/MC Cancellation / revalidation | Rs. 100 (Nil charges up to Rs.1000/-) (Sr Citizen – Rs 90) |
Cheque Book issuance | Free – 25 cheque leaves per year Additional chequebook of 25 leaves will be charged @ Rs 75/- per chequebook (Sr Citizen @ Rs.2 per leave) |
Old records/copy of paid cheques | Upto 1 yr – Rs.50/record; >1 yr – Rs.100/record |
Interest Certificate | Rs. 50 per instance |
Balance Certificate | Current year – Free; Previous year -Rs. 50 (Sr Citizen – Rs 45) |
Address Confirmation | Rs. 50 per instance |
Signature Attestation | Free |
Cash transactions by self & third party | Self + Third Party at any branch4 free cash txns / month, thereafter Rs 150/- per txn Value upto Rs. 2,50,000/ per month – No charge above Rs.2,50,000, Rs.5 per thousand or part thereof, subject to a minimum of Rs.150. *Maximum per day limit is Rs. 25,000 for third party @ Rs.150 charges (NIL for Senior Citizens & Minors) |
ECS /ACH Return Charges | Rs.500/- |
नेट बैंकिंग पर एसआई सेट | प्रति लेनदेन 25 रुपये प्लस रि मेंटेनेंस |
Branch transactions/शाखा लेनदेन | यदि पिछले माह के खाते में AMB 50,000/- रुपये के बराबर या उससे अधिक है, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा. यदि AMB 50,000/- रुपये से कम है, तो 15 लेनदेन मुफ्त/माह की अनुमति होगी और 16वें लेनदेन के बाद 75 रुपये/लेनदेन का शुल्क लगाया जाएगा |
पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs
एचडीएफसी चेक स्लिप में pay सबसे पहले अपना नाम लिखे. और निचे रूपये में जितना पैसा निकलना है उतना पैसा लिखे सब्दो में लिखे. इसके बाद अंको में पैसा को लिखे. फिर निचे अपना सिग्नेचर करे और पीछे दो सिग्नेचर करे.
एचडीएफसी बैंक का चेक आमतौर पर लोकल क्लीयरिंग में 3 दिन का समय लगता है. तिन महीने के बाद वही चेक एक्स्पिर हो जाता है.
पचास हजार का चेक करने के लिए भी सेम प्रोसेस होता है. सिर्फ अमाउंट के स्थान पर चंगे कर सकते है, यानि रुपए के स्थान पर पचास हजार दर्ज करे.
संबंधित पोस्ट: