पंजाब नेशनल बैंक में एफडी कैसे करें: जाने कितना मिलेगा ब्याज

अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशन बैंक में है और आप उस अकाउंट से FD करना चाहते है, तो बैंक अधिकारी से संपर्क कर, PNB One या नेट बैंकिंग में लॉग इन कर निश्चित राशी का FD कर सकते है. PNB फिक्स्ड डिपाजिट पर अच्छा रिटर्न प्रदान करता है. इसलिए, ज्यादतर लोग FD कराना चाहते है.

जानकारी के लिए बता दे कि PNB बैंक में FD करने के लिए अकाउंट ओपन करना पड़ता है, अगर आप बैंक से करना चाहते है, तो पहले आपको एप्लीकेशन देना होगा. और अगर ऑनलाइन FD करते है, तो आपका अकाउंट स्वयं ओपन हो जाएगा. अगर आपको पंजाब नेशनल बैंक में एफडी करने से सम्बंधित जानकारी नही है, तो आपके लिए हमने इस पोस्ट में इससे सम्बंधित जानकारी चरण दर चरण उपलब्ध की है, एक बार अंत तक जरुर पढ़े.

पंजाब नेशनल बैंक एफडी अकाउंट खोलने के लिए पात्रता

  • भारत के एफडी में FD करने के लिए, आपको निम्नलिखित पात्रता और मानदंडों को पूरा करना होगा. जो इस प्रकार है.
  • एक स्थायी भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए .
  • खाताधारक के पास valid identity proof होना चाहिए.
  • खाताधारक कितने का FD करना चाहता है, उतना पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए.

पंजाब नेशनल बैंक एफडी करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • नॉमिनी का विवरण

पंजाब नेशनल बैंक में FD कैसे करे

पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाए.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी से फिक्स डिपाजिट करने का फॉर्म प्राप्त करे.
  • अब फॉर्म में अपना सभी जानकारी दर्ज करे. जैसे: नाम, एड्रेस, खाते का प्रकार, मोबाइल नंबर आदि.
  • इसके बाद कितना पैसा फिक्स्ड करना है और कितने दिन के लिए करना है, उसे दर्ज करे.
  • अब नॉमिनी का नाम दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म में अपना सिग्नेचर करे. अब फॉर्म के साथ मागे गए सभी डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी लगाए.
  • फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • बैंक अधिकारी आपके फॉर्म को जाँच करेगा. इसके बाद आपके पैसा को आपके अकाउंट में फिक्स कर देगा.
  • अब आपको बैंक से एक FD सर्टिफिकेट मिलेगा. इस सर्टिफिकेट आपके द्वारा जमा की गई राशि, समय अवधि और ब्याज दर का जानकारी होगा.

ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में एफडी कैसे करे

यदि आप ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन एफडी करना चाहते है, तो नेट बैंकिंग या PNB ONE एप्प से ऑनलाइन एफडी कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में पंजाब नेशनल बैंक का PNB ONE एप्प ओपन करे.
  • इसके बाद थ्री लाइन पर क्लिक करे और Open Fix Deposit के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में अकाउंट holder का नाम और उनका अकाउंट में अवेलेबल बैलेंस दिखाई देगा.
  • उसके निचे Deposit amount में जितना पैसा फिक्स करना चाहते है उतना भरे.
  • अब निचे FD टाइप में Normal और Tax saver दो आप्शन दिखाई देगा.
  • इसमें Normal को सेलेक्ट करे क्योकि Normal में कभी भी अपना पैसा निकाल सकते है. लेकिन Tax saver में 5 साल के लिए पैसा लॉक हो जाता है. इसे 5 साल बाद ही पैओसा निकाल सकते है.
  • अब निचे दो आप्शन दिखाई देगा. Best plan और Customize plan.
  • इसमें Customize plan पर क्लिक करे अपना जितना दिन के लिए पैसा फिक्स करना चाहते है, उतना दिन, महिना और साल को दर्ज करे.
  • अब निचे Partial Withdrawal को on करे.
  • ध्यान दे: यदि Partial Withdrawal को on नही करते है. तो जब मर्जी तब पैसा नही निकाल सकते है.
  • अब इसके निचे Maturity Instruction में Auto close को सलेक्ट करे.
  • FD Interest Payment Option में Maturity को सलेक्ट करे.
  • अब निचे Nominee details को ON करे. और निचे View summary के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में कितना अमाउंट का FD किए है. कितना दिन के लिए फिक्स किए है आदि दिखाई देगा.
  • इसमें आपके द्वारा फिल किया गया डिटेल्स सही है, तो निचे Confirm पर क्लिक करे.
  • अब आपके PNB ONE एप्लीकेशन का टी पिन मागेगा. जिसे दर्ज करे.
  • अब आपके अकाउंट से पैसा काट जाएगा. और आपका फिक्स deposit हो जाएगा.

पंजाब नेशनल बैंक एफडी रेट

पंजाब नेशनल बैंक के लिए FD रेट आम लोगों के लिए यानि जिनका उम्र 18 से 40 साल के बिच है उन्हें 3.50-7.25% प्रति वर्ष और जिनक उम्र 40 साल से ऊपर है उन्हें 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 4.00-7.75% प्रति वर्ष की दर से FD ब्याज दर प्रदान करता है.

PNB टैक्स सेविंग FD पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.35%-6.50% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.85%-7.00% है. इसे निचे टेबल के माध्यम से भी दिया है. जिसे समझने में आसानी होगी.

PNB Tax Saver FD Rates:

TenureInterest Rates (% p.a.)
For General PublicFor Senior Citizens
5 years6.507.00
Above 5 years to 1894 days6.507.00
1895 days6.356.85
1896 to 10 years6.507.30

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. पंजाब नेशनल बैंक में 1 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

पंजाब नेशनल बैंक में 1 साल की एफडी पर ब्याज दर 7.25% का ब्याज मिलता है. पंजाब नेशन बैंक कई तरीको से खाता धारको को फिक्स deposit पर ब्याज प्रदान करता है.

Q. पीएनबी बैंक का एफडी रेट क्या है?

पीएनबी बैंक एफडी रेट अपने खाताधारको को के लिए 7.25% प्रति वर्ष और वरिष्ठ लोगो के लिए 7.75% प्रति वर्ष तक की FD रेट प्रदान करता है.

Q. PNB में कितने साल में पैसा डबल होता है?

पंजाब नेशन बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट से आपका पैसा 109 महीनों यानि 9 साल में दोगुना हो जाएगा और ब्याज तिमाही आधार पर मिलेगा.

संबंधित पोस्ट:

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे.
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
PNB खाता में नॉमिनी अपडेट कैसे करें

Leave a Comment