बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम यूज़ कैसे करे

यदि आप पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिना बैंक अकाउंट का करना चाहते है, अब यह संभव नही है. क्योंकि, सरकार ने बिना बैंक अकाउंट के पेतीएम का उपयोग बैन कर दिया है. इसके लिए आपको ऐप में आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा.

इसलिए इस पोस्ट में पेटीएम से संबंधित जानकारी को उपलब्ध किया गया है की क्या बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम यूज़ कर सकते है. अगर नही तो क्यों, इन सब का विवरण निचे विस्तार से किया गया है.

पेटीएम क्या है

पेटीएम के मोबाइल बैंकिग और UPI के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने वाला एप्लीकेशन है. जिसके माध्यम से लोग अपने पैसे का ऑनलाइन लेन दें करते है. जैसे; एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना, ऑनलाइन पैसे का भुगतान करना, मोबाइल रिचार्ज करना, बिलों का भुगतान करना आदि. अन्य प्रकार का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है.

पेटीएम से देश भर किसी भी QR कोड स्कैन करके या UPI का उपयोग करके पेटीएम के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. और ऑनलाइन Flipkart, Amazon, Myntra, पर शॉपिंग भी कर सकते है, इसके अलावे सोना भी खरीद सकते है.

क्या बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम यूज़ कर सकते है

यदि आप सोच रहे है कि बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम यूज़ कर सकते है, तो या बिलकुल संभव नही है, क्योकि भारत सरकार ने पेटीएम वायलेट को बैन कर दिया है. इसलिए बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम का उपयोग नही कर सकते है. इससे पहले पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़कर विभिन्न प्रकार के भुगतान कर सकते हैं.

लेकिन हाल ही में सरकार ने बैन कर दिया है. जिसके कारण बिना बैंक अकाउंट का पेटीएम यूज़ नही कर सकते है. पेटीएम यूज़ करने के लिए बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा. जिसके भी प्रकिया निचे दिया गया है.

पेटीएम में बैंक अकाउंट लिंक कैसे करे

सबसे पहले अपने मोबाइल में Google प्ले स्टोर ओपन करे. और सर्च बार में पेटीएम सर्च कर Install बटन पर क्लिक कर इनस्टॉल करे.

  • पेटीएम डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करे.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद proceed securely बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद सभी परमिशन को allow कर दे.
  • अब मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • इसके बाद Paytm का डैशबोर्ड ओपन होगा जाएगा. डैशबोर्ड पर प्रोफाइल के आप्शन पर क्लीक करे.
  • अब अगले पेज में UPI pyment setting के आप्शन पे क्लीक करे.
  • UPI pyment setting के आप्शन क्लिक करने के बाद add बैंक account के आप्शन पर क्लीक करे.
  • अब सभी बैंको में नाम दिख जाएगा. इसमें जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक name को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद पेज में set pin के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में दो आप्शन दिखाई देगा. Use Debit/ATM card और दूसरा Use Aadhaar number दिखाई देगा.
  • जिसमे Use Debit/ATM card को सेलेक्ट करे और चेक बॉक्स को टिक कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपने एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 अंक इंटर कर और expiry date दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. उसे भी दर्ज करे.
  • इसके बाद अगले पेज में 6 डिजिट का कोई भी पिन सेट कर लेना है. क्योकि इस पिन के मदद से paytm का इस्तेमल लेन देन करने के लिए कर सकते है.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. क्या पेटीएम बिना बैंक अकाउंट के काम कर सकता है?

Paytm का उपयोग बिना बैंक खाता जोड़े किया जा सकता था, जिसमे पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ने और अपना लेनदेन किया जा सकता था. लेकिन अब सरकार ने इससे बैन कर दिया है. जिसेक कारण अब बिना बैंक अकाउंट का पेटीएम उपयोग नही कर सकते है.

Q. पेटीएम चलाने के लिए क्या क्या जरूरत है?

पेटीएम चलाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट, बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एटीएम कार्ड होना चाहिए. इसके बाद पेटीएम चला सकते है, और ऑनलाइन UPI के माध्यम से एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना, ऑनलाइन पैसे का भुगतान करना, मोबाइल रिचार्ज करना, बिलों का भुगतान करना आदि. कर सकते है.

Q. क्या मैं यूपीआई के बिना पेटीएम का उपयोग कर सकता हूं?

बिना यूपीआई के पेटीएम का उपयोग करने के लिए, आप अपने लिंक किए गए बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते है.

संबंधित पोस्ट

क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें
बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाएं
बिना एटीएम के पैसा कैसे ट्रांसफर करें
क्रेडिट कार्ड से पैसा कैसे निकाले
पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होने पर क्या करे
ATM कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे

Leave a Comment