एचडीएफसी चेक बुक अप्लाई कैसे करे

चेक बुक पैसा निकालने या ट्रान्सफर करने का एक तरह का फॉर्म है, जो अप्लाई करने पर खाताधारक को प्राप्त होता है. यह चेक बुक खाताधारक को बैंक से अधिकतम पैसा निकाशी का सुविधा प्रदान करता है. चेक बुक सुविधा का लाभ लेने हेतु बैंक को शुल्क भी देना पड़ता है, जो चेक बुक आवेदन के बाद आपके बैंक से कट जाता है. अगर आप चेक बुक सुविधा का उपयोग करना चाहते है, तो अप्लाई करना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है.

एचडीएफसी चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

  • सबसे पहले Google Play Store से HDFC Bank MobileBanking ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे.
  • इसके बाद अपना Mpin दर्ज कर मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करे.
  • अब उपर साइड में Menu यानि थ्री लाइन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद कई आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Pay के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको cheque के आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे चार आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Get New Cheque Book पर क्लिक करे.
  • अब आपके अकाउंट नंबर और एड्रेस दिखाई देगा. यदि आपका एड्रेस सही है तो निचे Term And Condition को टिक Confirm पर क्लिक करे.
  • अब आपका एचडीएफसी बैंक का चेक बुक अप्लाई हो जाएगा और कुछ दिन में पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके एड्रेस पर चेक बुक जाएगा.

ध्यान दे: ऑनलाइन बैंकिंग के अलावे बैंक शाखा से भी चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको बैंक शाखा में जाकर चेक हेतु फॉर्म भरना होगा, फिर डाक्यूमेंट्स लगा कर जमा करना होगा.

नेट बैंकिंग से चेक बुक अप्लाई करें

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ को ओपन करे.
  • अब नेट बैंकिंग पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • इसके बाद अकाउंट पर क्लिक कर Cheque Book Request पर क्लिक करे.
  • अपना अकाउंट नंबर चयन चेक बुक का पन्ना जैसे 10, 25 या 50 सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपना एड्रेस दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • आपका चेक बुक 5 से 7 दिनों के अन्दर आपके एड्रेस पर आ जाएगा.

SMS से चेक बुक अप्लाई करें

  • मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के साथ SMS से भी चेक हेतु अप्लाई कर सकते है.
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मेसेज बॉक्स में “CHQREQ” टाइप करें
  • इस मेसेज को 5676712 पर भेजें
  • कुछ समय बात आपके मोबाइल पर SMS आजेगा, जिसमे चेक बुक स्टेटस की जानकारी होगी.
  • आपके बैंक में रजिस्टर्ड एड्रेस पर चेक बुक अगले 5 से 7 दिनों में आ जाएगा.

एचडीएफसी बैंक का चेक बुक के फायदे

  • चेक बुक से आप किसी भी व्यक्ति या संस्था को आसानी से भुगतान कर सकते हैं.
  • चेक को बैंक द्वारा वेरीफाई किया जाता है, जिससे धोखाधड़ी का खतरा कम होता है.
  • सभी भुगतान का रिकॉर्ड चेक बुक में होता है, जिससे आप अपने खर्चों पर नज़र रख सकते हैं.
  • एचडीएफसी बैंक विभिन्न प्रकार के चेक प्रदान करता है, जैसे कि सामान्य चेक, यात्री चेक आदि, ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार चेक चुन सकें.

एचडीएफसी बैंक का चेक बुक चार्ज एंड फ़ीस

एचडीएफसी बैंक का चेक बुक का फ़ीस और चार्ज अलग अलग है, जिसे निचे दी गए टेबल के माध्यम से जानकारी ले सकते है.

Charge typePresent charges
IPIN re-generationRs 100
TIN re-generationRs 50/- per instance
Mandate registrationRs.100 + GST / instruction (Sr Citizen – Rs 90)
DD/MC Cancellation / revalidationRs. 100 (Nil charges up to Rs.1000/-) (Sr Citizen – Rs 90)
Interest CertificateRs. 50 per instance
Balance CertificateCurrent year – Free;
​​​​​​​Previous year -Rs. 50
Address ConfirmationRs. 50 per instance
Signature AttestationFree
ECS /ACH Return ChargesRs.500/-
नेट बैंकिंग पर एसआई सेटप्रति लेनदेन 25 रुपये प्लस रि मेंटेनेंस

FAQs

Q. एचडीएफसी चेक स्लिप कैसे भरें?

एचडीएफसी चेक स्लिप में pay सबसे पहले अपना नाम लिखे. और निचे रूपये में जितना पैसा निकलना है उतना पैसा लिखे सब्दो में लिखे. इसके बाद अंको में पैसा को लिखे. फिर निचे अपना सिग्नेचर करे और पीछे दो सिग्नेचर करे.

Q. एचडीएफसी बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है?

एचडीएफसी बैंक का चेक आमतौर पर लोकल क्लीयरिंग में 3 दिन का समय लगता है. तिन महीने के बाद वही चेक एक्स्पिर हो जाता है.

Q. 50000 का चेक कैसे भरा जाता है?

पचास हजार का चेक करने के लिए भी सेम प्रोसेस होता है. सिर्फ अमाउंट के स्थान पर चंगे कर सकते है, यानि रुपए के स्थान पर पचास हजार दर्ज करे.

संबंधित पोस्ट:

 एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने का आसान तरीका
एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
एचडीएफसी बैंक में शिकायत कैसे करें
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट अप्लाई
एचडीएफसी ऐप में पासवर्ड कैसे बदलें

Leave a Comment