SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले: जाने SBI स्टेटमेंट निकालने का 5 आसन तरीका

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है और अपने अकाउंट से हो रही लेन-देन की जानकरी या अकाउंट स्टेटमेंट निकलना चाहते है, तो इसके लिए अब आपको बैंक शाखा या ATM जाने की आवश्यकता नहीं है. क्योकि, SBI ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा प्रदान करती है.

लेकिन ज्यादातर लोगो को एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा के बारे में जानकारी नही है. इसलिए, SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले के सन्दर्भ में स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस आर्टिकल में उपलब्ध की है. आप इस प्रक्रिया के मदद से बेहद कम समय में स्टेटमेंट निकाल पाएँगे.

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने का तरीका

  • Statement by Net Banking
  • SBI Bank Online Statement
  • Statement by Yono App
  • Statement By Toll Free Number
  • Statement by SMS
  • Statement through Bank (Offline)

1. नेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

  • नेट बैंकिंग द्वारा एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi पर जाए
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Personal Banking में Login बटन क्लिक करे.
  • सुरक्षा जानकारी को पढ़कर Continue to Login विकल्प पे क्लिक करे.
  • इसके बाद अपने नेट बैंकिंग की Username और Password एंटर करें.
  • अब दिए गए इमेज कॅप्टचा कोड को दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करके login करे.
  • अब SBI अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा.
  • ओटीपी कोड को बॉक्स में भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.
  • यहाँ लेफ्ट साइड में Statement विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे. जिसका स्टेटमेंट निकालना चाहते है.
  • इसके बाद डेट या महीना सेलेक्ट करें, जिस महिना से जिस महिना तक स्टेटमेंट चाहिए.
  • अब View या Download in PDF सेलेक्ट करके GO विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब आपके स्टेट बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा.
  • इस तरह बहुत आसानी से अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक अथवा डाउनलोड कर सकते है.

2. Yono App से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल मे Yono App को ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद User ID और Password दर्ज कर अकाउंट को लॉगैन करे.
  • अब MY ACCOUNT का विक्ल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Download Statement का विक्लप पर क्लिक करे.
  • अब अपना Account number और Statement Duration को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.
  • इसके पश्चात अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते है.

ध्यान दे: अपने SBI बैंक अकाउंट का सिर्फ एक साल का ही स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

3. टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

टोल फ्री नम्बर के द्वारा एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर अपना अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकता है. इसके लिए बैंक द्वारा मिस्डकॉल सर्विस को एक्टिवेट कराना पड़ता है. इसके पश्चात बैंक के द्वारा आपको टोल फ्री नम्बर प्रदान किया जाता है. इसके बाद उस टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर अपना बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

NOTE: बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकल सकते है. अन्यथा किसी और नंबर से कॉल करने पर आपके अकाउंट का स्टेटमेंट नही प्राप्त होगा. एसबीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए टोल फ्री नंबर इस प्रकार है-1800-27009223866666

4. SMS से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यदि SMS के द्वारा अपने SBI बैंक का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो ये भी प्रकिया आसन है. लेकिन SMS के द्वारा अपने अकाउंट के अंतिम तीन ट्रांजेक्शन की जानकारी ले सकते है. इसके लिए अपने अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से बैंक अधिकारी के पास SMS टाइप कर इस नंबर 09223866666 पर सेंड करे.

इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आ जायेगा. जिससे अपने अकाउंट का जानकरी प्रप्त कर सकते है. इन सभी प्रकिया के के माध्यम से अपने SBI बैंक का स्टेटमेंट बहुत ही आसानी से घर बैठे निकाल सकते है.

5. SBI बैंक स्टेटमेंट निकालने के लाभ

  • बैंक स्टेटमेंट से खाते के लेनदेन का ट्रैक कर सकते हैं.
  • आपने बैंक खाते के राशी की भुगतान की विवरण चेक कर सकते है.
  • अकाउंट से हुए सभी प्रकार के भुगतान की स्थिति पता कर सकते है.
  • एसबीआई स्टेटमेंट का उपयोग सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते है.
  • स्कॉलरशिप, लोन आदि के लिए बैंक स्टेटमेंट का उपयोग कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

FAQs: पूछे जाने वाला सामान्य प्रश्न

Q. SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

SBI बैंक का स्टेटमेंट निकलने के लिए SBI बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाए. और लॉग इन कर के उसके द्वारा मागे गए डिटेल्स को दर्ज कर के अपना SBI बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. ऑनलाइन मोबाइल से SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले?

ऑनलाइन मोबाइल से बैंक का स्टेटमेंट निकलने के लिए Yono App के द्वारा निकल सकते है. इसके अलावा मोबाइल से बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक अधिकारी के पास इस 09223866666 नंबर पर SMS कर के मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकल सकते है.

Q. ऑनलाइन SBI स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है?

सबसे पहले ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड कर, मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें. इसके बाद अकाउंट के आप्शन पर क्लिक कर स्टेटमेंट डाउनलोड पर क्लिक करे. क्लिक करते ही SBI बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.

Q. एसबीआई बैंक का 1 साल का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग या अधिकारिक वेबसाइट और लॉग इन करे. इसके बाद स्टेटमेंट पर क्लिक कर 1 वर्ष सेलेक्ट कर प्रोसीड पर क्लिक करे. इस प्रकार एसबी आयद बैंक का 1 साल का स्टेटमेंट निकाल जाएगा.

Q. क्या मुझे मोबाइल पर एसबीआई बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?

हाँ, आपके मोबाइल पर मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से एसबीआई स्टेटमेंट मिल सकता है. इसके लिए ऐप में लॉग इन कर स्टेटमेंट डाउनलोड करना होगा.

Leave a Comment