अगर आपके किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है और उसे करंट अकाउंट में बदला चाहते है, तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में नही बदल सकते है. क्योकि सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का उद्देश्य अलग अलग होता है. सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट को लेकर बहुत से खाताधारक कंफ्यूज रहते है कि क्यों सेविंग को करंट अकाउंट में नही बदल सकते है. सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में क्यों नही बदल सकते है. इसकी पूरी जानकरी को इस लेख में दिया है, साथ ही करंट अकाउंट के लिए आपको क्या करना होगा.
क्या सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट बदल सकते है.
सेविंग्स अकाउंट को करंट अकाउंट में सीधे नहीं बदला जा सकता है. क्योकि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, बचत खाता और चालू खाता अलग-अलग उद्देश्यों के लिए होते हैं. सेविंग अकाउंट व्यक्तिगत बचत के लिए होता है, और करंट अकाउंट बिजनेस या अधिक पैसो के लेनदेन के लिए होता है. इन दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण अंतर होते हैं.
सेविंग अकाउंट, पैसे बचाने के लिए होता है, जिसमे पैसे का ब्याज मिलता है और करंट अकाउंट बिजनेश के लिए होता है जिसे अधिक बार पैसे का लेनदेन कर सकते है. लेकिन करंट अकाउंट पर कोई व्याज नही मिलता है.
सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में क्यों नही बदल सकते है
- सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का के उद्देश्य अलग होते हैं.
- सेविंग खाते के तुलना में करंट अकाउंट में अलग-अलग सुविधाएं होती हैं.
- दोनों खातों की शुल्क नियम और लेनदेन अलग अलग होती है.
- सेविंग्स अकाउंट में लेनदेन की संख्या सीमित होती है.
- करंट अकाउंट में आप जितने चाहें उतने लेनदेन कर सकते हैं.
- सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज मिलता है.
- करंट अकाउंट पर ब्याज नहीं मिलता है.
करंट अकाउंट बदलने के लिए क्या करे
- करंट अकाउंट के लिए पहले बैंक शाखा में जाए और जरुरी जानकारी प्राप्त करे.
- फिर बैंक से फॉर्म प्राप्त कर पूछे गए जानकारी आधार कार्ड और बिज़नस अनुसार भरे.
- अब फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए, जैसे
- पहचान प्रमाण: जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- पता प्रमाण: जैसे आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि.
- यदि आप व्यवसाय के लिए करंट अकाउंट खोल रहे हैं, तो आपको व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज
- फोटो,
- मोबाइल नंबर
- फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद बैंक अधिकारी के पास जमा करे. डाक्यूमेंट्स एवं जानकारी की जाँच कर अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा.
निष्कर्ष
सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में नहीं बदला जा सकता है. इसके लिए आपको नया अकाउंट ओपन करना होगा. इसके लिए प्रॉपर बैंक से आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा. साथ में जरुरी जानकारी, डाक्यूमेंट्स, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि लगानी होगी, उसके बाद करंट अकाउंट ओपन होगा. अगर फॉर्म या अकाउंट सम्बंधित कोई प्रश्न हो, तो कस्टमर केयर नंबर या बैंक अधिकारी से संपर्क करे.
FAQs
सेविंग अकाउंट को करंट में नही बदल सकते है. क्योकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में नही बदल सकते है. क्योकि सेविंग्स अकाउंट में लेनदेन की संख्या सीमित होती है, जबकि करंट अकाउंट में आप जितने चाहें उतने लेनदेन कर सकते हैं.
सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में बनाने के लिए आपको अपने सेविंग अकाउंट को बंद करना होगा. इसके बाद सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दुबारा से करंट अकाउंट खोलना होगा. क्योकि डायरेक्ट सेविंग अकाउंट से करंट अकाउंट में नही बदल सकते है.
करंट अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए. जो इस प्रकार है:
>आधार कार्ड,
>पैन कार्ड,
>बिजली का बिल,
>राशन कार्ड,
>पासपोर्ट साइज़ फोटो,
>मोबाइल नंबर,
>ईमेल आईडी,
>व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण या व्यापार लाइसेंस आदि.
संबंधित पोस्ट: