खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे: Bank Account Close Application

बैंक अकाउंट बंद करने की एक प्रक्रिया है, जिसे आवेदन पत्र या फॉर्म भरकर पूरा किया जा सकता है. ज्यादातर मामलो में बैंक अकाउंट क्लोजर एप्लीकेशन लिखकर जमा करते है, इससे उपभोक्ता अकाउंट बंद करने का प्रॉपर कारण पत्र में लिखता है. मैंने कई लोगो का बैंक खाता बंद करने का आवेदन पत्र लिखा है, जिसमे व्यक्ति की सामान्य जानकारी, जरुरी दस्तावेज और कारण लिखना होता है.

अगर आपको भी अपना अकाउंट बंद करना है और आवेदन पत्र लिखने में परेशानी होती है, तो चिंता न करे. मैंने इस लेख में खाता बंद करने के लिए सभी प्रकार एप्लीकेशन फॉर्मेट दिया है, जिसके मदद से पत्र लिख सकते है. साथ ही जरुरी दस्तावेज की भी जानकारी दी है, जो आवेदन पत्र के साथ लगाकर जमा किया जाता है.

जरुरी पॉइंट्स

  • पत्र हेमेशा सफ़ेद पेपर पर नील या काले पेन लिखे, इसके अलावा किसी अन्य रैंक का पेन का उपयोग न करे.
  • आवेदन पत्र में सरल भाषा का उपयोग करे, जिस शब्द का उपयोग नही उसे न लिखे.
  • शुरुआत में बैंक कान, शाखा का नाम, एवं एड्रेस लिखे.
  • पत्र में हमेशा शाखा प्रबंधक या मैनेजर को संबोधित करे.
  • किस कारन से अकाउंट बंद करना है, उसका उद्देश्य पत्र लिखे.
  • अपने खाता जुड़े सभी जानकारी, अकाउंट नंबर, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, आदि पत्र में लिखे.
  • अकाउंट में उपलब्ध पैसो को क्या करना है, पत्र लिखे और अनुरोध करे.
  • सभी जरुरी दस्तावेज का फोटो कॉपी पत्र के साथ हस्ताक्षर कर लगाए.
  • पत्र के अंत में अपना विवरण, हस्ताक्षर और दिनांक जरुर लिखे.

बैंक खाता बंद करने का आवेदन पत्र लिखे

दिनांक: …./…./…….

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,

बैंक का नाम
शाखा का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि राजू प्रसाद आपके बैंक का खाताधारक हूँ, मेरा अकाउंट नंबर ……………………. है. मैं इस खाता का उपयोग नही करता है, इसलिए मैं चाहता हूँ यह अकाउंट बंद किया जाए. जब समय आएगा और मुझे लगेगा कि अकाउंट की आवश्यकता है, तो मैं नया अकाउंट ओपन करा लूँगा.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे खाते को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करे तथा खाते में उपलब्ध पैसा को मुझे नगद प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: राजू प्रसाद
एड्रेस: ……………..
अकाउंट नंबर: ………………….
मोबाइल नंबर: ……………………
हस्ताक्षर: …………………..


सेविंग अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

डेट: …./…./……

सेवा में,

बैंक मैनेजर महोदय
बैंक एवं शाखा का नाम लिखे
शाखा का एड्रेस लिखे

विषय: सेविंग अकाउंट बंद करने के लिए पत्र

महोदय,

मेरा नाम अंकुश राज है और अकाउंट नंबर XXXXXXXXX…… है. मैं यह पत्र आपको यह सूचित करने के लिए लिख रहा हूँ कि अब मुझे इस सेविंग अकाउंट को जरुर नही है. मैं अपने व्यक्तिगत कारण से बंद करना चाहता हूँ. अकाउंट बंद करने से सम्बंधित सभी जानकारी एवं दोचुमेट्स इस पत्र के साथ लगा दिया है, जो बैंक के तरफ से बताया गया है.

अतः आपके विनती है कि मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करे और शाखा में उपलब्ध पैसा को मुझे दे दिया जाए. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.

धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: अंकुश राज
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX……
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: ………………….


मृत्यु के बाद बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन लिखे

तिथि: …./…./…….

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,

बैंक ऑफ़ इंडिया
बड़हरिया, सिवान, बिहार

विषय: मृत्यु के बाद बैंक खाता बंद करने के लिए पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रवेश शुक्ला आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे दादाजी की मृत्यु 10 दिन पहले दिनांक …../……/……. हो गया है. और उनका खाता आपके बैंक में है, जिसका अकाउंट नंबर …………………… है और मैं इस खाता में नॉमिनी हूँ. महोदय, मैं दादाजी का खाता बंद करना चाहता हूँ और खाते में जो पैसा उसे नगद प्राप्त करना चाहता हूँ. इस सम्बन्ध में मैंने दादाजी का मृत्यु प्रमाण पत्र, नॉमिनी डिटेल्स एवं अन्य सभी डाक्यूमेंट्स पत्र के साथ लगाया है.

अतः आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द खाता बंद कर मुझे अकाउंट की पैसा देने की कृपा करे, ताकि दादाजी हेतु आपके की काम किया जाए. इसके लिए मैं आपका भरे दिल से आभारी रहूँगा.

धन्यवाद!

भवदिव
नाम: प्रवेश शुक्ला
बैंक अकाउंट: …………………
मोबाइल नंबर: ………………..
हस्ताक्षर: ………………….


पुराना बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

बैंक मैनेजर महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
बड़हरिया, सिवान, बिहार

विषय: पुराना अकाउंट बंद करने हेतु पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनीष कुमार, आपके बैंक का एक पुराना खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर …………………….. जो पिछले 20 वर्षो से चल रहा है. महोदय, अब मुझे इस अकाउंट की जरुरत नही है और मैं इसे बंद करना चाहता हूँ. इस अकाउंट में कुछ पैसा है, मैं चाहता हूँ की इसे बंद कर मुझे मेरे पैसा दिया जाए. मैंने जरुरी दस्तावेज एवं जानकारी पत्र के साथ संलग्न कर दिया है.

अतः आपके आग्रह है कि मेरे आवेदन पर जल्द जल्द कार्यवाही कर अकाउंट बंद करने की कृपा करे, तथा पैसा मुझे दिया जाए. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: मनीष कुमार
अकाउंट नंबर: …………………..
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: ……………………….
दिनांक: …./…./…….

नोट: इसी प्रकार ज्वाइंट अकाउंट, करंट अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखा जा सकता है. साथ ही किसी ख़ास बैंक जैसे SBI, HDFC, PNB, आदि का भी अकाउंट बंद करने के लिए पत्र ऐसे ही लिख सकते है.

बैंक खाता बंद करने के लिए जरूरी दस्तावेज

पत्र या फॉर्म के साथ अकाउंट बंद करने हेतु इस प्रकार की डाक्यूमेंट्स आवश्यक है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • चेक बुक (अगर है तो)
  • डेबिट कार्ड
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म या लिखा हुआ आवेदन पत्र
  • ज्वाइंट अकाउंट अकाउंट है तो दोनों व्यक्ति का हस्ताक्षर
  • ईमेल और मोबाइल नंबर (अगर बैंक मांगे तो)

ध्यान दे: खाता बंद करने हेतु बैंक में फॉर्म भी होता है. अगर बैंक में फॉर्म है और अधिकारी उसे भरने के लिए बोलते है, तो उसे भरे अन्यथा बैंक अकाउंट बंद करने ले लिए एप्लीकेशन लिखे, जरुरी दस्तावेज पत्र के साथ लगे और जमा करे, कुछ समय बाद खाता बंद हो जाएगा.

FAQs

Q. खाता बंद करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

खाता बंद करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, चेक, बुक, डेबिट कार्ड आदि चाहिए. साथ ही आवेदन करने हेतु भरा हुआ फॉर्म या लिखा हुआ आवेदन पत्र भी चाहिए.

Q. क्या ऑनलाइन बैंक खाता बंद करने का आवेदन दे सकते हैं?

हाँ, कई बैंक अकाउंट बंद करने हेतु ऑनलाइन सुविधा देती है. उसके लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन होकर अकाउंट बंद करने का फॉर्म भरकर जमा करना होगा. लेकिन ज्यादातर बैंकों को खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र लिखना पड़ता है.

Q. खाता बंद करने में कितना समय लगता है?

आवेदन के बाद खाता बंद होने में 1 से 7 दिन तक का समय लगता है. यह समय अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग होता है.

Q. बैंक खाता बंद करने के लिए शुल्क लगता है क्या?

हाँ, अगर खाता खोलने के 14 दिन अन्दर अकाउंट बंद करते है, तो 500 रूपये + जीएसटी शुल्क लगता है. वही 12 महीने बाद खाता बंद कराते है, तो कोई शुल्क नही लगता है.

सम्बंधित लेख:

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशनमाइनर बैंक अकाउंट को मेजर में कैसे बदलें
बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशनबैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
बंद बैंक अकाउंट चालू कैसे करेंApplication Format For Bank – 3 Examples

Leave a Comment