PNB जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन ओपन कैसे करे

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक में ऑनलाइन पोर्टल और एप्लीकेशन को उपलब्ध कर दिया है. जिसके मध्यम से ऑनलाइन मोबाइल से भी पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट को ओपन कर सकते है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में PNB One एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होग. इसके पश्चात आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है.

लेकिन ऑनलाइन PNB एरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की जानकारी अधिकासं लोगो को नही है. जिसे उन लोगो को बैंक ब्रांच का चक्कर लगाना पड़ता है. इसलिए इस पोस्ट में पंजाब नेशनल जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की एक एक प्रोसेस को उपलब्ध किया है. जिसके मदद से घर बैठे अपने मोबाइल से भी पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते है.

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज

यदि पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन जीरो अकाउंट खोलना चाहते है, तो कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है. जो इस प्रकार है:

  • आईडी प्रूफ:
    • आधार कार्ड,
    • ड्राइविंग लाइसेंस,
    • वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक चाहिए)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए पात्रता

  • खाता खुलवाने वाले व्यक्ति भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • खाता खुलवाने वाले की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
  • खाता खुलवाने के लिए आपके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होने चाहिए.
  • पंजाब नेशनल बैंक मे पहले से खाता न होना चाहिए.
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.

ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते है. तो पंजाब नेशनल बैंक में कई प्रकार के अकाउंट ओपन किए जाते है. जिससे लोग कंफ्यूज हो जाते है. इसलिए पंजाब नेशनल जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. या यहाँ दिए गए https://www.pnbindia.in लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Online Services के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देगा. जिमसे saving account video kyc के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में Apply for saving account के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसक बाद अगले पेज में Account Type में PNB BASIC SAVING BANK DEPOSIT ACCOUNT को सेलेक्ट करे और select product पर क्लिक करे.
  • अब proceed बटन पर क्लिक करे. फिर consant form आजेगा जिसे i agree पर टिक कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसक एबाद अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर और एमैल्ड आईडी के और i agree पर टिक कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज कर verify & proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आईडी प्रोफ में अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करे और i agree पर टिक कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसे दर्ज कर verify & proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में basic details फिल करने का आप्शन आएगा, जिसमे कुछ डिटेल्स आपके आधार कार्ड से फैच कर लेगा,
  • लेकिन जो खाली है उसे फिल कर yes को टिक करे और proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में other personal details को फिल करे
  • अब निचे nominee के लिए yes पर टिक करे और नॉमिनी के सभी डिटेल्स को भरे और proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में अपना ब्रांच सेलेक्ट करे, और अपने खाते में जो जो सर्विसेज लेना चाहते है, उसे ON करे और proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में consant & declaration के निचे i agree पर टिक करे और video kyc के आप्शन को टिक कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में आपके द्वारा फिल किया गया सभी डिटेल्स दिखाई देगा. इसमें कोई गलती हुआ है उसे एडिट कर सकते है, यदि गलती नही है, तो submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपका application referance no और ब्रांच name और ifsc code मिल जाएगा जिसे लिख कर रख ले. या डाउनलोड कर ले.
  • इसके बाद निचे proceed तो video kyc बटन पर क्लिक करे. इकसे बाद सभी को allow करे और ok बटन पर क्लिक करे.
  • ध्यान दे: video kyc आपके बैंकिंग time पे ही होगा. यानि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
  • इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक का एक empoly कनेक्ट हो जाएगा.
  • अधिकारी आप से कुछ details और डॉक्यूमेंट मागेगा. उससे बताना होगा.
  • विडियो kyc करते समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट पास में रखे
    • PAN Card (original)
    • Aadhaar Card (original)
  • सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए. जिस पर सिग्नेचर कर सके
  • अब विडियो kyc पूरा होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो जाएगा.
  • इस प्रकार पंजाब नेशनल बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ओपन कर सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोले?

PNB बैंक के अधिकारिक पर जाए, और Click here to open the Online Savings Account without E-Sign facility (Submission of form) पर क्लिक करे. इसके पश्चात फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी को दर्ज करे. Captcha Key को इंटर कर SUBMIT बटन पर क्लिक करे.

Q. पीएनबी में केवाईसी अपडेट नहीं होने पर क्या होता है?

पीएनबी केवाईसी अपडेट नही होने पर अकाउंट फ्रिज हो सकता है. इसलिए, बैंक द्वारा निर्धारित समय पर KYC कराने की निर्देश दिए जाते है. इसलिए, आपको ब्रांच में जाना है, और बैंक पासबुक और पहचान पत्र दिखाकर KYC पूरा करा लेना है

Q.  क्या मोबाइल से जीरो बैलेंस खाता खुलता है?

हाँ, भारत में कई ऐसे बैंक है, जो मोबाइल से जीरो बैलेंस खाता खोलने की अनुमति प्रदान करती है. उस बैंक को ढूढ़े तथा उसका ऐप मोबाइल में इनस्टॉल कर सभी प्रक्रिया फॉलो कर अकाउंट ओपन करे.

संबंधित पोस्ट,

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे.
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें 
पीएनबी SMS अलर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे

Leave a Comment