एटीएम कार्ड बैंक से लेनदेन करने के लिए सबसे जरुरी है. आज के समय में UPI बहुत प्रसिद्ध है, जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए एटीएम कार्ड जरुरी है. अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी हो गया है, गुम हो गया है या उसका पिन किसी को पता चल गया है तो एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना जरुरी है. नही बैंक से पैसा निकलने की खतरा बनी रहती है. बैंक भी अपने ग्राहकों को इस सम्बन्ध में एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की निर्देश देती है.
मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड ब्लॉक करना बहुत सरल हो गया है. क्योंकि यह बैंक कार्ड ब्लॉक करने की कई सुविधाए जैसे आवेदन पत्र, आवेदन फॉर्म, कस्टमर कार्ड अधिकारी आदि देती है. अपने सुविधा अनुसार किसी भी एक प्रक्रिया को फॉलो कर कार्ड बंद करा सकते है. इस लेख में हमने सभी प्रक्रिया विस्तार से बताया है, एक बार जरुर देखे.
कस्टमर केयर नंबर से ATM कार्ड ब्लॉक करें
- सबसे पहले बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800-180-7777 या 1800-599-0055 पर कॉल करे.
- कॉल के दौरान अपनी भाषा Hindi / English चयन करे.
- फिर एटीएम कार्ड ब्लॉक करने हेतु उचित विकल्प का चुनाव करे.
- जरुरत के अनुसार अपना अकाउंट नंबर या एटीएम कार्ड नंबर डाले.
- डिटेल्स को वेरीफाई करने हेतु रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर उसे वेरीफाई करे.
- अब आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा, जिससे कोई भी लेनदेन आगे नही होगा.
बैंक शाखा से एटीएम कार्ड ब्लॉक करे
- पहले जिस बैंक शाखा में आपका अकाउंट है उसमे जाए.
- हेल्प डेस्क काउंटर पर जाकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करने हेतु फॉर्म प्राप्त करे.
- फॉर्म में पूछे गए सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरे.
- अब जो भी एटीएम कार्ड ब्लॉक करना है उसका नंबर डाले.
- फॉर्म भरने के बाद उसके साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि लगाए.
- अंत में फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर उसे बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- कुछ समय में बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा.
आवेदन पत्र से एटीएम कार्ड ब्लॉक करे
सेवा में
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं शाखा का नाम लिखे
विषय: एटीएम कार्ड ब्लॉक करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. महोदय, मैंने पिछले वर्ष ही एक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया था जो मुझे निश्चित समय में मिल गया था. लेकिन इस समय वो कार्ड कही गुम हो गया है, जिससे पैसा निकालने का मेसेज आया है. मुझे लगता है कि किसी ने कार्ड का उपयोग कर पैसा निकालने की कोशिश की है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि कार्ड ब्लॉक किया जाए ताकि बैंक का पैसा सुरक्षित रहे.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे अनुरोध पर विचार करते हुए एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक करने की कृपा की जाए. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: ………………
मोबाइल नंबर: ………………..
हस्ताक्षर: …………………..
नोट: पत्र लिखने के बाद उसके साथ अपना जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि अवश्य लगाए, ताकि बैंक उसपर जल्द से जल्द कार्यवाही करे.
एटीएम कार्ड ब्लॉक करना क्यों ज़रूरी है
रिसर्च और RBI रिपोर्ट्स के अनुसार, ATM card गुम होने के बाद पहले 30 मिनट अन्दर कार्ड ब्लॉक करना जरुरी है नही हो,
- आपके खाते से पैसे निकल सकते हैं
- OTP या PIN चोरी होने का खतरा रहता है
- बैंक से पैसा वापस पाना मुश्किल हो सकता है
नोट: इस प्रकार के परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द एटीएम कार्ड ब्लॉक करना जरुरी है.
ATM कार्ड ब्लॉक करने के बाद क्या करें
- नया ATM कार्ड के लिए आवेदन करें
- पुराने कार्ड का PIN कभी इस्तेमाल न करें
- एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का कन्फर्मेशन चेक करे.
- SMS Alerts ON रखें ताकि सभी जानकारी पता चले
FAQs
नही, एटीएम कार्ड ब्लॉक करने से खाता बंद नही होता है.
नही, ब्लॉक किया हुआ एटीएम कार्ड खुद से चालू नही हो सकता है. उसे चालू करने के लिए फिर से आवेदन करना होगा, साथ ही यह भी बताना होगा कि आपके पास कार्ड उपलब्ध है.
नही, कार्ड ब्लॉक करने पर कोई चार्ज नही लगता है. लेकिन नया कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन करने पर चार्ज लगता है.
अगर एटीएम गुम होने के बाद पैसा कट गया है तो बैंक शाखा में जाए और शिकायत करे. साथ ही पुलिस में भी FIR भी दायर करे.
