किसान क्रेडिट कार्ड कैसे चेक करें: अब ऐसे चेक करे अपना क्रेडिट कार्ड

सरकार ने किसानों के लिए कई प्रकार की नई-नई योजनाएं लेकर आती है, ताकि किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सके. आम नागरिको एवं किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड शुरू किया गया है. इस कार्ड के मदद से किसानो को आर्थिक सहायता हेतु लोन प्रदान करने के साथ-साथ फसलों की बीमा भी किया जाता है ताकि किसानो को आर्थिक मदद मिल सके.

अभी तक जिन किसान भाइयो ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और उनका किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नही आया है, वे ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड चेक कर सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में जानकरी नही है. इसलिए, इस आर्टिकल में किसान क्रेडिट कार्ड कैसे चेक करें के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है. आइए प्रक्रिया जानते है:

किसान क्रेडिट कार्ड चेक करने के तरीके

किसान क्रेडिट कार्ड को कई तरीको से चेक किया जा सकता है, जो इस प्रकार है.

  • ऑनलाइन द्वारा
  • मोबाइल एप
  • किसान क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर
  • किसान क्रेडिट कार्ड संख्या द्वारा

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करे

किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चेक करने के लिए निचे गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद रेफेरेंस या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे.
  • ध्यान दे: जब आप आवेदन करते हैं, तो एक आवेदन रेफरेंस नंबर दिया जाता है.
  • रेफरेंस नंबर दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करें.
  • जैसे ही सर्च पर क्लिक करते हैं, तो दूसरा पेज खुल जायेगा  जिस पर किसान क्रेडिट कार्ड दिखेगा.

इसी पेज पर किसान क्रेडिट कार्ड चेक कर सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड मोबाइल ऐप से कैसे चेक करे

  • अपने मोबाइल फोन में किसान क्रेडिट कार्ड का अधिकारिक मोबाइल ऐप डाउनलोड करे.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करे.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को दर्ज करे.
  • Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स या स्थिति एप पर शो होगा.

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर से कैसे चेक करे

किसान क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर या फिर इमेल  के द्वारा भी पता किया जा सकता है. हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर आपको नाम, आधार, और क्रेडिट कार्ड नंबर बताना होगा. कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड का स्थिति या विवरण बता दिया जाएगा.

  • KCC Helpline Number/KCC Customer Care Number
  • 1800-1155-26
  • 011-24300606
  • ग्राहक ईमेल : (pmkisan-ict@gov.in)

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ  

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानो को सस्ता क्रेडिट उपलब्ध करवाया जाता है. जिससे किसान अपनी महत्वपूर्ण वस्तुएँ, जैसे: बीज, उर्वरक, मशीन इत्यादि की खरीदारी कर सके.

सस्ता ऋण:  किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ता ऋण दिया जाता है ताकि क्रेडिट सस्ते दर पर वापस कर सके.

किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज दर होता है

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है. जैसे: आरबीआई बैंक, वाणिज्यिक बैंक, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक आदि बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण ले सकते है.

लेकिन बैंको ने अपने नियम के अनुसार 9% से 11% या 10 से 12% प्रति वर्ष का ब्याज दर होता है. सरकार किसानो को कुछ राहत देने के लिए 2% का सब्सिडी भी देती है.

लोन की अवधि 5 साल की होती है. इस अवधी में किसानों को लोन चुकाना होता है. अगर 5 साल की अवधि के अंदर ऋृण चुका दिया जाता है, तो 3% की छूट दी जाती है.

इसे भी पढ़े,

किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?:

किसान क्रेडिट के माध्यम से किसानो को ₹30,000 से 3 लाख रूपये तक लोन मिल सकता है. यह कार्ड विशेष कार्ड होता है जो किसानो को आर्थिक रूप से मदद करता है. कुछ बैंक में यह सीमा 5 लाख रुपए तक भी हो सकती है.

Q. किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज दर होता है?:

बैंको के नियम अनुसार 9% से 11% या 10 से 12% प्रति वर्ष का ब्याज दर होता है. सरकार किसानो को कुछ राहत देने के लिए 2% का सब्सिडी भी देती है.

Q. किसान क्रेडिट कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें?

किसान क्रेडिट नंबर प्राप्त करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 0120-6025109 / 155261. कॉल करे, ग्राहक ईमेल के माध्यम से संपर्क कर अपने किसान क्रेडिट कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment