बैंक अकाउंट नंबर पैसा ट्रान्सफर करने का सुविधा प्रदान करता है, जिसके लिए IFSC कोड एवं अन्य डिटेल्स की आवश्यकता होती है. यदि आपके पास केवल अकाउंट नंबर है, तो उससे पैसा ट्रान्सफर नही कर सकते है. क्योंकि बैंक अकाउंट से किसी भी प्रकार का लेनदेन करने के लिए अकाउंट होल्डर का नाम आवश्यक होता है. यदि आपके अकाउंट नंबर है, और बैंक का नाम पता है, तो इसके मदद से नाम पता कर सकते है.
अगर आप बैंक अकाउंट होल्डर का नाम पता करना चाहते है, तो इसके लिए कई विकल्प उपलब्ध है, जिसमे से किसी को भी फॉलो कर पता कर सकते है. ध्यान दे, इसके लिए आपके पास व्यक्तिगत पहचान के लिए कोई न कोई पहचान पत्र होने चाहिए. आइए विस्तार से बैंक अकाउंट होल्डर का नाम पता करने का तरीका जानते है.
अकाउंट होल्डर का नाम पता करने का तरीका
ध्यान दे बैंक खाताधारक का नाम पता करने के कई तरीके हैं, आइए उनमे से कुछ आसान तरीका के बारे में जानते है:
1. बैंक शाखा में जाएं:
यदि आपके पास बैंक अकाउंट है, और आपको पता है कि अकाउंट कौन से बैंक का है, तो सबसे पहले उस बैंक के नजदीकी शाखा में जाए. बैंक अधिकारी को अकाउंट नंबर दिखा कर अकाउंट होल्डर का नाम बताने के लिए बोले.
अधिकारी द्वारा आपसे व्यक्तिगत जानकरी के लिए पहचान पत्र माँगा जाएगा, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि, में से कोई एक दे. इसके बाद आपको खाताधारक का नाम पता चल जाएगा.
Note: बैंक के शाखा से नाम पता करना चाहते है, तो अपने साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि साथ अवश्य ले जाए.
2: इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करें:
यदि आप इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे. इसके बाद मेनू पर क्लिक करे, अब आपके सामने अकाउंट होल्डर का नाम दिख जाएगा.
3. मोबाइल बैंकिंग ऐप:
यदि आपके पास अकाउंट नंबर के साथ एटीएम कार्ड है, तो केवल उस बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर उसे ओपन करे. इसके बाद लॉग इन पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, एवं अन्य जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे. अब M Pin के माध्यम से लॉग इन कर अकाउंट होल्डर का नाम पता कर सकते है.
4 CSC केंद्र से अकाउंट नंबर का नाम पता करे:
सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाए और साथ में व्यक्तिगत पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि भी ले जाए. CSC केंद्र अधिकारी को अकाउंट नंबर दिखा कर खाताधारक का नाम पता करने के लिए बोले. फिर अपना आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी दे, कुछ समय बाद आपको खाताधारक का नाम पता लग जाएगा.
Note: केवल बैंक अकाउंट से खाताधारक का नाम पता नही किया जा सकता है. क्योंकि, बैंक ग्राहकों के सुरक्षा के लिए बिना पहचान के बैंक डिटेल्स प्रदान नही करती है. इसलिए, कोई भी जानकारी प्राप्त करने हेतु अपना व्यक्तिगत आईडी प्रूव साथ अवश्य ले जाए.
डिस्क्लेमर: इन्टरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट और ऐप उपलब्ध है, तो बैंक सम्बंधित जानकारी बताने का दावा करते है. लेकिन उनपर भरोशा नही किया जा सकता है. इसलिए, यदि आप भी ऐसी किसी सुविधा का लाभ लेने जा रहे है, तो ध्यान रखे और OTP आदि शेयर न करे.
FAQs: बैंक अकाउंट होल्डर नाम पता करे
केवल अकाउंट नंबर से खाताधारक का नाम ढूढ़ नही सकते है. इसके लिए आपको व्यक्तिगत आईडी प्रूव के साथ बैंक शाखा में जाना होगा. सभी डिटेल्स देखा कर खाताधारक का नाम पता कर सकते है.
सबसे पहले बैंक के नजदीकी शाखा में जाए और साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि जैसे डाक्यूमेंट्स भी ले जाए. इसके बाद बैंक अधिकारी से डाक्यूमेंट्स एवं अकाउंट नंबर दिखा कर व्यक्ति का नाम पता करने के लिए बोले. डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर आपको नाम बता दिया जाएगा.
अकाउंट नंबर किसका है पता करने के लिए किसी भी पेमेंट ऐप पर जाए, जैसे फोनेपे, गूगलपे, आदि. ट्रान्सफर बैंक अकाउंट पर क्लिक कर अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करे. इसके बाद उस अकाउंट से सम्बंधित जानकारी जैसे नाम, आदि दिखाई देगा.
सम्बंधित पोस्ट: