IPPB Customer ID Number Kaise Nikale: अब निकाले मिनटों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी

अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंट होल्डर है और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए मोबाइल बैकिंग सर्विस को एक्टिवेट करना होगा. लेकिन इस सुविधा के लिए आपको Customer ID की आवश्यकता होगी. लेकिन कुछ लोगो को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी पता नही होता है, जिससे ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करने में परेशानी होती है.

इसलिए, इस पोस्ट में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले की पूरी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है. इस प्रक्रिया के मदद से IPPB कस्टमर आईडी निकाल कर बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर पाएँगे. आइए, इसे विस्तार से समझते है.

IPPB कस्टमर आईडी नंबर निकालने का तरीका

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के ग्राहक अपने कस्टमर आईडी नंबर को कई तरीकों से निकाल सकते हैं:

  • क्यूआर कार्ड से
  • एसएमएस से
  • ग्राहक सेवा पर कॉल करके
  • आईपीपीबी शाखा में जाकर
  • ईमेल स्टेटमेंट से
  • आईपीपीबी मोबाइल ऐप से
  • पासबुक के पहले पेज से

इनमे से कुछ ऐसे तरीका है, जिसके लिए आपको किसी प्रोसेस को फॉलो नही करना पड़ेगा, लेकिन कुछ के लिए करना पड़ेगा, आइए उस प्रोसेस को जानते है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले

  • सबसे पहले अपने मोबाइल का डायलर पैड एप्प को ओपन करे,
  • डायलर पैड एप्प को ओपन करने के बाद डायलर पैड में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 155299 को इंटर करे.
  • यह नंबर इंटर करने के बाद कॉल लगाए.
  • ध्यान दे: इस नंबर पर कॉल अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से लगाए.
  • कॉल लगाने के बाद कॉल को कस्टमर केयर अधिकारी से कनेक्ट करने के लिए कुछ key प्रेस करना होगा.
  • पहले आप से भाषा को सलेक्ट करने का आप्शन आएगा. जिसमे अपने अनुसार कोई भी भाषा को सलेक्ट कर सकते है. जैसे हिंदी के लिए 1 दबाए.
  • अब आपको सेलेक्ट करने के लिए सीरियल नंबर से कुछ जानकारी को बताएगा. जिसमे कस्टमर आईडी जानने के लिए जो नंबर बताएगा उस नंबर को दबाए.
  • अब आपका कॉल कस्टमर के अधिकारी से कनेक्ट हो जाएगा.
  • इसके बाद कस्टमर के अधिकारी आप से पूछेगा की आपकी क्या सहायता कर सकती हूँ, तो आपको अपना कस्टमर आईडी जानने की जानकारी बताए.
  • अब कस्टमर के अधिकारी आप से आपका नाम, आपके माता नाम और आपके एड्रेस डिटेल्स की जनकारी पूछेगा. जो आपके बताना होगा.
  • इसके बाद कस्टमर के अधिकारी आपको आपका कस्टमर आईडी की जानकारी प्रदान कर देगा.

बैंक द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी पता करे

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी पता करने के लिए अपने पोस्ट ऑफिस जाए. यानि बैंक ब्रांच जाए.
  • साथ में अपने बैंक पासबुक लेकर जाए.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी से कस्टमर आईडी की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचित करे.
  • अब बैंक अधिकारी आगे की प्रकिया पूरी करेगा. और आपके कस्टमर आईडी प्रदान करेगा.

बैंक पासबुक से कस्टमर आईडी कैसे निकाले

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाते समय आपको एक पासबुक मिलेगी होगी. जिस पर खाताधारक का नाम, खाता खोलने की तारीख, शाखा का नाम से लेकर खाता संख्या कस्टमर आईडी और पते का प्रमाण आदि सभी विवरण होगा. जहा आपको ध्यान से पढना होगा.

इसके बाद आपको कस्टमर आईडी मिल जाएगा. पासबुक रिकॉर्ड और डेटा मेंटेनेंस भी रहता है. इसमें आप अपने लेन-देन का विवरण भी देख सकते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक टोल फ्री नंबर

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी निचे दिया गया है. जिस पर संपर्क करके अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते है.

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर [ IPPB Customer Care Number ] :- 155299
  • डेबिट कार्ड टोल फ्री नंबर :- 18008899860

इस प्रकार बहुत ही आसानी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते है.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. मैं अपना आईपीपीबी ग्राहक आईडी कैसे ढूंढूं?

आईपीपीबी ग्राहक आईडी को कई तरीको से ढूढ़ सकते है. अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कार्ड पर क्यूआर कोड स्कान्न कर, एसएमएस अधिसूचना, ग्राहक सेवा पर कॉल करके, आईपीपीबी शाखा में जाकर, ईमेल स्टेटमेंट, आईपीपीबी मोबाइल ऐप या अपनी पासबुक के पहले पेज पर चेक कर सकते है.

Q. मैं अपने पोस्ट ऑफिस अकाउंट डिटेल्स कैसे चेक कर सकता हूं?

बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 155299 डायल करे. फिर आप अपनी पसंदीदा भाषा चुने और आईवीआरएस निर्देशों का पालन कर कस्तोमे केयर अधिकारी से सम्पर्क कर अकाउंट डिटेल्स चेक कर सकते है.

Q. कस्टमर आईडी कितने अंक का होता है?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी 9 अंक के होता है. जबकि अकाउंट नंबर 14 का होता है. यह आपको बैंक पासबुक के पहला पेज पर मिल जाएगा.

संबंधित पोस्ट,

IPPB अकाउंट नंबर कैसे पता करे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसे कैसे निकाले
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से आधार अपडेट कैसे करे
केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म कैसे भरे
बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का एप्लीकेशन
एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं

Leave a Comment