पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले: ऑनलाइन और ऑफलाइन

पंजाब नेशन बैंक स्टेटमेंट निकालने हेतु कई प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसमे ऑनलाइन और ओफ्फिलिने भी शामिल है. मैं आपको सबसे सरल तरीका बताऊंगा, जिससे स्टेटमेंट निकालना बहुत इजी होगा. मैंने बहुत से लोगो को स्टेटमेंट निकालने हेतु बैंक के चक्कर लगाते हुए देखा है. इसलिए मैंने सोचा क्यों न सबसे आसान तरीका से स्टेटमेंट निकालना बताया जाए. इस पोस्ट में सभी तरीका उपलब्ध जो सबसे आसान है.

PNB ONE ऐप से पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकाले

  • पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में PNB ONE एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे.
  • PNB बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करे. यदि पहले से रजिस्ट्रेशन किए है, तो अपना एमपिन दर्ज कर लॉग इन कर ले.
  • इसके बादTransaction Period के ऑप्सन को सेलेक्ट करे.
  • अब निचे Form Date में जितने तारीख से स्टेटमेंट चाहिए उस डेट को डाले और TO Date में जितने तारीख तक चाहिए उस डेट को डाले.
  • इसके बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट दिख जाएगा जिसे के निचे Download PDF के आप्शन पर क्लिक करे.

नेट बैंकिंग से PNB स्टेटमेंट निकाले

पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले www.netpnb.com ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

  • इसे बाद Retail Internet Banking के आप्शन पर क्लिक करे और अपना User Id, Password और कैप्चा कोड को दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद होम स्क्रीन पर Account Statement का ऑप्शन दिखाई देगा, क्लिक करे.
  • इसके बाद Transaction Date From में डेट लिखे.
  • अब आपके पंजाब नेशन बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट दिखाई देगा, जिसके निचे Download Details AS में PDF को सलेक्ट करे.

शाखा से स्टेटमेंट कैसे निकले

  • पंजाब नेशन बैंक शाखा से अकाउंट का स्टेटमेंट निकलने के लिये सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच जाए.
  • ब्रांच जाने के बाद अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए एक आवेदन पत्र लिख कर दे.
  • आवेदन पत्र के साथ अपने पंजाब नेशन बैंक पासबुक का फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद आवेदन पत्र को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • बैंक अधिकारी आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर दे देगा.

मिस्ड कॉल से स्टेटमेंट निकाले

  • मिस्ड कॉल सर्विसेज से अकाउंट का स्टेटमेंट निकलने के लिये आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
  • मिस्ड कॉल से मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिये अपने अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 1800-180-2223 या 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल करे.
  • मिस्ड कॉल करने के दो रिंग बाद कॉल कट जाएगा. और आपके मोबाइल नंबर पर SMS में पिछले 5 से 10 ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट प्राप्त होगा.

व्हाट्सएप से स्टेटमेंट निकाले

  • व्हाट्सएप से पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए अपने मोबाइल में PNB बैंक के व्हाट्सएप नंबर 9264092640 को सेव करे.
  • ध्यान दे: PNB बैंक के व्हाट्सएप नंबर को उस नंबर में सेव करे जो आपके अकाउंट लिंक हो.
  • नंबर सेव करने के बाद अपना व्हाट्सएप को ओपन करे. इसके बाद पंजाब नेशन बैंक नंबर काचैट ओपन करे और Hi टाइप कर सेंड करे.
  • इसके बाद आपको replay आएगा जिसमे All Services के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Account Related Services के आप्शन को सेलेक्ट करे और सेंड करे.
  • अब आपके अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे इंटर कर सेंड करे.
  • इसके बाद Account Queries के आप्शन पर क्लिक करे और Account Statement के आप्शन को सेलेक्ट कर सेंड करे.
  • अब तीन आप्शन आएगा, जहाँ से Custom Date Range के आप्शन पर क्लिक करे.
  • ध्यान दे: व्हाट्सएप के मदद से तिन महीने से अधिक का स्टेटमेंट नही निकल सकते है.
  • इसके बाद जितने तारीख से आपको स्टेटमेंट चाहिए, उसे टाइप कर सेंड कर दे. फिर जितने तारीख तक चाहिए उस डेट को टाइप कर सेंड करे.

PNB बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड कैसे खोले

यदि आप पंजाब नेशन बैंक का स्टेटमेंट पीडीऍफ़ को ओपन करते है, तो आप से पासवर्ड मागता है. सही पासवर्ड दर्ज करने के बाद ही अपने बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड को ओपन कर सकते है.

पंजाब नेशनल बैंक के स्टेटमेंट पासवर्ड को खोलने के लिये आपके बैंक का अकाउंट नंबर ही PNB बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड होता है. पंजाब नेशन बैंक का स्टेटमेंट पीडीऍफ़ खोलने के लिए अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर खोल सकते है.

समरी: PNB बैंक स्टेटमेंट निकालना सरल है, जिसके लिए कई तरीके उपलब्ध है. मैंने कुछ आसान तरीका के बारे में बताया है. लेकिन PNB mPassbook ऐप, SMS बैंकिंग, ईमेल स्टेटमेंट, आवेदन पत्र, पासबुक अपडेट, ATM से मिनी स्टेटमेंट, आदि से भी स्टेटमेंट निकाल सकते है. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 2222 पर कॉल करे. अगर मुझसे कोई प्रश्न है, तो कमेंट करे.

FAQs

Q. पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, कस्टमर केयर नंबर, मिस्ड कॉल, एसएमएस आदि के मदद से आसानी से अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

Q. पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट मिस्ड कॉल नंबर क्या है.

पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट मिस्ड कॉल नंबर 180-2223 या 0120-2303090 है. इस नंबर पर कॉल कर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. कितने समय का स्टेटमेंट निकाला जा सकता है?

नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से 1 से 3 वर्ष तक ही स्टेटमेंट निकाला जा सकता है. इससे अधिक समय का स्टेटमेंट के लिए बैंक शाखा से संपर्क करना होगा.

Q. स्टेटमेंट डाउनलोड करने का शुल्क कितना है?

ऑनलाइन स्टेटमेंट पर कोई शुल्क नही है. वही शाखा से प्रिंटेड स्टेटमेंट निकालते है, तो शुल्क लग सकता है, जो पूरी तरह बैंक के नियम पर निर्भर करता है.

PNB संबंधित पोस्ट:

PNB खाता Freeze कैसे करे
PNB खाता में नॉमिनी अपडेट कैसे करें
PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें
PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करें
PNB जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन ऑनलाइन करे

Leave a Comment